Advertisement

KVS PRT Exam Pattern: केवी में प्राइमरी टीचर बनने के लिए क्या करना होगा? समझें पूरा एग्जाम पैटर्न

Last Updated:

KVS PRT Exam Pattern, kvsangathan.nic.in, PRT Teacher Vacancy: केंद्रीय विद्यालय संगठन ने प्राइमरी टीचर के लिए 6414 रिक्त पदों की घोषणा जारी की है. इसकी डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर उपलब्ध हैं. जानिए केवीएस पीआरटी एग्जाम पैटर्न.

180 अंकों की परीक्षा, डेमो क्लास, जानें केवी में कैसे बनेंगे प्राइमरी टीचरKVS PRT Exam Pattern: केंद्रीय विद्यालय संगठन में प्राइमरी टीचर्स की भर्ती के लिए 180 अंकों की परीक्षा होगी
नई दिल्ली (KVS PRT Exam Pattern, kvsangathan.nic.in). सरकारी स्कूलों में टीचर भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. केंद्रीय विद्यालय संगठन ने प्राइमरी टीचर, टीजीटी टीचर और पीजीटी टीचर के 13,404 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है (Sarkari Naukri). इनमें से 6414 पद प्राइमरी टीचर के लिए खाली हैं.

केवीएस पीआरटी एग्जाम पैटर्न और सिलेबस kvsangathan.nic.in पर चेक किया जा सकता है (KVS PRT Syllabus). केंद्रीय विद्यालय पीआरटी टीचर के लिए भर्ती परीक्षा 21 फरवरी 2023 से 28 फरवरी 2023 के बीच होगी (PRT Teacher Vacancy). इस वैकेंसी के लिए 02 जनवरी 2023 तक आवेदन प्रक्रिया चली थी.
केवीएस पीआरटी एग्जाम पैटर्न (KVS PRT Exam Pattern)
1- केवीएस के नोटिफिकेशन के अनुसार, Primary Teacher के पद पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन लिखित परीक्षा (KVS PRT Exam), डेमो क्लास (Demo Class), इंटरव्यू (KVS PRT Interview) और स्किल टेस्ट के जरिए होगा.
2- केवीएस पीआरटी परीक्षा की शुरुआत कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन परीक्षा के साथ होगी. यह परीक्षा कुल 180 अंकों के लिए होगी.
3- सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) के लिए होने वाली इस परीक्षा में सभी सवाल ऑब्जेक्टिव टाइप (MCQs) होंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें, सभी सवाल हिंदी और इंग्लिश भाषा में होंगे.
4- इस परीक्षा में हर सवाल के लिए 1 अंक निर्धारित किया गया है. 180 सवालों की इस परीक्षा के लिए कुल 180 मिनट यानी 3 घंटे का समय मिलेगा.

केवीएस पीआरटी मार्किंग स्कीम (KVS PRT Marking Scheme)
पेपरविषयप्रश्नों की संख्यामार्क्स
पार्ट 1 English सामान्य हिंदी 10 10 10 10
पार्ट 2 जनरल अवेयरनेस एंड करेंट अफेयर्स रीजनिंग एबिलिटी कंप्यूटर 10 05 05 10 05 05
पार्ट 3परसेप्शन ऑन एजुकेशन एंड लीडरशिप6060
पार्ट 4वैकल्पिक विषय8080
कुल180180

About the Author

Deepali Porwal
Having an experience of 7+years, I love writing on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, I am covering wide topics related to Education & Career but I have a strong ...और पढ़ें
Having an experience of 7+years, I love writing on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, I am covering wide topics related to Education & Career but I have a strong ... और पढ़ें
homecareer
180 अंकों की परीक्षा, डेमो क्लास, जानें केवी में कैसे बनेंगे प्राइमरी टीचर
और पढ़ें