Advertisement

सैनी बोले नहीं बंद होगा हरियाणा तो चोपड़ा ने कहा जाटों को सीधा कर देंगे खट्टर

Last Updated:

सैनी बोले नहीं बंद होगा हरियाणा तो चोपड़ा ने कहा जाटों को सीधा कर देंगे खट्टर
जाट आरक्षण को लेकर दिन प्रतिदिन सियासत गर्मा रही है. दरअसल, जाटों ने साफ तौर पर कहा है कि पंचायत चुनाव के बाद वो रेल रोकेंगे. ऐसे में जाट को ओबीसी में शामिल करने का विरोध करने वाले बीजेपी सांसद राजकुमार सैनी एक बार फिर एक्शन मोड में आ गए हैं. इस बार उन्हें करनाल से सांसद अश्विनी चोपड़ा का भी साथ मिलता नजर आ रहा है.

दरअसल, कुरुक्षेत्र पहुंचे बीजेपी सांसद राजकुमार सैनी ने एक बार फिर जाट आरक्षण की हिमायत करने वालों पर हमला बोला है. सैनी ने दो टूक कहा कि वो 15 फरवरी को किसी भी कीमत पर हरियाणा बंद नहीं होने देंगे. सैनी के मुताबिक अगर जाटों ने बंद को कामयाब बनाने के लिए लोगों के साथ जबरदस्ती की तो ओबीसी बिग्रेड के कार्यकर्ता उन्हे इसका मुहतोड़ जवाब देंगे. सैनी ने ये भी कहा कि इस आंदोलन के पीछे कांग्रेस और इनेलो का हाथ है.

वहीं, सैनी की तरह ही हरियाणा बंद करने की बात पूछे जाने पर बीजेपी सांसद अश्विनी चोपड़ा ने कहा कि सीएम खट्टर एक बहादुर इंसान हैं. चोपड़ा ने कहा कि अगर जाटों ने प्रदेश में व्य़वस्था बिगाड़ने की कोशिश की तो खट्टर साहब उन्हें सीधा कर देंगे. चोपड़ा ने कहा कि अगर प्रदेश की कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश हुई तो प्रदेश के मुखिया के नाते सीएम खट्टर को जो करना चाहिए वो करेंगे.
homechandigarh
सैनी बोले नहीं बंद होगा हरियाणा तो चोपड़ा ने कहा जाटों को सीधा कर देंगे खट्टर
और पढ़ें