Advertisement

द‍िल्‍ली में अब 3 रुपये यूनिट पर चार्ज करें अपना इलेक्‍ट्र‍िक व्‍हीकल, ऐप बताएगी नजदीकी चार्जिंग स्‍टेशन

Reported by:
Edited by:
Last Updated:

Electric vehicle sales increase in Delhi: इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉल‍िसी की शुरूआत के बाद से अब तक 60,846 ईवी की ब‍िक्री हुई है. प‍िछले साल 2021 में इन वाहनों की ब‍िक्री 25,809 थी. वहीं इस साल सात माह में 29,848 ईवी की बि‍क्री भी हुई है. दिल्ली के लोगों में इससे कल्चरल चेंज आना शुरू हो गया है. 2022 में 9.3% इलेक्ट्रिक थे जोक‍ि अब इस साल 27% ज्यादा हो गए हैं. 2023 तक 2,000 और बसें आ रही हैं

द‍िल्‍ली में अब 3 रुपये यूनिट पर चार्ज करें अपना इलेक्‍ट्र‍िक व्‍हीकलदिल्‍ली में 7 ड‍िपो में इलेक्‍ट्र‍िक व्‍हीकल चार्ज‍िंग स्‍टेशनों की शुरुआत (फाइल फोटो)
नई दिल्ली. द‍िल्‍ली में वायु प्रदूषण (Air Pollution) से न‍िपटने के ल‍िए केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) लगातार प्रयास कर रही है. इस द‍िशा में बड़ा कदम उठाते हुए द‍िल्‍ली सरकार ने अब सात ड‍िपो में इलेक्‍ट्र‍िक व्‍हीकल के ल‍िए चार्ज‍िंग स्‍टेशनों की शुरुआत की है. द‍िल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल ने राजघाट ड‍िपो से इन सात ड‍िपो में दी जाने वाली ईवी चार्ज‍िंग स्‍टेशन की शुरूआत की है. इस अवसर पर द‍िल्‍ली के पर‍िवहन मंत्री कैलाश गहलोत भी प्रमुख रूप से उपस्‍थ‍ित रहे.

केजरीवाल ने कहा कि 7 स्‍टेशनों की आज शुरूआत हो रही है. इसकी चार्ज‍िंग कॉस्‍ट स्लो पर 3 रुपए, फास्‍ट पर 10 रुपए यूनिट रहेगी. एक ऐप है जिस पर स्टेशन दिखेंगे. चार्जिंग स्‍टेशन कहां पर खाली हैं, वो भी इस ऐप के जरिये पता चल जाएगा. उनके अनुसार, यह देश में अपनी तरह का पहला मॉडर्न चार्जिंग स्टेशन है.
दरअसल, इस द‍िशा में द‍िल्‍ली सरकार की ओर से दो साल पहले द‍िल्ली इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी (Electric Vehicle Policy) लॉन्‍च की गई थी. इस पॉल‍िसी के अब सरकार को बेहतर पर‍िणाम म‍िलने लगे हैं. दो सालों के भीतर अब ईवी ब‍िक्री (Electric vehicle sales increase) प‍िछले साल के मुकाबले मार्च, 2022 में तेजी के साथ बढ़ी है. द‍िल्‍ली सरकार (Delhi Government) इसको और तेजी के साथ बढ़ाने की रणनीत‍ि तैयार कर रही है.

सीएम केजरीवाल ने कहा क‍ि द‍िल्‍ली सरकार ने 2020 में इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉल‍िसी की शुरूआत की थी. इस पॉल‍िसी के तहत 60,846 ईवी की ब‍िक्री हुई है. प‍िछले साल 2021 में इन वाहनों की ब‍िक्री 25,809 थी. वहीं इस साल सात माह में 29,848 ईवी की बि‍क्री भी हुई है. दिल्ली के लोगों में इससे कल्चरल चेंज आना शुरू हो गया है. 2022 में 9.3% इलेक्ट्रिक थे जोक‍ि अब इस साल 27% ज्यादा हो गए हैं. 2023 तक 2,000 और बसें आ रही हैं और 2000 पॉइंटर्स चालू हैं.

About the Author

Sandeep Kumarअसिस्टेंट एडिटर
करीब एक दशक से ज्‍यादा वक्‍त से पत्रकारिता में सक्रिय. भारतीय रेलवे, पॉलिटिकल एंड गवर्नमेंट अफेयर्स, विधि मामलों पर सक्रिय रूप से रिपोर्टिंग की. सामाजिक सरोकार के मुद्दों से जुड़ी पत्रकारिता में विशेष रुचि. महा...और पढ़ें
करीब एक दशक से ज्‍यादा वक्‍त से पत्रकारिता में सक्रिय. भारतीय रेलवे, पॉलिटिकल एंड गवर्नमेंट अफेयर्स, विधि मामलों पर सक्रिय रूप से रिपोर्टिंग की. सामाजिक सरोकार के मुद्दों से जुड़ी पत्रकारिता में विशेष रुचि. महा... और पढ़ें
homedelhi-ncr
द‍िल्‍ली में अब 3 रुपये यूनिट पर चार्ज करें अपना इलेक्‍ट्र‍िक व्‍हीकल
और पढ़ें