Advertisement

दिल्ली में शुरू हो रहा समर मेला! जहां आपको मिलेगा शॉपिंग, फन और एंटरटेनमेंट का फुल डोज!

Reported by:
Edited by:
Last Updated:

Upcoming Delhi Events: दिल्ली में 3 से 14 अप्रैल तक नेचर बाजार में समर मेला आयोजित होगा, जिसमें 18 राज्यों के 90 कारीगर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. एंट्री फीस 40 रुपये है और समय सुबह 11 से शाम 7 बजे तक है.

दिल्ली में शुरू हो रहा समर मेला! जहां आपको मिलेगा शॉपिंग, फन और एंटरटेनमेंट...दिल्ली समर मेला: जहां शॉपिंग, मस्ती और एंटरटेनमेंट मिलेगा एक साथ!
दिल्ली: गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है, और अगर आप भी अपने परिवार या दोस्तों के साथ कुछ नया और मजेदार करने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका है. राजधानी दिल्ली में समर मेला आयोजित होने जा रहा है, जहां बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए ढेर सारी एक्टिविटीज का आनंद लिया जा सकता है. आइए जानते हैं कि यह मेला कब और कहां लगेगा और इसमें क्या कुछ खास होगा.

कहां और कब लगेगा समर मेला?
नई दिल्ली के अंधेरी मोड़, अणुव्रत मार्ग स्थित नेचर बाजार में यह समर मेला आयोजित किया जाएगा. यह मेला 3 अप्रैल से 14 अप्रैल तक चलेगा, जहां आपको गर्मी से राहत देने वाले हाथ से तैयार किए गए उत्पादों का शानदार कलेक्शन मिलेगा. मेला में हाथ से बुने हुए कपड़े, ब्लॉक प्रिंटेड फैब्रिक, ज्वेलरी और हल्की-फुल्की एक्सेसरीज उपलब्ध होंगी, जो गर्मियों में पहनने के लिए परफेक्ट हैं.
क्या है समर मेले की खासियत?
इस मेले की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें देशभर के 18 राज्यों से 90 कारीगर अपनी अनोखी कला का प्रदर्शन करेंगे. यहां न सिर्फ आपको अलग-अलग तरह की शॉपिंग और दिलचस्प एक्टिविटीज़ का मजा मिलेगा, बल्कि आप स्वादिष्ट व्यंजनों का भी आनंद ले सकेंगे. गर्मियों में कुछ अलग एक्सपीरियंस करना चाहते हैं तो इस मेले को एक्सप्लोर करना न भूलें.

एंट्री फीस और टाइमिंग
अगर आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ इस मेले में जाना चाहते हैं, तो बता दें कि समर मेले की एंट्री फीस 40 रुपये पर पर्सन है. मेला सुबह 11:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक खुला रहेगा, ताकि आप पूरे दिन यहां एंजॉयमेंट कर सकें.
कैसे पहुंचे समर मेले तक?
मेले की निकटतम मेट्रो स्टेशन छतरपुर है, जहां से आप आसानी से पैदल या ऑटो के जरिए पहुंच सकते हैं. यदि आप अपने पर्सनल व्हीकल से आना चाहते हैं, तो यहां पार्किंग की भी सुविधा उपलब्ध है.
तो गर्मी के इस मौसम में कुछ नया और मजेदार एक्सपीरियंस करने के लिए समर मेले का हिस्सा बनना न भूलें.
homedelhi-ncr
दिल्ली में शुरू हो रहा समर मेला! जहां आपको मिलेगा शॉपिंग, फन और एंटरटेनमेंट...
और पढ़ें