गुरुग्राम. गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग (Gurugram Health Department) ने ‘पार्क प्लस’ ऐप के सहयोग से रविवार को यहां साइबरहब में 15-18 आयु वर्ग के किशोरों और बूस्टर खुराक की जरूरत वाले लोगों के लिए कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान (vaccination campaign) चलाया. मुख्य चिकित्सा अधिकारी वीरेंद्र यादव (Virendra Yadav) ने कहा, ‘‘इस पहल का उद्देश्य किशोरों को पहली खुराक और पहले से किसी बीमारी से पीड़ित वयस्कों को बूस्टर खुराक देना है, क्योंकि वर्तमान में उन्हें महामारी से सबसे ज्यादा खतरा है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘इस अभियान के तहत लोगों को उनकी कार में बैठे हुए ही टीका दिए जाने की सुविधा है. गुरुग्राम में आगामी सप्ताहों में इसी प्रकार के और भी कई शिविर लगाने की योजना है.’’ कार पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराने वाले ऐप ‘पार्क प्लस’ के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित लखोटिया ने कहा कि संक्रमण के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर कोविड-19 से मुकाबले के लिए यह पहल की गई है. उन्होंने कहा कि कार में बैठे ही टीका लगाने के इस तरह के अभियान को देशभर में आयोजित करने की संभावना तलाशी जा रही है.
जमा करने के लिए कहा गया है
वहीं, कुछ देर पहले खबर सामने आई थी कि कोविड-19 (COVID-19) के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली (Delhi) के अधिकारियों ने राष्ट्रीय राजधानी के बाजारों में दुकानदारों और कर्मचारियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के प्रयास तेज कर दिए हैं. राजधानी के कई जिलों में, बाजार संघों को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि दुकानदारों और अन्य कर्मचारियों को कोविड-19 के टीके की दोनों खुराक मिल चुकी हों और संबद्ध जिला प्रशासन कार्यालयों में इससे संबंधित प्रमाण पत्र (Certificate) जमा करने के लिए कहा गया है.
संबंधित दस्तावेज जमा कराने का निर्देश दिया गया है
जिला प्रशासन ने शहर के दो बाजारों- सरोजिनी नगर और जनपथ- को पहले ही सम्पूर्ण टीकाकरण वाले बाजार घोषित कर दिये हैं. दक्षिण-पूर्व जिले के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘टीकाकरण ही एकमात्र ऐसी चीज है, जो लोगों को कोविड से बचा सकती है. इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि बाजार में हर किसी को पूरी तरह से टीका लगाया जा चुका हो. बाजार संघों को ऐसा सुनिश्चित करने और हमें जल्द से जल्द संबंधित दस्तावेज जमा कराने का निर्देश दिया गया है.’’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Corona Virus, COVID 19, Delhi news, Delhi news update