Advertisement

कोरबा का अनोखा मोर! इस गांव का है लाडला, पर्यटकों के लिए है आकर्षण का केन्द्र, देखें Video

Reported by:
Edited by:
Last Updated:

Korba Unique Peacock: कोरबा जिला स्थित लेमरू गांव में एक अद्भुत नजारा देखने को मिलता है. यहां एक मोर आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है. रेंज ऑफिस को अपना घर बना लिया. दिनभर गांव की सैर करने के बाद शाम काे वापस अपने घर आ जाता है. इस मोर की खासियत है कि बाहरी लोगों को पसंद नहीं करता है और खदेड़ने लगता है. यह मोर लेमरू गांव की पहचान बन चुका है और पर्यटकों के लिए एक आकर्षण का केंद्र है.

X
title=

कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला स्थित लेमरू गांव में एक अद्भुत नजारा देखने को मिलता है. यहां एक मोर बेफिक्री से घूमता है, मानो पूरा गांव ही उसका घर हो. यह कोई आम मोर नहीं है, बल्कि गांव वालों का लाडला है और वन विभाग के रेंज कार्यालय में उसका स्थायी ठिकाना है. हर सुबह, सूरज की पहली किरण के साथ ही यह खूबसूरत मोर अपने घर, रेंज ऑफिस से निकल पड़ता है और गांव की सैर पर जाता है. उसकी चाल में एक अलग ही आत्मविश्वास और बेफिक्री होती है. गांव के चौक-चौराहों पर वह कुछ देर रूकता है, मानो सबका हाल-चाल ले रहा हो.

ग्रामीणों के बीच सुरक्षित महसूस करता है मोर
ग्रामीण इस मोर का बहुत ध्यान रखते हैं. वे उसे दाना डालते हैं और उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं. मोर भी ग्रामीणों के स्नेह को समझता है और उनके आस-पास सहज महसूस करता है. गांव के बच्चे और बड़े सभी उसे प्यार से देखते हैं और उससे बात करते हैं. दिनभर गांव में घूमने के बाद, शाम ढलते ही मोर वापस रेंज कार्यालय लौट जाता है. यह उसका घर है, जहां वह सुरक्षित महसूस करता है. रात को वह आराम करता है और अगली सुबह फिर से गांव की सैर पर निकलने के लिए तैयार हो जाता है. इस मोर की एक और खास बात यह है कि बाहरी लोगों को पसंद नहीं करता. अगर कोई अनजान व्यक्ति गांव में आता है, तो यह उसे देखते ही अपनी पंख फैलाकर खदेड़ने की कोशिश करता है. ऐसा लगता है, जैसे वह गांव की सुरक्षा कर रहा हो और अपरिचितों से अपने लोगों को बचा रहा हो.

पर्यटकों के लिए है आकर्षण का केन्द्र
इस खूबसूरत मोर और लेमरू गांव के लोगों के बीच का यह अनोखा रिश्ता देखने लायक है. यह एक जीव और मनुष्य के बीच प्रेम और सद्भाव का प्रतीक है. यह दिखाता है कि कैसे प्रकृति और मानव एक साथ शांति और प्रेम से रह सकते हैं. लेमरू गांव का यह मोर न केवल अपनी सुंदरता से लोगों को आकर्षित करता है, बल्कि एक महत्वपूर्ण संदेश भी देता है. प्रकृति का संरक्षण करना और सभी जीवों के साथ प्रेम और सम्मान से व्यवहार करना हमारी जिम्मेदारी है. यह मोर लेमरू गांव की पहचान बन चुका है और कोरबा जिले में पर्यटकों के लिए एक आकर्षण का केंद्र है. हर कोई इस खूबसूरत पक्षी को अपनी आंखों से देखना चाहता है और इस अनोखे रिश्ते को महसूस करना चाहता है.
homechhattisgarh
पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र है यह मोर, इस गांव का है लाडला
और पढ़ें