World Book Day 2020: HRD मंत्री ने बुक पढ़ने के लिए छात्रों से की अपील
Agency:News18Hindi
Last Updated:
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने एक वीडियो रिलीज़ करते हुए छात्रों से कहा कि अपनी कोर्स की पुस्तक के अलावा भी कोई बुक पढ़ें.

आज यानी 23 अप्रैल को विश्व पुस्तक दिवस (World Book Day) है. इस अवसर पर मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल (Ramesh Pokhriyal) ने टि्वटर के जरिए लोगों से किताब पढ़ने की अपील की. उन्होंने लिखा, "जब आप एक पुस्तक खोलते हैं तो आप एक नई दुनिया खोलते हैं.
मेरा आग्रह है कि आप सभी एक पुस्तक पढ़कर उसके बारे में #MyBookMyFriend के साथ मुझे बताएं की आप इस समय कौन सी पुस्तक पढ़ रहें हैं.
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने एक वीडियो रिलीज़ करते हुए छात्रों से कहा कि अपनी कोर्स की पुस्तक के अलावा भी कोई बुक पढ़ें. उन्होंने कहा कि वे अपने विचार और किताब का नाम #MyBookMyFriend पर सोशल मीडिया पर शेयर करें.
मेरा आग्रह है कि आप सभी एक पुस्तक पढ़कर उसके बारे में #MyBookMyFriend के साथ मुझे बताएं की आप इस समय कौन सी पुस्तक पढ़ रहें हैं.
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने एक वीडियो रिलीज़ करते हुए छात्रों से कहा कि अपनी कोर्स की पुस्तक के अलावा भी कोई बुक पढ़ें. उन्होंने कहा कि वे अपने विचार और किताब का नाम #MyBookMyFriend पर सोशल मीडिया पर शेयर करें.
साथियों, विश्व पुस्तक दिवस की आपको हार्दिक शुभकामनाएं।
कहा गया है कि "जब आप एक पुस्तक खोलते हैं तो आप एक नई दुनिया खोलते हैं।
मेरा आग्रह है कि आप सभी एक पुस्तक पढ़कर उसके बारे में #MyBookMyFriend के साथ मुझे बताएं की आप इस समय कौन सी पुस्तक पढ़ रहें हैं |#WorldBookDay pic.twitter.com/ex3uhDH9kl
— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) April 23, 2020
इस विश्व पुस्तक दिवस के मौके पर लोग तमाम लेखकों के साथ ऑनलाइन इन्टेरैक्टिव सेशन से जुड़ रहे हैं.
और पढ़ें