Advertisement

पुलिस के हत्‍थे चढ़ा पॉटी बदमाश, जेल से बचने के लिए पैंट में देता था हग, लेकिन इस बार नहीं कर पाया

Written by:
Agency:एजेंसियां
Last Updated:

पॉटी बदमाश: दिल्ली पुलिस ने दीपक नामक बदमाश को पकड़ा, जो हर बार पकड़े जाने पर अपनी पैंट में पॉटी कर देता था ताकि पुलिस उसे छोड़ दे. इस बार पुलिस ने मास्क और ग्लव्स पहनकर उसे धर दबोचा.

ख़बरें फटाफट
गूगल पर
News18 चुनें
पुलिस के हत्‍थे चढ़ा पॉटी बदमाश, जेल से बचने के लिए पैंट में देता था हग, फिरचोर हर बार अपने 'गंदगी प्लान' से भाग जाता था. (फोटो X)
नई दिल्ली: बदमाशों के पास पुलिस से बचने के अजब-गजब तरीके होते हैं, लेकिन इस बंदे ने तो हद ही कर दी! दिल्ली के सदर बाजार थाना पुलिस ने एक ऐसे बदमाश को पकड़ा है, जो पुलिस के हत्थे चढ़ते ही अपनी पैंट में पॉटी कर देता था. हां, सही सुना आपने! लेकिन इस बार पुलिस ने भी चालाकी की और उसे धर दबोचा.

पुलिस के मुताबिक, यह बदमाश दीपक हर बार पकड़े जाने पर अपनी पैंट में पॉटी कर देता था. उसका मकसद था खुद को इतना गंदा और बदबूदार बना लेना कि पुलिस वाले ही पीछे हट जाएं और वह फरार हो सके. यही नहीं, उसने कोर्ट में भी कई बार यह ट्रिक आजमाई. सुनकर पुलिस वाले भी हंसी नहीं रोक पाए. दीपक के खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं, और वह हर बार अपने ‘गंदगी प्लान’ से भाग जाता था.

पुलिस ने कैसे पकड़ा?
लेकिन इस बार पुलिस ने नहले पर दहला खेला और दीपक को पकड़ लिया. पकड़े जाने पर दीपक ने अपनी पुरानी हरकत दोहराई, लेकिन पुलिस वाले पहले से ही मास्क और ग्लव्स पहनकर तैयार थे. इस बार उसकी बदबू काम नहीं आई और वह सलाखों के पीछे पहुंच गया.
गिरफ्तारी के बाद पता चला कि दीपक बड़ा चाकूबाज भी है और सदर बाजार इलाके में चाकूबाजी और मोबाइल चोरी के कई मामलों में शामिल रहा है. दीपक हमेशा अपने साथ चाकू रखता था और इसे अपना ‘लकी चार्म’ मानता था. अब जेल में बैठकर वह सोच रहा होगा कि अगली बार पुलिस से बचने के लिए कौन-सी नई तकनीक अपनाएगा. क्योंकि इस बार तो पॉटी वाला खेल तो खत्म हो गया.
दिल्ली के थोक बाजारों में गैर कानूनी साइज के चाकू मिल रहे हैं, जिससे चाकूबाजी की घटनाएं बढ़ रही हैं. पुलिस ने हाल ही में 14,000 से ज्यादा अवैध बटनदार चाकू जब्त किए हैं, जो अपराधियों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहे हैं.

About the Author

Sumit Kumar
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism from Atal Bihari Vajpayee Hindi U...और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism from Atal Bihari Vajpayee Hindi U... और पढ़ें
homedelhi-ncr
पुलिस के हत्‍थे चढ़ा पॉटी बदमाश, जेल से बचने के लिए पैंट में देता था हग, फिर
और पढ़ें