UPSC: अगर आप बनते हैं IAS तो कब बनेंगे डीएम और कब सचिव? जानिए पूरी A, B, C, D...
Author:
Last Updated:
IAS Officer, UPSC Jobs, IAS Posts: यूपीएससी परीक्षा का स्तर काफी कठिन होता है. सिविल सर्विस परीक्षा पास करने के बाद आईएएस ऑफिसर का प्रमोशन कई लेवल पर होता है. जानिए यूपीएससी ट्रेनिंग से लेकर आईएएस के सबसे ऊंचे पद तक पहुंचने का सफर.

नई दिल्ली (IAS Officer, UPSC Jobs). संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस परीक्षा (Civil Services Exam) की गिनती सिर्फ देश की ही नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में की जाती है (UPSC Exam). इसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों को कट ऑफ लिस्ट के आधार पर आईएएस, आईपीएस, आईआरएस जैसे पदों पर नियुक्त किया जाता है.
यूपीएससी परीक्षा पास करना जितना मुश्किल होता है, उससे भी ज्यादा कठिन सफर शुरू होता है ट्रेनिंग (UPSC Training) के बाद. अपने कार्यकाल के दौरान आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) का कई बार प्रमोशन होता है. इनकी नियुक्ति राज्य और केंद्र सरकार में भी की जाती है (IAS Posts). जानिए आईएएस ऑफिसर को किन पदों पर प्रमोशन मिलता है (IAS Promotion).
IAS कैसे बनते हैं?
1- यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास करने के बाद फाइनल कट ऑफ के आधार पर आईएएस ऑफिसर का सेलेक्शन किया जाता है.
2- लाल बहादुर शास्त्री एकेडमी मसूरी में ट्रेनिंग (UPSC Training) के बाद आवंटित कैडर में जिला प्रशिक्षण से आईएएस ऑफिसर के करियर की शुरुआत होती है.
3- इसके बाद वह राज्य प्रशासन में उप जिलाधिकारी (एडीएम) के तौर पर काम शुरू करते हैं. उन्हें एक जिले या तहसील का प्रभार सौंपा जाता है (IAS Posts).
4- अगर उनकी नियुक्ति एसडीएम के तौर पर हुई है तो उन्हें तहसील की कानून व्यवस्था का काम सौंपा जाता है.
5- जिला प्रशिक्षण के बाद आईएएस ऑफिसर तीन महीने के लिए केंद्र सरकार में सहायक सचिव के रूप में काम करते हैं (IAS Promotion).
6- उसके बाद उन्हें जिलाधिकारी या अन्य पद पर नियुक्त किया जाता है.
7- आईएएस ऑफिसर सरकारी विभागों या मंत्रालयों में भी नियुक्त किए जा सकते हैं. यहां काम करने के दौरान उन्हें डेपुटेशन पर वर्ल्ड बैंक, इंटरनेशनल मोनेटरी फंड, एशियन डेवलपमेंट बैंक, द एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट बैंक और यूनाइटेड नेशंस व उसकी एजेंसियों में तैनात किया जा सकता है.
1- यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास करने के बाद फाइनल कट ऑफ के आधार पर आईएएस ऑफिसर का सेलेक्शन किया जाता है.
2- लाल बहादुर शास्त्री एकेडमी मसूरी में ट्रेनिंग (UPSC Training) के बाद आवंटित कैडर में जिला प्रशिक्षण से आईएएस ऑफिसर के करियर की शुरुआत होती है.
3- इसके बाद वह राज्य प्रशासन में उप जिलाधिकारी (एडीएम) के तौर पर काम शुरू करते हैं. उन्हें एक जिले या तहसील का प्रभार सौंपा जाता है (IAS Posts).
4- अगर उनकी नियुक्ति एसडीएम के तौर पर हुई है तो उन्हें तहसील की कानून व्यवस्था का काम सौंपा जाता है.
5- जिला प्रशिक्षण के बाद आईएएस ऑफिसर तीन महीने के लिए केंद्र सरकार में सहायक सचिव के रूप में काम करते हैं (IAS Promotion).
6- उसके बाद उन्हें जिलाधिकारी या अन्य पद पर नियुक्त किया जाता है.
7- आईएएस ऑफिसर सरकारी विभागों या मंत्रालयों में भी नियुक्त किए जा सकते हैं. यहां काम करने के दौरान उन्हें डेपुटेशन पर वर्ल्ड बैंक, इंटरनेशनल मोनेटरी फंड, एशियन डेवलपमेंट बैंक, द एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट बैंक और यूनाइटेड नेशंस व उसकी एजेंसियों में तैनात किया जा सकता है.
IAS का करियर ग्राफ
फील्ड पोस्टिंग पर
1- उप जिलाधिकारी (जूनियर टाइम स्केल)
2- अपर जिलाधिकारी (सीनियर टाइम स्केल)
3- जिलाधिकारी (जूनियर प्रशासनिक ग्रेड से चयन ग्रेड)
4- मंडलायुक्त (वरिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड से उच्च प्रशासनिक ग्रेड)
फील्ड पोस्टिंग पर
1- उप जिलाधिकारी (जूनियर टाइम स्केल)
2- अपर जिलाधिकारी (सीनियर टाइम स्केल)
3- जिलाधिकारी (जूनियर प्रशासनिक ग्रेड से चयन ग्रेड)
4- मंडलायुक्त (वरिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड से उच्च प्रशासनिक ग्रेड)
राज्य सरकार में
1- अवर सचिव (जूनियर टाइम स्केल)
2- उप सचिव (सीनियर टाइम स्केल)
3- संयुक्त सचिव (जूनियर प्रशासनिक ग्रेड)
4- विशेष सचिव (चयन ग्रेड)
5- सचिव (वरिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड)
6- प्रमुख सचिव (उच्च प्रशासनिक ग्रेड)
7- मुख्य सचिव (एपेक्स स्केल)
1- अवर सचिव (जूनियर टाइम स्केल)
2- उप सचिव (सीनियर टाइम स्केल)
3- संयुक्त सचिव (जूनियर प्रशासनिक ग्रेड)
4- विशेष सचिव (चयन ग्रेड)
5- सचिव (वरिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड)
6- प्रमुख सचिव (उच्च प्रशासनिक ग्रेड)
7- मुख्य सचिव (एपेक्स स्केल)
केंद्र सरकार में
1- सहायक सचिव (जूनियर टाइम स्केल)
2- अवर सचिव (सीनियर टाइम स्केल)
3- उप सचिव (जूनियर प्रशासनिक ग्रेड)
4- निदेशक (चयन ग्रेड)
5- संयुक्त सचिव (वरिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड)
6- अपर सचिव (उच्च प्रशासनिक ग्रेड)
7- सचिव (एपेक्स स्केल)
8- भारत के कैबिनेट सचिव (कैबिनेट सचिव ग्रेड)
1- सहायक सचिव (जूनियर टाइम स्केल)
2- अवर सचिव (सीनियर टाइम स्केल)
3- उप सचिव (जूनियर प्रशासनिक ग्रेड)
4- निदेशक (चयन ग्रेड)
5- संयुक्त सचिव (वरिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड)
6- अपर सचिव (उच्च प्रशासनिक ग्रेड)
7- सचिव (एपेक्स स्केल)
8- भारत के कैबिनेट सचिव (कैबिनेट सचिव ग्रेड)
About the Author
Deepali Porwal
Having an experience of 7+years, I love writing on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, I am covering wide topics related to Education & Career but I have a strong ...और पढ़ें
Having an experience of 7+years, I love writing on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, I am covering wide topics related to Education & Career but I have a strong ... और पढ़ें
और पढ़ें