Water Crisis in Delhi: दिल्ली को 24 घंटे जलापूर्ति के लिये कुओं का निर्माण करा रही है केजरीवाल सरकार, तैयार की ये बड़ी योजना
Agency:News18Hindi
Last Updated:
Water Crisis in Delhi:दिल्ली सरकार 24 घंटे जल आपूर्ति करने के लिए भविष्य में बढ़ने वाली पानी की मांग को पूरा करने के लिए राजधानी जगह- जगह अद्वितीय जल निकासी कुओं का निर्माण करा रही है. पानी आपूर्ति को सुनिश्चित करने के लिए ट्यूबवेल के साथ-साथ जहां भी आवश्यक हो, वहां आरओ सिस्टम लगाए जाएंगे.

नई दिल्ली. दिल्ली सरकार (Delhi Government) 24 घंटे पानी की आपूर्ति करने की महत्वाकांक्षी जल आपूर्ति परियोजना के तहत पानी की मांग को पूरा करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में अद्वितीय जल निकासी कुओं का निर्माण करा रही है. 24 घंटे जलापूर्ति परियोजना की कार्य प्रगति की समीक्षा के लिए दिल्ली के जल मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) ने सोमवार को दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की.
जल मंत्री जैन ने परियोजना के अंतर्गत लंबित कार्यों को यथा शीघ्र पूरा करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों को परियोजना को पूरा करने की दिशा में पूरी मजबूती और एकजुटता के साथ काम करने का निर्देश देते हुए कहा कि दृढ़ इच्छाशक्ति से ही असंभव कार्यों को संभव बनाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: DTC Buses: अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस AC लो फ्लोर बसें रवाना, पैनिक बटन दबाते ही जाएगा कमांड सेंटर को अलर्ट
यह समीक्षा बैठक भूमिगत जलाशयों के चल रहे कार्यों के संबंध में चर्चा करने और अन्य लंबित कार्यों की समीक्षा के लिए बुलाई गई थी. सत्येंद्र जैन ने कहा कि यूजीआर, बोरिंग, नलकूप और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से संबंधित सभी कार्य निर्धारित समय से पूरे किए जाएं, ताकि यमुना की सफाई और 24 घंटे पानी की आपूर्ति के उद्देश्यों को प्राप्त किया जा सके. उन्होंने आगे कहा कि भूमिगत जलाशयों की क्षमता बढ़ाने के लिए जहां भूजल स्तर अधिक है, वहां भूमिगत जलाशयों में स्थानीय वृद्धि की जानी चाहिए.
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: फर्जी जॉब लेटर देकर ठगी करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे, नकली डाक टिकट छापने पर जा चुका है जेल
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार 24 घंटे जल आपूर्ति करने के लिए भविष्य में बढ़ने वाली पानी की मांग को पूरा करने के लिए राजधानी जगह- जगह अद्वितीय जल निकासी कुओं (Unique water extraction wells) का निर्माण करा रही है.
मंत्री ने यह भी बताया कि लोगों के लिए सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले पानी आपूर्ति को सुनिश्चित करने के लिए ट्यूबवेल के साथ-साथ जहां भी आवश्यक हो, वहां आरओ सिस्टम लगाए जाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली सरकार 24 घंटे पानी की मांग को पूरा करने के लिए अद्वितीय जल निकासी कुओं का निर्माण करा रही है और परियोजना को धरातल पर लाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.
जैन ने दृढ़ संकल्प और इच्छाशक्ति पर जोर देते हुए कहा कि कई लोग कहते हैं कि 24 घंटे पानी की आपूर्ति करना असंभव है. लेकिन दृढ़ इच्छाशक्ति और दृढ़ संकल्प के साथ दिल्ली सरकार इस उपलब्धि को हासिल करेगी और असंभव को भी संभव किया जाएगा.
और पढ़ें