Advertisement

UPTET Answer Key 2018: ये रहा यूपी टीईटी आंसर-की डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक

Last Updated:

UPTET Answer Key 2018: यूपीटेट परीक्षा का आंसर-की जारी हो चुका है. upbasiceduboard.gov.in पर आंसर की डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक यहां पाइए

UPTET Answer Key 2018: ये रहा यूपी टीईटी आंसर-की डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंकसांकेतिक तस्वीर
UPTET Answer Key 2018: उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड यूपीटेट परीक्षा का आंसर-की जारी कर दिया है. इससे पहले मंगलवार 20 नवंबर को आंसर-की जारी की जानी थी लेकिन तैयारी पूरी न होने की वजह से जारी न की जा सकी. जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. upbasiceduboard.gov.in पर जारी कैलेंडर के मुताबिक कैंडिडेट्स सवालों पर ऑनलाइन ऑब्जेक्शन 23 नवंबर को शाम 6 बजे तक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- CTET Admit Card 2018: जानें किस दिन जारी होगा सीटेट का एडमिट कार्ड

ऐसे डाउनलोड करें UPTET Answer Key 2018
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जाएं.
- Download Answer Keys के लिंक पर क्लिक करें.
- आपके स्क्रीन पर आंसर-की एक पीडीएफ फाइल के रूप में दिखाई देगा.
- इसे डाउनलोड करें और आप चाहें तो इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.

प्राइमरी टीचर आंसर-की डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक-
 http://upbasiceduboard.gov.in/TETMANUAl/UPTET_PRI_2018AnswerKey.pdf
हायर सेकेंडरी टीचर आंसर-की डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक- http://upbasiceduboard.gov.in/TETMANUAl/UPTET_UPRI_2018AnswerKey.pdf

ये भी पढ़ें- इलाहाबाद हाईकोर्ट में खुला नौकरी का पिटारा, छठीं पास से ग्रेजुएट तक करें आवेदन

बता दें उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की भर्तियों के लिए यूपीटेट की परीक्षा 18 नवंबर, रविवार को आयोजित की गई थी. यूपीटेट की परीक्षा के लिए 17,83,716 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. पहली पाली में आयोजित प्राइमरी स्तर की परीक्षा में पंजीकृत कुल 11,70,786 अभ्यर्थियों में से 94.1 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए जबकि दूसरी पाली में पंजीकृत कुल 6,12,930 अभ्यर्थियों में भी उपस्थिति का औसत लगभग पहली पाली के बराबर रहा. यूपीटेट 2018 का रिजल्ट 8 दिसंबर को जारी किया जा सकता है.

करियर से जुड़ी दूसरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
homecareer
UPTET Answer Key 2018: ये रहा यूपी टीईटी आंसर-की डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक
और पढ़ें