45 दिन बंद रहेगा कालिंदी कुंज रोड, बदरपुर से नोएडा आने वालों को होगी परेशानी
Agency:News18Hindi
Last Updated:
इस दौरान सिंचाई विभाग ओखला बैराज के दरवाजों को बदलने और उनकी मरम्मत का काम करेगा.
प्रतीकात्मक फोटो.कालिंदी कुंज से सफर करने वालों के लिए एक बुरी खबर है. कालिंदी कुंज रोड को 45 दिन के लिए बंद किया जा रहा है. इस दौरान सिंचाई विभाग ओखला बैराज के दरवाजों को बदलने और उनकी मरम्मत का काम करेगा.
बदरपुर से नोएडा आने वाली साइड को बंद कर दिया जाएगा. जिसके चलते रूट डॉयवर्जन किया जाएगा. लेकिन अच्छी बात ये है कि ये रूट डॉयवर्जन सिर्फ रात के वक्त ही रहेगा. डॉयवर्जन रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा.
दिल्ली यातायात पुलिस की मानें तो यूपी सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने सूचना दी है कि वह 22 सितम्बर से ओखला बैराज पर मरम्मत का काम शुरु करने जा रहे हैं. ये काम करीब 45 दिन यानि 6 नवम्बर तक चलेगा.
हालांकि पुलिस ने सिंचाई विभाग से दुर्गा पूजा के बाद काम शुरु करने की बात कही है. वहीं पुलिस का कहना है कि रात में कालिंदी कुंज की एक साइड की रोड बंद होने से कोई खास असर पड़ने वाला नहीं है.
ये साइड बदरपुर की ओर से नोएडा जाने वाले वाहनों के लिए बंद रहेगी. क्योंकि कालिंदी कुंज पर दिन के वक्त ही सबसे ज्यादा ट्रैफिक का लोड रहता है. इस दौरान रात का हैवी ट्रैफिक डीएनडी की ओर मोड़ दिया जाएगा.
बदरपुर से नोएडा आने वाली साइड को बंद कर दिया जाएगा. जिसके चलते रूट डॉयवर्जन किया जाएगा. लेकिन अच्छी बात ये है कि ये रूट डॉयवर्जन सिर्फ रात के वक्त ही रहेगा. डॉयवर्जन रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा.
दिल्ली यातायात पुलिस की मानें तो यूपी सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने सूचना दी है कि वह 22 सितम्बर से ओखला बैराज पर मरम्मत का काम शुरु करने जा रहे हैं. ये काम करीब 45 दिन यानि 6 नवम्बर तक चलेगा.
हालांकि पुलिस ने सिंचाई विभाग से दुर्गा पूजा के बाद काम शुरु करने की बात कही है. वहीं पुलिस का कहना है कि रात में कालिंदी कुंज की एक साइड की रोड बंद होने से कोई खास असर पड़ने वाला नहीं है.
ये साइड बदरपुर की ओर से नोएडा जाने वाले वाहनों के लिए बंद रहेगी. क्योंकि कालिंदी कुंज पर दिन के वक्त ही सबसे ज्यादा ट्रैफिक का लोड रहता है. इस दौरान रात का हैवी ट्रैफिक डीएनडी की ओर मोड़ दिया जाएगा.
और पढ़ें