Advertisement

डेंगू का डंक: भिलाई में 18 घंटे में चार ने तोड़ा दम, अब तक 9 की मौत

Last Updated:

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई डेंगू ने हड़कंप मचा दिया है. बीते 18 घंटों में डेंगू से चार लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें तीन बच्चे शामिल हैं.

डेंगू का डंक: भिलाई में 18 घंटे में चार ने तोड़ा दम, अब तक 9 की मौतप्रतीकात्मक तस्वीर
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई डेंगू ने हड़कंप मचा दिया है. बीते 18 घंटों में डेंगू से चार लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें तीन बच्चे शामिल हैं. डेंगू से हो रही मौतों से शहर में दहशत का माहौल है. गुरुवार को 13 वर्षीय मीमांसा की सेक्टर-9 अस्पताल में मौत हो गई. इससे पहले एक बच्चे व एक युवक की मौत 18 घंटे के भीतर हो गई. इस सीजन में डेंगू से मरने वालों का आंकड़ा 9 पहुंच गया है.

डेंगू का कहर भिलाई में बढ़ते ही जा रहा है. बीते दस दिनों में जिन 9 की मौत डेंगू से मौत हुई है, उसमें रवि किशन, सांई साहू, विजय ब्रम्हे, किशन कुमार और दीपाली कौर, प्रियंका, दिनेश दलाई, मिमांशा खरे व टोमेंन्द्र शामिल हैं. भिलाई अब डेंगू का शहर बन चुका है. लगातार हो रही मौतों ने भिलाई वासियों को झकझोर कर रख दिया है. लगातार डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती देख काफी देर से प्रशासन जागा है. लिहाजा प्रशासन द्वारा जब मरीजों की संख्या अत्याधिक बढ़ गई तब राहत कार्य आरंभ किए गए.
homechhattisgarh
डेंगू का डंक: भिलाई में 18 घंटे में चार ने तोड़ा दम, अब तक 9 की मौत
और पढ़ें