Advertisement

DRG यूनिट के वो जवान जिन्होंने अबुझमाड़ जंगल में खोद दी 27 नक्सलियों की कब्र, अब तक 200 से ज्यादा नक्सली ढेर

Last Updated:

Abujhmarh Naxali Encounter: छत्तीसगढ़ पुलिस की डीआरजी यूनिट ने नक्सल ऑपरेशन में बसव राजू को मार गिराया. इस ऑपरेशन में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया. अबुझमाड़ में विकास परियोजनाएं शुरू होंगी. 2026 तक नक्सली मुक्त भारत का लक्ष्य है.

DRG यूनिट के वो जवान जिन्होंने अबुझमाड़ जंगल में खोद दी 27 नक्सलियों की कब्रछत्तीसगढ़ पुलिस की डीआरडी यूनिट ने 27 नक्सलियों को मार गिराया. (फाइल फोटो)
नारायणपुर. आज हम आपको उन जवानों से मिलाने जा रहे हैं, जिन्होंने छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े नक्सल ऑपरेशन को अंजाम दिया. छत्तीसगढ़ पुलिस की डीआरजी यूनिट के यह जवान हैं. खास बात यह है कि छत्तीसगढ़ पुलिस की इस यूनिट में महिलाएं भी हैं जिन्होंने इस पूरे ऑपरेशन में हिस्सा लिया और नक्सलियों के सबसे बड़े कमांडर बसव राजू को मार गिराया.

यह छत्तीसगढ़ पुलिस के वह जवान हैं, जिन्होंने नक्सलियों का काम तमाम किया था. इस सबसे बड़े ऑपरेशन में इनमें महिलाएं भी हैं, नक्सलियों के कब्र की ताबूत में अंतिम कील ठोकने का काम इन्हीं जवानों ने किया है.
अबुझमाड़ कभी नक्सलियों का गढ़ हुआ करता था. महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की सीमा के पास पड़नेवाला यह इलाका पूरी तरीके से बसव राजू की गिरफ्त में था, लेकिन अब उसके काम तमाम होने के बाद पहली बार इस दुर्गम इलाकों में विकास की परियोजनाएं पहुंचेंगी.

न्यूज़ 18 इंडिया की टीम ने भी इन इलाकों का दौरा किया. पिछले 1 महीने में एक के बाद एक नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन छत्तीसगढ़ में हुए हैं. इससे पहले तेलंगाना और छत्तीसगढ़ की सीमा पर 21 दिन तक नक्सल विरोधी अभियान चला था जिसमें 31 नक्सली मारे गए थे और अब इस एनकाउंटर में 27 नक्सली मारे गए हैं.
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सबसे बड़े अभियान में से एक में, सुरक्षाबलों ने 21 मई को बीजापुर-नारायणपुर जिले की सीमा पर अबूझमाड़ के जंगल में मुठभेड़ के दौरान भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू समेत 27 नक्सलियों को मार गिराया. इस मुठभेड़ में 12 महिला नक्सली भी मारी गई. अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान राज्य पुलिस के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के दो जवानों की भी मौत हो गई.

बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि मारे गए नक्सलियों में से एक की पहचान बुधवार को छत्तीसगढ़ में एक करोड़ रुपए के इनामी बसवराजू (70) के रूप में हुई, जबकि अन्य की पहचान बृहस्पतिवार को हुई.
अगर इस साल की बात करें तो 200 से ज्यादा नक्सली एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं जिसमें कई इनके बड़े कमांडर भी शामिल हैं. ऐसे में राज्य के मुख्यमंत्री यह दावा कर रहे हैं मार्च 2026 तक नक्सली मुक्त भारत का लक्ष्य गृह मंत्री अमित शाह और पीएम मोदी ने जो रखा है वह जरूर पूरा होगा.

About the Author

Rakesh Ranjan Kumar
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h... और पढ़ें
homechhattisgarh
DRG यूनिट के वो जवान जिन्होंने अबुझमाड़ जंगल में खोद दी 27 नक्सलियों की कब्र
और पढ़ें