मॅट्रीमोनी साइट पर फिरोज शेख ने बिछाया जाल, शातिर चालों से एक या दो नहीं 25 महिलाओं को लूटा, गिरफ्तार
Written by:
Agency:Local18
Last Updated:
पुणे में फिरोज शेख नामक व्यक्ति ने शादी का झांसा देकर 25 महिलाओं को ठगा. महिलाओं से नकदी और गहने लेकर वह शादी की बात टालता रहा. एक तलाकशुदा महिला की शिकायत पर उसे गिरफ्तार किया गया. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि वह पहले से शादीशुदा है और उस पर पहले भी धोखाधड़ी का मामला दर्ज है.

पुणे: पिछले कुछ वर्षों में मॅट्रीमोनी साइट पर लड़के-लड़कियों के नाम रजिस्टर करने का चलन बढ़ा है, लेकिन इसके साथ ही धोखाधड़ी के मामले भी तेजी से बढ़े हैं. ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र के पुणे से सामने आया है. पुणे के एक शख्स ने धोखाधड़ी करते हुए 25 महिलाओं को झांसा देकर उनसे पैसे ऐंठे और शारीरिक संबंध (physical relations) भी बनाए. आरोपी का नाम फिरोज शेख है और उसकी उम्र 32 साल है, तो चलिए ये पूरा मामला जानते हैं…
एक तलाकशुदा महिला की शिकायत पर हुआ खुलासा
दरअसल, यह मामला तब सामने आया जब एक तलाकशुदा महिला ने दूसरी बार शादी करने के लिए मॅट्रीमोनी साइट पर नाम दर्ज किया. फिरोज ने उसे देखा और उसका नंबर हासिल किया. दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई, जिसमें फिरोज ने खुद को एक कठिन परिस्थिति में फंसा हुआ बताया. फिरोज ने महिला को अपने ब्रेन ट्यूमर और बिजनेस में परेशानी का बहाना बनाकर पैसे ऐंठे. महिला ने उसे 1 लाख 59 हजार रुपये नकद और 8 लाख 25 हजार रुपये के गहने दिए. जब महिला ने शादी के बारे में पूछताछ की तो फिरोज ने टालमटोल करना शुरू कर दिया.
दरअसल, यह मामला तब सामने आया जब एक तलाकशुदा महिला ने दूसरी बार शादी करने के लिए मॅट्रीमोनी साइट पर नाम दर्ज किया. फिरोज ने उसे देखा और उसका नंबर हासिल किया. दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई, जिसमें फिरोज ने खुद को एक कठिन परिस्थिति में फंसा हुआ बताया. फिरोज ने महिला को अपने ब्रेन ट्यूमर और बिजनेस में परेशानी का बहाना बनाकर पैसे ऐंठे. महिला ने उसे 1 लाख 59 हजार रुपये नकद और 8 लाख 25 हजार रुपये के गहने दिए. जब महिला ने शादी के बारे में पूछताछ की तो फिरोज ने टालमटोल करना शुरू कर दिया.
धोखाधड़ी का खुलासा और फिरोज की गिरफ्तारी
महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और फिरोज को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में सामने आया कि फिरोज ने अब तक 25 महिलाओं को धोखा दिया था. महिलाओं ने बदनामी के डर से सामने आना नहीं चाहा, लेकिन पुलिस ने उन्हें सामने आने की अपील की है.
महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और फिरोज को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में सामने आया कि फिरोज ने अब तक 25 महिलाओं को धोखा दिया था. महिलाओं ने बदनामी के डर से सामने आना नहीं चाहा, लेकिन पुलिस ने उन्हें सामने आने की अपील की है.
पुलिस को मिली और चौंकाने वाली जानकारी
जांच में यह भी सामने आया कि फिरोज एक आदतन अपराधी है. इससे पहले भी इंदापुर में धोखाधड़ी के मामले में उसका नाम सामने आ चुका है. पुलिस को शक है कि इस धोखाधड़ी के मामलों में एक महिला भी फिरोज की मदद कर रही है. यह भी पता चला कि फिरोज पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं.
जांच में यह भी सामने आया कि फिरोज एक आदतन अपराधी है. इससे पहले भी इंदापुर में धोखाधड़ी के मामले में उसका नाम सामने आ चुका है. पुलिस को शक है कि इस धोखाधड़ी के मामलों में एक महिला भी फिरोज की मदद कर रही है. यह भी पता चला कि फिरोज पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं.
About the Author
Abhay Pandey
Abhay Pandey serves as a Content Producer for the AI Team at News18, bringing over three years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, agriculture, food, and health. A nati...और पढ़ें
Abhay Pandey serves as a Content Producer for the AI Team at News18, bringing over three years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, agriculture, food, and health. A nati... और पढ़ें
और पढ़ें