Advertisement

Delhi Parking: वसंत विहार में पार्किंग चार्ज देने से किया इनकार, फिर 2 स्टाफ को बल्ले से पीटा, 1 ICU में भर्ती

Last Updated:

Delhi Crime News: पीड़ित पार्किंग स्टाफ मनोज ने घटना की जानकारी देते हुए कहा, 'जब उसने हमें पीटना शुरू किया, तो हम भागे, लेकिन उसने मेरे सह-कर्मचारी को पकड़ लिया और उसे बुरी तरह पीटा, वह अभी आईसीयू में है. हमने शिकायत दर्ज करा दी है.'

दिल्ली: पहले पार्किंग चार्ज देने से किया इनकार, फिर 2 स्टाफ को बल्ले से पीटादिल्ली के वसंत विहार में स्थित पार्किंग में काम करने वाले स्टाफ मनोज ने घटना के बारे में बताया. (एएनआई)
नई दिल्ली. दक्षिण दिल्ली के पॉश इलाके वसंत विहार में पार्किंग शुल्क देने से इनकार करने पर व्यक्ति ने कथित तौर पर 2 पार्किंग कर्मचारियों को बल्ले से पीट दिया, जिसमें 1 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल है और फिलहाल उसका आईसीयू में इलाज चल रहा है. वहीं, आरोपी व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी गई है.

पीड़ित पार्किंग स्टाफ मनोज ने घटना की जानकारी देते हुए कहा, ‘जब उसने हमें पीटना शुरू किया, तो हम भागे, लेकिन उसने मेरे सह-कर्मचारी को पकड़ लिया और उसे बुरी तरह पीटा, वह अभी आईसीयू में है. हमने शिकायत दर्ज करा दी है.’
इसी तरह एक अन्य मामले में पश्चिमी दिल्ली के रणहोला इलाके में झगड़े के बाद कथित तौर पर एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक युवक की पहचान दीपक के रूप में की गई है और मंगलवार की सुबह उसका शव घर के पास से बरामद हुआ. उन्होंने बताया कि बुधवार को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया.

पुलिस ने बताया कि दीपक की मां की 15 दिन पहले बीमार होने के बाद मौत हो गई थी और उसके दो भाई सौरव (27) और चिंटू (25) हैं. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वह सोमवार को डाबरी में एक शादी समारोह में गया था, लेकिन रात को घर नहीं लौटा. मंगलवार को सुबह करीब आठ बजे दीपक के दोस्त की मां ने परिवार के सदस्यों को सूचित किया कि वह बेहोश पड़ा है, जिसके बाद वे मौके पर पहुंचे.

पुलिस उपायुक्त (बाहरी) हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने घटना के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया. आरोपियों की पहचान अमन (23), आदित्य (18) और संदीप (27) के रूप में हुई. पुलिस ने विस्तृत जानकारी दिए बिना कहा कि मामूली बात को लेकर झगड़ा हुआ और शराब के नशे में होने के कारण यह बढ़ गया. पुलिस ने कहा कि मामले में जांच जारी है.

About the Author

Rakesh Ranjan Kumar
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 9 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह hi...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 9 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह hi... और पढ़ें
homedelhi-ncr
दिल्ली: पहले पार्किंग चार्ज देने से किया इनकार, फिर 2 स्टाफ को बल्ले से पीटा
और पढ़ें