दिल्ली को जल्द मिलेंगे 4 नए अस्पताल, सात जगहों पर भी बनाए जा रहे ICU अस्पताल
Last Updated:
Delhi Government Hospital: हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत बनाने के लिए नए अस्पतालों का निर्माण करवाया जा रहा है. इस दिशा में जल्द ही चार नए अस्पतालों की स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लोगों को मिलने लगेगा. इन निर्माणाधीन चारों अस्पतालों का काम पूरा होने के बाद मौजूदा अस्पतालों में उपलब्ध बेड्स सुविधा में करीब 3,237 बेड्स और जुड़ जाएंगे.

नई दिल्ली. दिल्ली सरकार (Delhi Government) की ओर से हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत बनाने के लिए नए अस्पतालों (New Hospitals) का निर्माण करवाया जा रहा है. इस दिशा में जल्द ही चार नए अस्पतालों (Government Hospital) की स्वास्थ्य सेवाओं (Health Services) का लाभ लोगों को मिलने लगेगा. इन निर्माणाधीन चारों अस्पतालों का काम पूरा होने के बाद मौजूदा अस्पतालों में उपलब्ध बेड्स सुविधा में करीब 3,237 बेड्स और जुड़ जाएंगे.
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की अध्यक्षता में मंगलवार को एक्पेंडीचर एंड फाइनेंस कमेटी (EFC) की अहम मीटिंग आयोजित की गई. कमेटी ने नवनिर्माणाधीन अस्पतालों के प्रोजेक्ट्स से जुड़ी सभी प्रोग्रेस रिपोर्ट की समीक्षा की. बताया जाता है कि ज्वालापुरी में 1,164 बेड की क्षमता के साथ 11 मंजिला अत्याधुनिक अस्पताल का निर्माण करवाया जा रहा है. इस बिल्डिंग में 2 मंजिला बेसमेंट भी तैयार किया जा रहा है. इस अस्पताल के 2024 के शुरूआती महीनों में बनकर तैयार होने का अनुमान है.
अब एम्स में भी हो सकेगी मंकीपॉक्स की जांच, 24 घंटे के अंदर ही मिलेगी रिपोर्ट
इसके अलावा मादीपुर व हस्तसाल (विकासपुरी) में भी नए अस्पतालों का निर्माण किया जा रहा है. इन दोनों अस्पतालों में 691-691 बेड की क्षमता वाले 10 मंजिला भवन तैयार किए जा रहे हैं. इन अस्पतालों का आधा कार्य पूरा हो चुका है. बाकी का निर्माण कार्य 2023 तक पूरा होने की प्रबल संभावना है. इन अस्पतालों में भी 2 मंजिला बेसमेंट तैयार किया जा रहा है.
इसके अलावा द्वारका सेक्टर-9 में इंदिरा गांधी अस्पताल में सरकार 1241 बेड की क्षमता के साथ 3 अस्पताल ब्लॉक्स का निर्माण भी करवा रही है. यहां 9 मंजिला वार्ड ब्लॉक, 6 मंजिला ओपीडी व 6 मंजिला इमरजेंसी ब्लाक का निर्माण किया जा रहा है और तीनों ब्लाक में 2 मंजिला बेसमेंट भी है. इस अस्पताल का निर्माण कार्य साल के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा.
स्वास्थ्य विभाग की माने तो दिल्ली सरकार 6,836 आईसीयू बेड की क्षमता वाले 7 सेमी-परमानेंट अस्पताल तैयार कर रही है. इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत शालीमार बाग में 1430 बेड की क्षमता वाला 4 मंजिला अस्पताल, किराड़ी में 458 बेड की क्षमता वाला 5 मंजिला अस्पताल, सुल्तानपुरी में 527 बेड की क्षमता वाला 4 मंजिला अस्पताल, जीटीबी कॉम्प्लेक्स में 1912 बेड की क्षमता वाला 5 मंजिला अस्पताल, गीता कॉलोनी में चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय में 596 बेड की क्षमता वाला 5 मंजिला अस्पताल, सरिता विहार में 336 बेड की क्षमता वाला 5 मंजिला अस्पताल व रघुवीर नगर में 1577 बेड की क्षमता वाला 4 मंजिला अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है.
About the Author
Sandeep Kumarअसिस्टेंट एडिटर
करीब एक दशक से ज्यादा वक्त से पत्रकारिता में सक्रिय. भारतीय रेलवे, पॉलिटिकल एंड गवर्नमेंट अफेयर्स, विधि मामलों पर सक्रिय रूप से रिपोर्टिंग की. सामाजिक सरोकार के मुद्दों से जुड़ी पत्रकारिता में विशेष रुचि. महा...और पढ़ें
करीब एक दशक से ज्यादा वक्त से पत्रकारिता में सक्रिय. भारतीय रेलवे, पॉलिटिकल एंड गवर्नमेंट अफेयर्स, विधि मामलों पर सक्रिय रूप से रिपोर्टिंग की. सामाजिक सरोकार के मुद्दों से जुड़ी पत्रकारिता में विशेष रुचि. महा... और पढ़ें
और पढ़ें