UP Global Investors Summit: नए भारत के नए उत्तर प्रदेश का शंखनाद, निवेश का दिया भावभरा आमंत्रण
Last Updated:
UP Global Investors Summit-2023: यूपी ग्लाेबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 को लेकर आज दिल्ली में आयोजित समारोह में इसका लोगो लॉन्च किया गया. समारोह में समिट की रूपरेखा और इसके योजना को इवेस्टर्स के सामने रखा गया. समारोह को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ योगी (CM Yogi Adityanath) समेत कई मंत्रियों और अधिकारियों ने संबोधित किया.

दिल्ली. राजधानी दिल्ली में आज ‘यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023’ (UP Global Investors Summit-2023) का लोगो जारी किया गया. दिल्ली के सुषमा स्वराज प्रवासी भारतीय भवन में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के कर्टेन रेजर कार्यक्रम में यह लोगो जारी किया गया. समारोह की अध्यक्षता सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने की. यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन आगले वर्ष 10-12 फरवरी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होगा. समारोह को संबोधित करते हुए यूपी के मंत्री नंदगोपाल नंदी ने कहा आज का समारोह नए भारत के नए उत्तरप्रदेश का शंखनाद हैं.
नंदगोपाल नंदी ने कहा कि 2017 में जिस दिन उत्तर प्रदेश की बागडोर योगी आदित्यनाथ ने संभाली थी उस दिन से हर दिन सुशासन की रोशनी उत्तरप्रदेश में पड़ रही हैं. 2017 से 2022 तक उत्तरप्रदेश उत्तम प्रदेश बना है. अब वह सर्वोत्तम प्रदेश बनेगा. मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर की बनाने का लक्ष्य रखा है. उसमें हमारे मुख्यमंत्री ने भी 1 ट्रिलियन डॉलर का बड़ा सहयोग देने का प्रण किया है. इसके लिए मुख्यमंत्री ने प्रदेश में निवेश का माहौल बनाया है. सभी आएं और उत्तरप्रदेश में निवेश करें.
उत्तर प्रदेश राज्य ग्रोथ इंजिन की भूमिका निभाएगा
समारोह में बताया गया कि भारत की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य को ग्रोथ इंजिन के रूप में अपनी भूमिका का निर्वाहन करना है. इसके लिए राज्य सरकार ने 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था के आगामी 5 वर्ष के कार्यक्रम को प्रस्तुत किया है. इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार आगामी 10-12 फरवरी 2023 को राजधानी लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन कर रही है.
समारोह में बताया गया कि भारत की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य को ग्रोथ इंजिन के रूप में अपनी भूमिका का निर्वाहन करना है. इसके लिए राज्य सरकार ने 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था के आगामी 5 वर्ष के कार्यक्रम को प्रस्तुत किया है. इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार आगामी 10-12 फरवरी 2023 को राजधानी लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन कर रही है.
उत्तर प्रदेश सरकार ने 40 से अधिक देशों से संपर्क किया है
इसके समर्थन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 40 से अधिक देशों से संपर्क किया है. इनमें नीदरलैंड, डेनमार्क, सिंगापुर, फ्रांस, यूनाइटेड किंगडम और मॉरीशस ने सहभागिता व्यक्त की है. दिल्ली में आयोजित इस समारोह में 43 देशों के राजदूत और 13 देशों के उद्योगिक विकास मंत्री भी शामिल हुए. यूपी से वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, मंत्री जसवंत सिंह सैनी और मंत्री राकेश सचान समेत कई ब्यूरोक्रेटस मौजूद रहे.
इसके समर्थन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 40 से अधिक देशों से संपर्क किया है. इनमें नीदरलैंड, डेनमार्क, सिंगापुर, फ्रांस, यूनाइटेड किंगडम और मॉरीशस ने सहभागिता व्यक्त की है. दिल्ली में आयोजित इस समारोह में 43 देशों के राजदूत और 13 देशों के उद्योगिक विकास मंत्री भी शामिल हुए. यूपी से वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, मंत्री जसवंत सिंह सैनी और मंत्री राकेश सचान समेत कई ब्यूरोक्रेटस मौजूद रहे.
About the Author
Sandeep Rathore
Journey of journalism started with Dainik Bhaskar Group from year 2000. Former resident editor Rajasthan Patrika Group in Kota and Bhilwara edition. Associated with News18 since January 2017.
Journey of journalism started with Dainik Bhaskar Group from year 2000. Former resident editor Rajasthan Patrika Group in Kota and Bhilwara edition. Associated with News18 since January 2017.
और पढ़ें