IAS Officer: आईएएस ऑफिसर को ट्रेनिंग के पहले महीने में सैलरी नहीं दी जाती है
नई दिल्ली (IAS Officer, UPSC Jobs). संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस परीक्षा (Civil Services Exam) की गिनती सिर्फ देश की ही नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में की जाती है (UPSC Exam). इसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों को कट ऑफ लिस्ट के आधार पर आईएएस, आईपीएस, आईआरएस जैसे पदों पर नियुक्त किया जाता है.
यूपीएससी परीक्षा पास करना जितना मुश्किल होता है, उससे भी ज्यादा कठिन सफर शुरू होता है ट्रेनिंग (UPSC Training) के बाद. अपने कार्यकाल के दौरान आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) का कई बार प्रमोशन होता है. इनकी नियुक्ति राज्य और केंद्र सरकार में भी की जाती है (IAS Posts). जानिए आईएएस ऑफिसर को किन पदों पर प्रमोशन मिलता है (IAS Promotion).
IAS कैसे बनते हैं?
1- यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास करने के बाद फाइनल कट ऑफ के आधार पर आईएएस ऑफिसर का सेलेक्शन किया जाता है.
2- लाल बहादुर शास्त्री एकेडमी मसूरी में ट्रेनिंग (UPSC Training) के बाद आवंटित कैडर में जिला प्रशिक्षण से आईएएस ऑफिसर के करियर की शुरुआत होती है.
3- इसके बाद वह राज्य प्रशासन में उप जिलाधिकारी (एडीएम) के तौर पर काम शुरू करते हैं. उन्हें एक जिले या तहसील का प्रभार सौंपा जाता है (IAS Posts).
4- अगर उनकी नियुक्ति एसडीएम के तौर पर हुई है तो उन्हें तहसील की कानून व्यवस्था का काम सौंपा जाता है.
5- जिला प्रशिक्षण के बाद आईएएस ऑफिसर तीन महीने के लिए केंद्र सरकार में सहायक सचिव के रूप में काम करते हैं (IAS Promotion).
6- उसके बाद उन्हें जिलाधिकारी या अन्य पद पर नियुक्त किया जाता है.
7- आईएएस ऑफिसर सरकारी विभागों या मंत्रालयों में भी नियुक्त किए जा सकते हैं. यहां काम करने के दौरान उन्हें डेपुटेशन पर वर्ल्ड बैंक, इंटरनेशनल मोनेटरी फंड, एशियन डेवलपमेंट बैंक, द एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट बैंक और यूनाइटेड नेशंस व उसकी एजेंसियों में तैनात किया जा सकता है.
IAS का करियर ग्राफ
फील्ड पोस्टिंग पर
1- उप जिलाधिकारी (जूनियर टाइम स्केल)
2- अपर जिलाधिकारी (सीनियर टाइम स्केल)
3- जिलाधिकारी (जूनियर प्रशासनिक ग्रेड से चयन ग्रेड)
4- मंडलायुक्त (वरिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड से उच्च प्रशासनिक ग्रेड)
राज्य सरकार में
1- अवर सचिव (जूनियर टाइम स्केल)
2- उप सचिव (सीनियर टाइम स्केल)
3- संयुक्त सचिव (जूनियर प्रशासनिक ग्रेड)
4- विशेष सचिव (चयन ग्रेड)
5- सचिव (वरिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड)
6- प्रमुख सचिव (उच्च प्रशासनिक ग्रेड)
7- मुख्य सचिव (एपेक्स स्केल)
केंद्र सरकार में
1- सहायक सचिव (जूनियर टाइम स्केल)
2- अवर सचिव (सीनियर टाइम स्केल)
3- उप सचिव (जूनियर प्रशासनिक ग्रेड)
4- निदेशक (चयन ग्रेड)
5- संयुक्त सचिव (वरिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड)
6- अपर सचिव (उच्च प्रशासनिक ग्रेड)
7- सचिव (एपेक्स स्केल)
8- भारत के कैबिनेट सचिव (कैबिनेट सचिव ग्रेड)
ये भी पढ़ें:
‘कबाड़ीवाला’ बनना चाहते थे IAS दीपक रावत, YouTube पर हैं 40 लाख सब्सक्राइबर्स
लाल बत्ती वाली गाड़ी में बैठने का था सपना, जानें UPPSC 2020 टॉपर संचिता शर्मा की कहानी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IAS Officer, UPSC, Upsc exam, सरकारी नौकरी
सूर्यकुमार यादव को मिलेगी मुंबई इंडियंस की कप्तानी, रोहित शर्मा बैठ सकते हैं बाहर, टीम मैनेजमेंट की योजना: रिपोर्ट
IPL में इंडियन पेसर ने लसिथ मलिंगा पर जड़ा था दूसरा सबसे लंबा छक्का, बैटर्स भी नहीं तोड़ पा रहे रिकॉर्ड, देखें टॉप पर कौन?
डेब्यू पर जरा भी भावुक नहीं हुआ रोहित शर्मा का यार, दिल में दबाए बैठा था दर्द, शायद चयनकर्ताओं से था नाराज!