Advertisement

World Book Day 2020: HRD मंत्री ने बुक पढ़ने के लिए छात्रों से की अपील

Last Updated:

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने एक वीडियो रिलीज़ करते हुए छात्रों से कहा कि अपनी कोर्स की पुस्तक के अलावा भी कोई बुक पढ़ें.

World Book Day 2020: HRD मंत्री ने बुक पढ़ने के लिए छात्रों से की अपीलमानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने छात्रों से कोर्स के अलावा भी कोई पुस्तक पढ़ने की अपील की.
आज यानी 23 अप्रैल को विश्व पुस्तक दिवस (World Book Day) है. इस अवसर पर मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल (Ramesh Pokhriyal) ने टि्वटर के जरिए लोगों से किताब पढ़ने की अपील की. उन्होंने लिखा, "जब आप एक पुस्तक खोलते हैं तो आप एक नई दुनिया खोलते हैं.
मेरा आग्रह है कि आप सभी एक पुस्तक पढ़कर उसके बारे में #MyBookMyFriend के साथ मुझे बताएं की आप इस समय कौन सी पुस्तक पढ़ रहें हैं.

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने एक वीडियो रिलीज़ करते हुए छात्रों से कहा कि अपनी कोर्स की पुस्तक के अलावा भी कोई बुक पढ़ें. उन्होंने कहा कि वे अपने विचार और किताब का नाम #MyBookMyFriend पर सोशल मीडिया पर शेयर करें.



इस विश्व पुस्तक दिवस के मौके पर लोग तमाम लेखकों के साथ ऑनलाइन इन्टेरैक्टिव सेशन से जुड़ रहे हैं.

homecareer
World Book Day 2020: HRD मंत्री ने बुक पढ़ने के लिए छात्रों से की अपील
और पढ़ें