Post Office Account: पोस्ट ऑफिस का बैंक खाता होगा बंद, जानिए मोबाइल नंबर अपडेट की आखिरी डेट
Edited by:
Agency:News18 Chhattisgarh
Last Updated:
Korba News: जिले में पोस्ट ऑफिस खाता खुलवाने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. केंद्र सरकार के उपक्रम डाक विभाग में आरडी, फिक्स डिपाजिट सहित कई योजनाएं चलाई जा रही हैं.
रिपोर्ट- अनूप पासवान
कोरबा. डाक विभाग 1 अप्रैल से ऐसे खाताधारकों के खाते से लेन देन बंद करने जा रहा है. जिन्होंने अब तक मोबाइल नंबर अपने खाते से लिंक नहीं कराया है. ऐसे खाताधारकों को लगातार नोटिस दी जाने के बाद भी मोबाइल नंबर अपडेट नहीं करवाया गया है. इसके मद्देनजर डाक विभाग ने इन खातों से वित्तीय लेनदेन का कार्य बंद करने का निर्णय लिया है.
जिले में पोस्ट ऑफिस खाता खुलवाने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. केंद्र सरकार के उपक्रम डाक विभाग में आरडी, फिक्स डिपाजिट सहित कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. जिसमें आम लोग अपनी क्षमता अनुसार निवेश करते हैं. इसके साथ ही विभाग में बैंकिंग प्रणाली शुरू होने के बाद से लोगों ने खाता भी खुलवाना शुरू कर दिया. जिले के मुख्य डाकघर सहित बालको, एनटीपीसी एवं अन्य औद्योगिक उपक्रम के क्षेत्र में डाक विभाग की शाखा संचालित है. क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लोगों को द्वारा खाता खुलवाया गया है. रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार डाक विभाग ने सभी खाताधारकों को मोबाइल नंबर अपडेट कराने के निर्देश जारी किए थे. उसके बावजूद खाताधारकों ने अपना मोबाइल नंबर अपडेट नहीं कराया.
डाक विभाग ने 31 मार्च तक ऐसे खाताधारकों को समय दिया है. 1 अप्रैल से उनके खाते सीज कर दिए जाएंगे और मोबाइल नंबर अपडेट कराने के बाद ही लेनदेन का कार्य शुरू हो पाएगा. मोबाइल नंबर अपडेट के साथ-साथ आधार कार्ड नंबर को लेकर भी अपडेट कराने निर्देश जारी किए गए हैं. कई ऐसे खाता धारी भी है, जिन्होंने आधार कार्ड को अपडेट करा लिया है लेकिन उसमें पता व मोबाइल नंबर बदलने की जानकारी खाते में लिंक नहीं कराई है. ऐसे लोग भी इस दायरे में शामिल है.
About the Author
naveen lal suri
worked for BAG, Star News, IBN7 and Sahara Samay Dehi NCR.
worked for BAG, Star News, IBN7 and Sahara Samay Dehi NCR.
और पढ़ें