दिल्ली-NCR में आज से धूल भरी आंधी के साथ चढ़ेगा पारा, भीषण गर्मी देगी दस्तक, जानें IMD का अपडेट
Last Updated:
Delhi NCR Weather Today: दिल्ली एनसीआर में आज से धूल भरी आंधी शुरू होगी. तापमान में इजाफा होगा और गर्मी का दौर शुरू होगा. अभी तक तापमान सुहावना बना था लेकिन अब गर्मी शुरू होने वाली है. मार्च के आखिर तक पारा 38 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चढ़ेगा.
दिल्ली/अंजलि सिंह राजपूत : दिल्ली एनसीआर में गर्मी ने पूरी तरह से दस्तक दे दी है. धूप के तेवर तीखे होते जा रहे हैं और सुबह 10:00 से लेकर दोपहर 3:00 तक की धूप लोगों को काफी परेशान कर रही है. आलम यह है कि लोगों ने अपने घरों में एयर कंडीशनर, कूलर और पंखे तक चलाने अब शुरू कर दिए हैं. इसके साथ ही लोगों के स्वेटर और जैकेट भी पूरी तरह से उतर चुके हैं. मार्च के इस सप्ताह में भारत मौसम विज्ञान विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक गर्मी बढ़ने का पूर्वानुमान है. तापमान 23 मार्च तक 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. यानी मार्च के अंत तक तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के साथ ही इसके ऊपर भी जा सकता है, क्योंकि भारत मौसम विज्ञान विभाग ने गर्मी के ऊपर अपनी जो रिपोर्ट जारी की है उसके मुताबिक मार्च, अप्रैल और मई यह 3 महीने बेहद गर्म रहने वाले हैं. हीटवेव की दस्तक भी इन 3 महीने के दौरान हो सकती है.
हालांकि दिल्ली एनसीआर में 13 मार्च को जो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ था, उस वजह से मौसम काफी सुहावना बना हुआ था. बात करें आज के मौसम की तो भारत मौसम विज्ञान विभाग के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर आरके जेनामणि ने बताया कि आज फिलहाल 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलती रहेगी. यह धूल भरी हवाएं नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव और दिल्ली में चलेंगी. इसके अलावा आज से दिल्ली एनसीआर का पारा और बढ़ने लगेगा. नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव में अभी भी अधिकतम तापमान 31 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है, लेकिन सिर्फ पूरे दिल्ली एनसीआर में दिल्ली है जो लगातार गर्म होता जा रहा है. फिलहाल आने वाले दिनों में अब गर्मी बढ़ने का पूर्वानुमान है. किसी और तरह का कोई पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है या नहीं इसकी मॉनीटरिंग की जा रही है.
आज का तापमान
शहर | तापमान अधिकतम/न्यूनतम | AQI |
दिल्ली | 33/18 | 190 |
नोएडा | 32/17 | 102 |
गाजियाबाद | 31/16 | 137 |
गुरुग्राम | 31/16 | 119 |
और पढ़ें