Advertisement

फटे पुराने कपड़ों से बन जाएगा गद्दा रजाई, बिहार के युवा दिखा रहे कमाल, 2 घंटे में तैयार कर रहे चीजें

Edited by:
Agency:Local18
Last Updated:

छत्तीसगढ़ के सरगुजा में बिहार से कुछ युवा आए हुए हैं और उन्होंने एक ऑटो रिक्शा में जरनेटर से चलने वाली मशीन रखी है. इसके जरिए पुराने कपड़ों से एक अच्छा बेड और ओढ़ने के लिए रजाई तैयार की जा रही है.

X
title=

बिट्टू सिहं/सरगुजाः- अगर आपके घर में पुराने कपड़े हैं और आप सोच रहे हैं कि इसकी उपयोगिता खत्म हो गई है, तो आज पुराने कपड़ों के घरेलु उपयोग के बारे में आपको बताते हैं. इससे ये फटे-पुराने कपड़े उपयोग में भी आ जाएंगे और आप अपने आस-पास में होने वाले कचरे से भी बच सकते जाएंगे. आमतौर पर घर के पुराने कपड़ों को लोग कूड़े में फेक देते हैं, जिससे कि गंदगी फैल जाती है. लेकिन पुराने कपड़ों को बिल्कुल आसान तरीके से उपयोग में लाकर आप घरेलू वस्तु में शामिल कर सकते हैं. छत्तीसगढ़ के सरगुजा में बिहार से कुछ युवा आए हुए हैं और उन्होंने एक ऑटो रिक्शा में जरनेटर से चलने वाली मशीन रखी है. इसके जरिए पुराने कपड़ों से रुई बनाकर एक अच्छा बेड और ओढ़ने के लिए रजाई तैयार की जा रही है. इन चीजों को बनाने में काफी कम बजट खर्च हो रहा है.

पुराने कपड़ों से बन रहा गद्दा
रजाई बनाने वाले कारीगर ने बताया कि हमने करीब 2 साल पहले अपने घर के पुराने कपड़ों का इस्तेमाल करके गद्दा बनाने का काम शुरू किया था. इसके बाद से हम ऑटो रिक्शा में मशीन तैयार करके गांव-गांव में घुमकर गद्दा बनाने का काम कर रहे हैं. एक गद्दा बनाने में करीब 10 किलो रुई लगता है. पुराने कपड़ों से रुई प्रति किलो 100 रुपये की दर से बनाते हैं. इन पुराने कपड़ों से बने गद्दों की मजबूती बनी रहती है. सबसे बड़ी बात यह है कि जो पुराना कपड़ा घर में किसी उपयोग में नहीं रहता है, उस कपड़े से बने गद्दे के कारण घर का कचरा भी एक तरह से साफ हो जाता है.
नोट:- छत्तीसगढ़ निवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी, फ्री में होंगे अयोध्या राम मंदिर के दर्शन, जानें नियम और शर्तें

2 घंटे में गद्दा तैयार
युवा कारीगरों ने बताया कि पुराने कपड़े से रुई बनाने और गद्दा तैयार करने में करीब 2 घंटे का समय लगता है. एक दिन में चार लोगों की टीम है, जिससे कुल चार गद्दा बनकर तैयार किया जा सकता है. इस काम में मेहनत अधिक है, लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि यह खुद का काम है. इसलिए इस काम को करने में भी बढ़िया लगता है.
homechhattisgarh
फटे पुराने कपड़ों से बनवा लो गद्दा रजाई, 2 घंटे में हो जाएगा तैयार
और पढ़ें