Advertisement

Chhattisgarh News: राज्य को आज मिलेंगे 2 नए जिले, सीएम भूपेश देंगे 931 करोड़ 37 लाख की सौगात

Last Updated:

Chhattisgarh News: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को छत्तीसगढ़ राज्य के दो नए जिलों का उद्घाटन करेंगे. इन जिलों का नाम सारंगढ़-बिलाईगढ़ और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई रखा गया है. सीएम इन जिलों का उद्घाटन करने के साथ-साथ इनके विकास के लिए 931 करोड़ 37 लाख रुपये की सौगात भी देंगे. उन्होंने शुक्रवार को भी नए जिले मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी का शुभारंभ किया था. इसके बाद उनका रोड शो भी हुआ. नए जिलों के साथ छत्तीसगढ़ राज्य में अब इनकी संख्या 31 हो जाएगी.

Chhattisgarh: राज्य को आज मिलेंगे 2 नए जिले, सीएम देंगे अरबों की सौगातChhattisgarh News: सीएम भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ राज्य के नए जिलों का उद्घाटन करेंगे. (File)
रायपुर. छत्तीसगढ़ राज्य शनिवार को 31 जिलों वाला प्रदेश बन जाएगा. प्रदेश के नक्शे में आज दो नए जिले सारंगढ़-बिलाईगढ़ और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जुड़ जाएंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इनका शुभारंभ करेंगे. नए जिलों के बन जाने से शासन-प्रशासन की लोगों तक पहुंच मजबूत और आसान हो जाएगी. साथ ही, विकास कार्यों को भी तेजी मिलेगी. इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नवगठित जिलों में विकास एवं निर्माण कार्यों के लिए 931 करोड़ 37 लाख रुपये की सौगात भी देंगे.

गौरतलब है कि जब छत्तीसगढ़ राज्य का गठन हुआ था उस वक्त 16 जिले बनाए गए थे. उसके बाद धीरे-धीरे करके 15 नए जिले बना दिए गए. शुक्रवार को भी राजनांदगांव जिले से अलग कर मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी नया जिला बनाया गया. इसका शुभारंभ सीएम भूपेश बघेल ने किया. स्वागत-सत्कार के बाद सीएम का एक किलोमीटर से लंबा रोड शो हुआ. इस दौरान जगह-जगह पर छत्तीसगढ़ की पारंपरिक एवं लोक संस्कृति की झलक दिखाई पड़ी. रोड शो करते हुए सीएम भूपेश बघेल कलेक्टोरेट कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया और  फीता काट कर कलेक्टोरेट एवं एसपी कार्यालय का उद्घाटन किया.

सीएम ने किया विकासकार्यों का भूमिपूजन
इस जिले के लिए सीएम ने 106 करोड़ 27 लाख 95 हजार रुपये के कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया. उन्होंने 103 हितग्राहियों को 12 लाख 10 हजार रुपये की सामग्री वितरित की. इस कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल के साथ कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर, जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत सहित जिले के तमाम कांग्रेसी विधायक भी उपस्थित रहे. प्रदेश भर में चल रही कर्मचारियों के हड़ताल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मैंने अपील की है और उन्होंने हड़ताल खत्म कर दी है.
केंद्र सरकार पर साधा निशाना
सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया था. उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार यदि आम जनता को अधिकार संपन्न बनाने, उनकी आय में वृद्धि करने को रेवड़ी बांटना कहती है तो दुर्भाग्य की बात है. केंद्र सरकार लगातार लोगों की जेब से पैसा निकालने का काम कर रही है. आज गरीब जनता को मिट्टी का तेल नहीं मिल रहा. रसोई गैस के भी दाम बढ़ गए हैं. पेट्रोल के भी दाम बढ़ गए हैं. जानकारी के मुताबिक, राज्य की पूर्व बीजेपी सरकार ने 11 मई 2007 को बीजापुर-नारायणपुर, 1 जनवरी 2012 को सुकमा, कोंडागांव, बालोद, बेमेतरा, बलौदाबाजार-भाटापारा, गरियाबंद, मुंगेली, सूरजपुर और बलरामपुर जिले बनाए थे. उसके बाद भूपेश सरकार ने 10 फरवरी 2020 को गोरेला-पिंड्रा-मरवाई नया जिला बनाया था.

About the Author

Nikhil Suryavanshi
Nikhil Suryavanshi is senior Journalist, author & Blogger. He has experienced with giant media groups like Network18, Dainik Bhaskar, Lokmat, Patrika and Free Press. He has written many articles and 3 digit...और पढ़ें
Nikhil Suryavanshi is senior Journalist, author & Blogger. He has experienced with giant media groups like Network18, Dainik Bhaskar, Lokmat, Patrika and Free Press. He has written many articles and 3 digit... और पढ़ें
homechhattisgarh
Chhattisgarh: राज्य को आज मिलेंगे 2 नए जिले, सीएम देंगे अरबों की सौगात
और पढ़ें