होम /न्यूज /दिल्ली-एनसीआर /Target Killing in Kashmir: केजरीवाल बोले- कश्मीर में वापस लौटा 1990 का दौर, हमें एक्शन चाहिए

Target Killing in Kashmir: केजरीवाल बोले- कश्मीर में वापस लौटा 1990 का दौर, हमें एक्शन चाहिए

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 1990 के बाद एक बार फिर कश्मीरी पंडित परेशान हो गए हैं.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 1990 के बाद एक बार फिर कश्मीरी पंडित परेशान हो गए हैं.

Jan Akrosh Rally: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 1990 के बाद एक बार फिर कश्मीरी पंडित परेशान हो गए हैं ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली.  कश्मीर में टागेट किलिंग को लेकर जंतर मंतर पर आप पार्टी की ओर से जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया. इस मौक पर मंच से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारे कश्मीरी पंडित भाई बहन और कई जवान शहीद हो गए हैं. उन्होंने अपने सम्बोधन की शुरुआत दो मिनट का मौन रखकर की. इसके बाद उन्होंने कहा पिछले कुछ समय से कश्मीर में रह रहे हिंदुओं को चुन चुनकर मारा जा रहा है, जिससे पूरा देश दुखी है.

सीएम ने कहा कि हमने सिर्फ एक दिन पहले ही इस रैली के बारे में जानकारी दी थी लेकिन कुछ ही समय में इतने लोग जंतर मंतर पर एकत्रित हो गए हैं. इससे पता चलता है कि हमारे लोग कश्मीर के हालात से कितने परेशान हैं. 1990 के बाद एक बार फिर कश्मीरी पंडित परेशान हो गए हैं. बड़ी मुश्किल से कश्मीरी पंडित वापस आए थे लेकिन एक बार फिर उन्हें वहां से जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.

आज वहां की जनता चिंतित है. भाजपा सरकार कश्मीरियों को अपनी आवाज भी उठाने नहीं दे रही है. आज ऐसे वक्त में सरकार को उनके साथ खड़ा होना चाहिए था. भाजपा से वे सुरक्षा की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार उनकी सुन नहीं रही है. भाजपा उन्हें सुरक्षा देने में पूरी तरह से नाकामयाब साबित हुई है. भाजपा के पास उनके लिए किसी तरह की योजना नहीं है. अब कश्मीर एक्शन मांग रहा है. जनता जानना चाहती है कि आप एक्शन क्या कर रहे हैं. बहुत मीटिंग कर ली भाजपा ने लेकिन जमीनी स्तर पर क्या काम हो रहा है?

नौकरी का बॉन्ड क्यों भरवाया
सीएम का कहना था कि ना वो खुद कुछ कर पा रहे हैं ना किसी की सुन रहे हैं. 30 साल में दो बार ऐसे मौके आए जब भाजपा को शासन करने का मौका मिला है. उनके शासन काल में हर बार कश्मीरी वहां परेशान हुए हैं. मैं भाजपा से हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं कि कश्मीर के साथ राजनीति मत करो. साढ़े चार हजार कश्मीरी पंडितों को पीएम रिलीफ के तहत नौकरी दी गई लेकिन उनसे बॉन्ड साइन करवाया गया कि तुम कश्मीर के बाहर जॉब नहीं कर सकते. हम चाहते हैं कि ये बॉन्ड वापस लो. वे बंधुआ मजदूर नहीं हैं और ना ही भेड़ बकरी हैं. ऐसा नहीं चलेगा. वे पूरे देश में कहीं भी जॉब करने के लिए स्वतंत्र होने चाहिए. इन्होंने हाल ही ट्रों

केजरीवाल ने भाजपा से की चार मांग

प्लान रखे कि कश्मीरी पंडितो के लिए वो क्या कर रहे हैं
जॉब से जुड़ा बॉन्ड कैंसल करो
जितनी भी कश्मीरी पंडितों की मांगे हैं उन्हें पूरा करो
सबसे जरूरी उन्हें सुरक्षा प्रदान करो

केजरीवाल ने पाकिस्तान को ललकार
सीएम ने इस मौके पर कहा कि मैं पाकिस्तान को भी ललकारता हूं कि छिछोरी हरकतें मत करों. ऐसी हरकत करके तुम कश्मीर नहीं ले सकते. हम पाकिस्तान को चैलेंज करते हैं कि यदि हिन्दुस्तान अपनी पर आ गया तो तुम्हें उखाड़ देंगे. कश्मीर हमारा था और हमारा ही रहेगा. आम आदमी पार्टी आपके साथ खड़ी है, हम तन मन धन से आपके साथ खड़े हैं. मैं गृह मंत्री अमित शाह से मिलने का भी समय ले रहा हूं ताकि उनसे इस मुद्दे पर बात कर सकूं.

80 प्रतिशत कर रहे पलायन
इस मौके पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का कहना था कि केन्द्र सरकार की लापरवाही और घटिया राजनीति के कारण कश्मीरी लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. हम कश्मीरवासियों के साथ बुरा नहीं होने देंगे. हमारी पार्टी यह नहीं सहन करेगी. दिल्ली में बैठकर हमें भी उनके लिए दर्द होता है. आज हमारा कश्मीर जल रहा है. भाजपा ने कश्मीर को घटिया राजनीति का अड्डा बना दिया है. वे हमेशा कहते रहे कि हम सत्ता में आएंगे तो फिर से स्वर्ग बना देंगे. लेकिन सत्ता में आने के बाद इन्होंने वापस पहले जैसे हालात बना दिए हैं. विधानसभा अपने फायदे के लिए भंग की. ना आठ साल में स्कूल खोला ना कोई अस्पताल खोला. कश्मीर वापस हिंसा की तरफ लौट गया है. वहां आज गोलियां चल रही हैं. वहां ऐसे हालात बना दिए हैं कि हाल ही वहां राजस्थान के युवक की वहां नृशंस हत्या कर दी गई. 80 प्रतिशत कश्मीरी ताला लगाकर वहां से पलायन कर रहे हैं. हम कश्मीरियों से कहना चाहते हैं कि आप उनके साथ है.

बता दें कि पिछले कुछ समय से लगातार कश्मीर में टारगेट किलिंग चल रही है. पिछले तीन महीनों में अब तक 13 लोगों को मौत के घाट उतारा जा चुका है. हाल ही राजस्थान​ निवासी बैंक मैनेजर की बैंक में घुसकर आतंकवादी ने हत्या कर दी थी. लगातार हो रही इन घटनाओं के बाद से विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर हमला बोल रहा है. आप की ओर से भी बार बार इसे ​लेकर बयान दिए जा रहे हैं.

Tags: AAP, Delhi Government, Kashmir Terror activity

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें