Advertisement

गुड़गांव में होगी देश की सबसे बड़ी विंटेज कार रैली, रतन टाटा से लेकर फॉरेन एंबेसडर होंगे शामिल

Last Updated:

साइबर सिटी गुड़गांव की पहचान अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी होने लगी है। 21 गन सेल्यूट विंटेज कार रैली और ऑटो शो का पांचवा सत्र इस बार काफी दिलचस्प होगा। इस रैली में देश ही नहीं विदेशों से विंटेज गाड़ियां हिस्सा ले रही हैं। वहीं, देश भर के शाही परिवार भी हिस्सा लेंगे।

गुड़गांव में होगी देश की सबसे बड़ी विंटेज कार रैली, रतन टाटा से लेकर फॉरेन एंबेसडर होंगे शामिल
साइबर सिटी गुड़गांव की पहचान अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी होने लगी है। 21 गन सेल्यूट विंटेज कार रैली और ऑटो शो का पांचवा सत्र इस बार काफी दिलचस्प होगा। इस रैली में देश ही नहीं विदेशों से विंटेज गाड़ियां हिस्सा ले रही हैं। वहीं, देश भर के शाही परिवार भी हिस्सा लेंगे।

रैली के लिए कुल 201 गाड़ियों और 50 बाइक का चयन हुआ है। यह रैली 21 और 22 फरवरी को लेजर वैली में होगी, वहीं रैली को राजघाट से दौलापुर रियासत के छत्रपति सोहा-2 हरी झंडी दिखाएंगे और यह रैली राजघाट से गुड़गांव के लेजरवैली पार्क में आएगी। वहीं, रैली की वजह से जाम की समस्या न हो इसके लिए हर रेडलाइट पर अधिकारी मौजूद रहेंगे।

21 गन सेल्यूट के प्रंबंध निदेशक मदनमोहन का कहना है कि यह अबतक की देश की सबसे बड़ी कार रैली होगी। वहीं रैली ऐतिहासिक भी होगी क्योकि इस रैली में सबसे महंगी और भव्य ऑटोमोबाइल कार्ल फ्रेडिक बेंज जो कि मर्सडिज-बेंज के संस्थापक है। उनकी बनाई पहली कार भी शामिल है। वहीं, रतन टाटा जैसे उद्योगपति के साथ-साथ फोरेन एंबेसडर इस रैली में हिस्सा लेंगे।

आप hindi.news18.com की खबरें पढ़ने के लिए हमें फेसबुक और टि्वटर पर फॉलो कर सकते हैं.
homedelhi-ncr
गुड़गांव में होगी देश की सबसे बड़ी विंटेज कार रैली, रतन टाटा से लेकर फॉरेन एंबेसडर होंगे शामिल
और पढ़ें