Advertisement

Top 10 GK Questions : कौन हैं प्रसिद्ध नाटक 'शकुंतला' के लेखक ? कहां है एशिया की सबसे बड़ी गोखुर झील ?

Last Updated:

General Knowledge : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए जनरल नॉलेज काफी महत्वपूर्ण होता है. सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के कुछ प्रश्न पूछे जाते हैं. ये प्रश्न अक्सर ही अभ्यर्थियों को कन्फ्यूज कर देते हैं. परीक्षा में ऐसे प्रश्न अभ्यर्थियों के प्रजेंस ऑफ माइंड और उनका अवेयरनेस चेक करने के लिए पूछे जाते हैं. आइए जानते हैं सामान्य ज्ञान के कुछ सवालों के जवाब.

Top 10 GK Questions की मदद से करें सरकारी भर्ती परीक्षाओं की तैयारी Top 10 GK Questions : गौतम बुद्ध की मृत्यु 483 ईसा पूर्व हुई थी.
Top 10 GK Questions : जनरल नॉलेज सरकारी नौकरी की परीक्षाओं का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. अभ्यर्थियों का इन प्रश्नों से सामना लिखित परीक्षा से लेकर इंटरव्यू तक होता है. जनरल नॉलेज की अच्छी तैयारी नौकरी की राह आसान बना सकती है. जनरल नॉलेज के प्रश्न स्थायी होते हैं. इन्हें एक बार अच्छी तरह याद कर लिया जाए तो हमेशा काम आते रहते हैं. ये जनरल अवेयरनेस की तरह बदलते नहीं. इसलिए जनरल नॉलेज पर फोकस जरूरी है. हम आपके लिए टॉप 10 जनरल नॉलेज प्रश्न लेकर आए हैं.

  • प्रश्न- प्रसिद्ध नाटक ‘शकुंतला’ किसने लिखा है ?
    उत्तर-कालिदास
  • प्रश्न-एशिया की सबसे बड़ी गोखुर झील कहां है ?
    उत्तर-कांवर झील, बेगुसराय, बिहार में
  • प्रश्न-भारत में योजना आयोग का गठन कब हुआ ?
    उत्तर- मार्च 1950 में
  • प्रश्न- 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था ?
    उत्तर- लार्ड कैनिंग
  • प्रश्न- 1921 में गांधी जी ने पटना में किस कॉलेज की स्थापना की थी ?
    उत्तर- बिहार विद्यापीठ की स्थापना
  • प्रश्न- बौद्ध धर्म में दुख के कारणों को क्या कहा गया है ?
    उत्तर- प्रतीत्य समुत्पाद
  • प्रश्न- 483 ईसा पूर्व में गौतम बुद्ध की मृत्यु के बाद किस भिक्षु ने कहा था कि आज हम लोग मुक्त हो गए ?
    उत्तर- सुभद्र
  • प्रश्न- साल 2022 का साहित्य का नोबेल किसे मिला है ?
    उत्तर- फ्रांसीसी लेखिका एनी अर्नॉक्स को
  • प्रश्न- साल 2022 का अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार किसे मिला है ?
    उत्तर- भारतीय लेखिका गीतांजलि श्री को अमेरिकी अनुवादक डेजी रॉकवेल के साथ टॉम्ब ऑफ सैंड के लिए.
  • प्रश्न- 94वें एकेडमी अवार्ड में किसे बेस्ट डॉक्यूमेंट्री का अवार्ड मिला था ?
    उत्तर- रिंटू थॉमस और सुष्मित घोष द्वारा निर्देशित, ‘राइटिंग विद फायर’ को.
  • ये भी पढ़ें
    homecareer
    Top 10 GK Questions की मदद से करें सरकारी भर्ती परीक्षाओं की तैयारी
    और पढ़ें