Advertisement

10 साल की बच्ची से पहले रेप, फिर हत्या कर शव को बिल्डिंग में छिपाया, हैवानियत देख दहली मुंबई

Last Updated:

Mumbai Crime News: मुंबई में 10 साल की बच्ची से रेप और हत्या की घटना ने सबको हिला दिया है. मुंब्रा में बच्ची के साथ यह अमानवीय कृत्य हुआ और शव को फेंक दिया गया.

ख़बरें फटाफट
गूगल पर
News18 चुनें
10 साल की बच्ची से रेप, हत्या कर शव को बिल्डिंग में छिपाया, मुंबई में हैवानियतमुंबई में 10 साल की बच्ची से रेप और हत्या, शहर में सनसनी. (आरोपी की फोटो)
मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में इंसानियत को तार-तार करने वाली घटना सामने आई है. मुंबई में 10 साल की बच्ची से रेप और हत्या ने सबको हिलाकर रख दिया. यह घटना मुंबई से सटे मुंब्रा की है. यहां 10 साल की बच्ची के साथ पहले रेप किया गया. उसके बाद उसकी हत्या कर उसके शव को फेंक दिया गया. इसे लेकर मंगलवार रात खूब बवाल हुआ. मुंब्रा पुलिस स्टेशन के बाहर परिजन धरना-प्रदर्शन देते रहे. फिलहाल, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

दरअसल, मुंब्रा में 10 साल की बच्ची के साथ रेप और उसकी हत्या के मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी का नाम आसिफ मंसूरी है. उसकी उम्र 19 साल है. इस घटना से लोगों में गुस्सा है. उन सभी ने मंगलवार को थाने के बाहर प्रदर्शन किया और उनकी मांग थी कि आरोपी को जनता के हवाले किया जाए. हालांकि, पुलिस ने स्थिति को कंट्रोल में कर लिया.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी आसिफ मंसूरी ने 10 साल की बच्ची को कुछ खिलाने के बहाने से बिल्डिंग के सुनसान जगह पर ले गया था. बच्ची को उसने अपनी मीठी-मीठी बातें फंसाया था. सुनसान जगह पर हैवान आसिफ ने उसके साथ रेप किया. इसके बाद उसने पीड़ित बच्ची की हत्या कर दी. किसी को कुछ पता न चले, इसलिए आरोपी ने बिल्डिंग के डक में उसकी लाश को फेंक दिया. बाद में जब बच्ची की लाश मिली तो हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित की लाश का पोस्टमार्टम हुआ है. पोस्टमार्टम से साफ हो जाएगा कि रेप का केस है या नहीं. सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर अनिल शिंदे ने कहा कि हमें एक बच्ची की लाश बिल्डिंग के डक में मिली है. जांच में पता चला कि बच्ची के साथ रेप जैसा कुछ हुआ है. लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और आगे की जांच हम कर रहे है. बहरहाल, मुंब्रा पुलिस थाने में देर रात बवाल चला. पुलिस का कड़ा बंदोबस्त भी देखने को मिला.

About the Author

Shankar Pandit
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho... और पढ़ें
homecrime
10 साल की बच्ची से रेप, हत्या कर शव को बिल्डिंग में छिपाया, मुंबई में हैवानियत
और पढ़ें