Advertisement

सरगुजा का अनोखा जादूगर; 20 साल की उम्र में शुरू की जादूगरी, आज भी मनोरंजन का है बेजोड़ तरीका

Reported by:
Edited by:
Last Updated:

विपिन बिहारी सिन्हा, सरगुजा के बुजुर्ग जादूगर, 20 साल की उम्र में जादू सीखा और अब गांवों में कागज़ और नींबू में आग लगाना, पैसा निकालना जैसे अद्भुत जादू दिखाते हैं.

X
title=

अम्बिकापुर:- आपने देश-प्रदेश में नामचीन जादूगरों के कालाकरी को देखा होगा. लेकिन आज हम आपको छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में रहने वाले एक बुजुर्ग जादूगर की अनोखी कहानी बताएंगे, जिन्होंने महज 20 साल की उम्र में जादू की कला सीखकर लोगों को अपने कला के जरिए मनोरंजन कराते हैं. विपिन बिहारी सिन्हा बिहार में रहते थे और कलकत्ता से अपनी जादूगरी की कला दूसरे जादूगरों को देखकर सीख लिया है. उनके पिटारे में जादू की अद्भुत कला है.

अब वे सरगुजा के अलग-अलग गांवों में जाकर मंचों के माध्यम से अपनी जादू से लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं और जादू देखकर लोग जादूगर विपिन बिहारी सिन्हा के मुरीद हो रहे हैं. उन्होंने लोकल 18 से खास बातचीत के दौरान अपने जादू की अलग-अलग कला के बारे में बताया है.
जादू देखकर सीखा जादू
विपिन बिहारी सिन्हा बताते हैं कि वे बिहार के औरंगाबाद के गांव देहात में अपनी कला लोगों को दिखाना शुरू किया और जब कलकत्ता में थे, तो उन्होंने जादू देखकर जादू सीखा. विपिन बिहारी सिन्हा अपने जवानी के उम्र से ही लगभग 20 वर्ष की उम्र में जादू दिखाना शुरू कर दिया था. 32 साल के अपने उम्र में जादू दिखाना बंद कर दिया.

उनके मुताबिक, लगभग 30 से 40 सालों से सरगुजा में निवास कर रहे और कुछ कारणवश उन्होंने जादू दिखाना बंद कर दिया था. लेकिन लोगों ने जब जाना कि विपिन बिहारी सिन्हा ने फिर एक बार अपनी कला लोगों को दिखाना शुरू कर दिया, वे अपने दौर के महान जादूगर के रूप में देखा जाता था.
दिखाते हैं ये कमाल का जादू
विपिन बिहारी सिन्हा के पिटारे में कागज़ में आग लगाना, नींबू में आग लगाना, पैसा निकालना, फूल का गुलदस्ता तैयार करना, कोकोकोला बोतल से संबंधित कई कला जानते हैं. विपिन बिहारी के मुताबिक, ये केवल लोगों को मनोरंजन करने का एक जरिया है और इस कला को विज्ञान का चमत्कार मानते हैं.

विपिन आखिर जिस तरह से Local 18 की टीम को बातचीत के दौरान दिखाया कि कैसे एक कपड़े पर बिना किसी तकनीकी मदद से आग लगाया. हालांकि जादू आज के आधुनिक युग में मनोरंजन के लिए दिखाया जाता है. इस वीडियो को देखकर आप बिल्कुल भी रिस्क न लें, अन्यथा अनहोनी हो सकती है.
homechhattisgarh
20 साल की उम्र में सीखी जादूगरी, आज भी ये जादूगर अपनी कला से सबको कर रहा हैरान
और पढ़ें