Advertisement

Delhi Budget 2023: 'साफ, सुंदर और आधुनिक दिल्ली' की थीम पर 78000 करोड़ से अधिक का बजट पेश

Last Updated:

Delhi Budget 2023-24: दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 78,800 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. वित्त वर्ष 2022-23 का बजट 75,800 करोड़ रुपये, जबकि 2021-22 का बजट 69,000 ...और पढ़ें

'साफ, सुंदर और आधुनिक दिल्ली' की थीम पर 78000 करोड़ से अधिक का बजट पेश
दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत बजट पेश कर रहे हैं.
नई दिल्ली. वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए दिल्ली का बजट पेश करते हुए कहा कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने सेवाओं की ‘डोरस्टेप डिलीवरी’ (घरों में आपूर्ति) के जरिए भ्रष्टाचार को बिल्कुल बर्दाश्त न करने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता साबित की. उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट दिल्ली को स्वच्छ, सुंदर और आधुनिक बनाने के लिए है. यह ‘आप’ सरकार का नौवां बजट है. इससे पहले के आठ बजट बतौर वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने पेश किए थे.

वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बजट पेश किए जाने के दिन दिल्लीवासी मनीष सिसोदिया को बहुत याद कर रहे हैं और पूर्व मंत्री द्वारा शुरू किए गए काम को दोगुनी गति से आगे बढ़ाया जाएगा. इस बार बजट वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने पेश किया, जिन्हें उपमुख्यमंत्री सिसोदिया के इस्तीफे के बाद वित्त विभाग का प्रभार दिया गया है.
दिल्ली विधानसभा में मंगलवार को दिल्ली सरकार का बजट पेश होना था, लेकिन उससे एक दिन पहले सीएम केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर बजट पर रोक लगाने का आरोप लगाया था. केजरीवाल के इस आरोप को दिल्ली बीजेपी द्वारा गलत करार देते हुए कहा गया था कि केजरीवाल अपनी लापरवाही और नाकामी का ठीकरा केंद्र पर डाल रहे है. इस सारे प्रकरण के बाद आज दिल्ली का वार्षिक बजट प्रस्तुत होगा.

गौरतलब है कि, दिल्ली सरकार के बजट को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है. सूत्रों के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा दिल्ली का वार्षिक बजट 2023-24 अनुमोदित कर दिया गया है. सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली के बजट के कुछ बिंदुओं पर केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा आपत्ति जताई गई थी. उपराज्यपाल कार्यालय के सूत्र ने स्पष्ट किया कि संविधान के अनुसार विधानसभा में दिल्ली का बजट पेश करने से पहले भारत के राष्ट्रपति की पूर्व सहमति और मंजूरी की आवश्यकता होती है और पिछले 28 साल से यह प्रक्रिया चल रही है.
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस बारे में दिल्ली सरकार से स्पष्टीकरण मांगा था. बताया जा रहा है कि मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बजट के विषय पर एक पत्र भी लिखा था. आज दिल्ली सरकार का वार्षिक बजट 2023-24 दिल्ली सरकार के वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा.
March 22, 2023 14:01 IST

Delhi Budget 2023: 2025 तक सौर ऊर्जा के साथ 25% बिजली की मांग को पूरा करने का लक्ष्य

वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को कहा कि हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए, ‘आप’ सरकार ने 2025 तक राष्ट्रीय राजधानी की 25% वार्षिक बिजली की मांग को सौर ऊर्जा से पूरा करने की योजना बनाई है.

March 22, 2023 13:59 IST

Delhi Budget 2023: 2 लाख श्रमिकों को प्रशिक्षित करेगी केजरीवाल सरकार

वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को कहा कि बजट 2023-24 के हिस्से के रूप में, केजरीवाल सरकार कौशल विकास कार्यक्रम के तहत 2 लाख निर्माण श्रमिकों को प्रशिक्षित करेगी.

March 22, 2023 13:58 IST

Delhi Budget 2023: 'पिछले चार महीनों में 42,000 महिलाओं ने 4 महिला मोहल्ला क्लीनिकों का दौरा किया'

दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को बजट पेश करते हुए कहा कि पिछले चार महीनों में 42,000 महिलाओं ने विशेष रूप से महिलाओं के लिए बने मोहल्ला क्लीनिकों का दौरा किया. उन्होंने यह भी कहा कि इसकी सफलता को ध्यान में रखते हुए, आप सरकार ने दिल्ली के बजट 2023 के हिस्से के रूप में इसी तरह के 100 और मोहल्ला क्लीनिक बनाने का फैसला किया है.

March 22, 2023 13:51 IST

Delhi Budget 2023: दिल्ली को मिलेंगे 9 नए अस्पताल, चार चालू होंगे इस साल

वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने बजट पेश करते हुए कहा, ‘9 नए अस्पताल बनाए जा रहे हैं, 4 इस साल चालू होने वाले हैं. अस्पताल में बिस्तर की संख्या 14,000 से बढ़ाकर 30,000 करने की योजना है.’

March 22, 2023 13:46 IST

Delhi Budget 2023: आप सरकार ने स्वास्थ्य के लिए 9,742 करोड़ रुपये आवंटित किए

राष्ट्रीय राजधानी के लिए आम आदमी पार्टी ने बुधवार को पेश किए गए अपने बजट में वर्ष 2023-24 के लिए स्वास्थ्य के लिए कुल 9,742 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.यह पिछले साल ₹9,769 करोड़ से मामूली कम है.

March 22, 2023 12:51 IST

Delhi Budget 2023: आप सरकार ने शिक्षा के लिए लगभग 16,500 करोड़ रुपये आवंटित किए

पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 200 करोड़ रुपए से अधिक की वृद्धि के साथ ‘आप’ सरकार ने 2023 के बजट में शिक्षा क्षेत्र के लिए लगभग 16,500 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं.

March 22, 2023 12:40 IST

Delhi Budget 2023: मार्च 2024 तक प्रतिदिन 890 मिलियन गैलन सीवेज का ट्रीटमेंट

वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा, ‘दिल्ली मार्च 2024 तक प्रतिदिन 890 मिलियन गैलन सीवेज का ट्रीटमेंट करेगी, जो 2015 में 373 एमजीडी से काफी अधिक है.’

March 22, 2023 12:31 IST

Delhi Budget 2023: 'दिल्ली के शिक्षा क्षेत्र के लिए वरदान है केजरीवाल मॉडल'

वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को कहा, ‘दिल्ली के शिक्षा मॉडल की दुनिया ने सराहना की है… केजरीवाल मॉडल ऑफ गवर्नेंस के तहत, दिल्ली के स्कूलों ने कई पहलुओं में शानदार प्रदर्शन किया है.’

March 22, 2023 12:29 IST

Delhi Budget 2023: स्वच्छ यमुना और कचरे के सभी पहाड़ हटाने के लिए एक्शन प्लान

वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को बजट पेश करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार के बजट में स्वच्छ यमुना और कचरे के सभी 3 पहाड़ों को हटाने के लिए 6-सूत्रीय कार्य योजना पर ध्यान दिया गया है. उन्होंने कहा कि दो साल में तीनों कूड़े के ढेर हटा दिए जाएंगे.

March 22, 2023 12:23 IST

Delhi Budget 2023: महिला सुरक्षा के लिए नई बसों में जीपीएस, 3 सीसीटीवी, 10 पैनिक बटन

दिल्ली के बजट 2023 के हिस्से के रूप में, वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को कहा कि दिल्ली में शामिल होने वाली नई बसों में महिलाओं की सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए फैक्ट्री फिटेड जीपीएस, 3 सीसीटीवी कैमरे, 10 पैनिक बटन होंगे.

March 22, 2023 12:20 IST

Delhi Budget 2023: अंतिम रास्ते तक कनेक्टिविटी के लिए मोहल्ला-बस योजना

वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को बजट पेश करते हुए कहा, ‘दिल्ली सरकार की मोहल्ला-बस योजना के तहत दिल्ली की सड़कों पर बिजली आधारित मिनी बसें चलेंगी.’

March 22, 2023 12:19 IST

Delhi Budget 2023: अगले 10 वर्षों में सड़कों के सुधार के लिए 19,400 करोड़ रुपए

दिल्ली के वित्त मंत्री ने बुधवार को आने वाले 10 वर्षों में राष्ट्रीय राजधानी में सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए लगभग 19,400 करोड़ रुपये के आवंटन की घोषणा की.

March 22, 2023 12:09 IST

Delhi Budget 2023: वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने पेश किया 78,800 करोड़ रुपये का दिल्ली बजट

दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 78,800 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. वित्त वर्ष 2022-23 का बजट 75,800 करोड़ रुपये, जबकि 2021-22 का बजट 69,000 करोड़ रुपये का था.

March 22, 2023 12:05 IST

Delhi Budget 2023: सड़कों को धूल मुक्त रखने के लिए स्वीपिंग मशीन, एंटी स्मॉग गन का इस्तेमाल

वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को कहा, ‘राष्ट्रीय राजधानी में सड़कों को साफ और धूल मुक्त रखने के लिए कुल 70 मैकेनिकल रोड स्वीपिंग मशीनें, 210 वॉटर स्प्रिंकलर सह एंटी स्मॉग मशीनें दिल्ली सरकार द्वारा लगाई जाएंगी.’

March 22, 2023 12:04 IST

Delhi Budget 2023: स्थानीय निकायों को 8,241 करोड़ रुपए की वित्तीय मदद

वित्त मंत्री गहलोत ने बुधवार को बजट 2023 पेश करते हुए कहा कि स्थानीय निकायों को वित्तीय वर्ष 2023-24 में 8,241 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी.

March 22, 2023 12:03 IST

Delhi Budget 2023: दिल्ली के लिए 26 फ्लाईओवर, पुल, अंडरपास, 3 डबल डेकर फ्लाईओवर

कैलाश गहलोत ने बुधवार को कहा कि बुनियादी ढांचे को बेहतर करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए दिल्ली सरकार ने 26 नए फ्लाईओवर, पुल और अंडरपास बनाने का प्रस्ताव दिया है और कहा है कि वह तीन अद्वितीय डबल डेकर फ्लाईओवर भी बनाएगी.

March 22, 2023 11:56 IST

Delhi Budget 2023: 'दिल्ली सरकार का ध्यान बुनियादी ढांचा, स्वच्छता और परिवहन पर'

वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा, ‘दिल्ली बजट 2023 स्वास्थ्य और शिक्षा पर सामान्य ध्यान देने के अलावा राजधानी के बुनियादी ढांचे, स्वच्छता, परिवहन सुविधाओं को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेगा.’

March 22, 2023 11:54 IST

Delhi Budget 2023: आप सरकार के बजट 2023 की थीम है 'साफ, सुंदर और आधुनिक दिल्ली'

इस साल के दिल्ली बजट की थीम है ‘साफ, सुंदर और आधुनिक दिल्ली’. सत्ता में आने के बाद से आम आदमी पार्टी थीम बेस्ड बजट पेश करती रही है, पहला बजट ‘स्वराज’ थीम पर रखा गया था.

March 22, 2023 11:40 IST

2023 तक दिल्ली की सड़कों पर दौड़ेंगी 1600 ई-बसें: कैलाश गहलोत

दिल्ली के वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को कहा, ’29 नए फ्लाईओवर बनाए जा रहे हैं, 2023 के अंत तक 1600 ई-बसें शामिल की जाएंगी.’

March 22, 2023 11:38 IST

Delhi Budget 2023: 'कचरे के ढेर की समस्या को हल करने के लिए MCD संग मिलकर काम करेगी AAP सरकार'

दिल्ली के वित्त मंत्री ने बुधवार को वार्षिक बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार एमसीडी के साथ दिल्ली में तीन कूड़े के ढेर की समस्या को हल करने के लिए प्रतिबद्ध है. आम आदमी पार्टी ने पिछले साल एमसीडी चुनाव जीता था, उसके पहले 15 साल तक  वहां भारतीय जनता पार्टी का शासन था.

homedelhi-ncr
'साफ, सुंदर और आधुनिक दिल्ली' की थीम पर 78000 करोड़ से अधिक का बजट पेश
Advertisement