Advertisement

Delhi New CM: कौन हैं दिल्ली की नई CM आतिशी? ऑक्सफोर्ड से पढ़ीं, केजरीवाल की भरोसेमंद; क्या करते हैं पति

Written by:
Last Updated:

Delhi New CM Atishi Biography: आतिशी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी. AAP विधायक दल ने उन्हें अपना नेता चुना है. आतिशी के माता-पिता दोनों प्रोफेसर रहे हैं.

कौन हैं दिल्ली की नई CM आतिशी? पैरेंट्स प्रोफेसर, खुद ऑक्सफोर्ड से पढ़ीं
Delhi New CM Atishi: आतिशी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी. आम आदमी पार्टी (AAP) की विधायक दल की बैठक में यह फैसला लिया गया है. कालकाजी विधानसभा सीट से विधायत आतिशी केजरीवाल की कैबिनेट में शामिल थीं और उनके पास एजुकेशन, पीडब्ल्यूडी जैसे 13 अहम पोर्टफोलियो थे. आतिशी को केजरीवाल का भरोसेमंद माना जाता है.

कौन हैं दिल्ली की नई सीएम आतिशी
आतिशी का जन्म 8 जून 1981 को हुआ. उनके माता-पिता दोनों दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर रह चुके हैं (Atishi Mother Father). पिता का नाम विजय सिंह और मां का नाम तृप्ता सिंह है. आतिश पहले अपना पूरा नाम ‘आतिशी मार्लेना’ लिखा करती थीं. उनके नाम के पीछे भी दिलचस्प कहानी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके पिता मार्क्स और लेनिन से प्रभावित थे और दोनों को मिलाकर अपनी बेटी के नाम के साथ ‘मार्लेना’ जोड़ा.
क्यों नाम से हटाया ‘मार्लेना’
आतिशी ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले अपने नाम से मार्लेना हटा लिया, ताकि यह भ्रम ना फैले कि वह ईसाई हैं. विपक्षी इसको मुद्दा बना रहे थे.

कहां से पढ़ीं है आतिशी? (Atishi Marlena Education)
आतिशी (Atishi Education) की शुरुआती पढ़ाई लिखाई दिल्ली के स्प्रिंगडेल स्कूल से हुई. इसके बाद उन्होंने सेंट स्टीफन्स कॉलेज से मास्टर्स की डिग्री हासिल की. फिर चिवनिंग स्कॉलरशिप पर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी चली गईं और वहां से उन्होंने दूसरी मास्टर्स डिग्री हासिल की. आतिशी आम आदमी पार्टी की स्थापना के साथ ही इसके साथ जुड़ी हैं. साल 2013 में जब पार्टी ने अपना मेनिफेस्टो ड्राफ्ट करने के लिए कमेटी बनाई तो आतिशी को भी उसमें जगह मिली. उन्होंने खासकर स्कूलों के लिए नीतियां बनाई और उसको धरातल भी उतारा.

कैसे हुई राजनीति में एंट्री? (Atishi Marlena Political Career)
आतिशी साल 2015 से 2018 तक दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के सलाहकार के तौर पर काम किया और बाद में एक्टिव पॉलिटिक्स में उतरी. कालकाजी से विधायक आतिशी आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी यानी पीएसी की मेंबर भी हैं. वह साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भी उतरीं लेकिन बीजेपी के नेता गौतम गंभीर से हार का सामना करना पड़ा.

कौन हैं आतिशी के पति (Who is Atishi Marlena Husband)
पंजाबी राजपूत परिवार से ताल्लुक रखने वालीं आतिशी के पति का नाम प्रवीण सिंह है. प्रवीण एक रिसर्चर और एजुकेटर हैं. वह सद्भावना इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक पॉलिसी जैसे संस्थानों के साथ जुड़े हुए हैं. प्रवीण सिंह आईआईटी दिल्ली से पढ़े हैं और फिर आईआईएम अहमदाबाद से भी पढ़ाई की है. उन्होंने करीब 8 साल तक कॉर्पोरेट सेक्टर में काम किया. भारत और अमेरिका की कंसल्टेंसी फर्म्स में भी काम किया. इसके बाद सोशल सर्विस में उतर गए. वह सार्वजनिक तौर पर बहुत कम ही नजर आते हैं.
कितनी संपत्ति की मालकिन हैं आतिशी? (Atishi Marlena Net Worth)
साल 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान आतिशी ने जो चुनावी हलफनामा दिया था उसके मुताबिक उनके पास 1 करोड़ 41 लाख रुपये की चल और अचल संपत्ति है. जिसमें उनके पति की आय भी शामिल है. उन्होंने तमाम फाइनेंशियल फर्म्स में पैसे डिपॉजिट कर रखे हैं. एफडी भी ली है.आतिशी ने 2019 में बताया था कि उनके पास कार और ज्वेलरी जैसी कोई संपत्ति नहीं है. 

About the Author

Prabhat Upadhyay
प्रभात उपाध्याय, hindi.news18.com के साथ बतौर न्यूज एडिटर जुड़े हैं। पत्रकारिता में एक दशक से ज्यादा वक्त बिताने वाले प्रभात ने अपने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान टाइम्स से की थी, जहां उच्च शिक्षा और पॉलिटिकल रिप...और पढ़ें
प्रभात उपाध्याय, hindi.news18.com के साथ बतौर न्यूज एडिटर जुड़े हैं। पत्रकारिता में एक दशक से ज्यादा वक्त बिताने वाले प्रभात ने अपने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान टाइम्स से की थी, जहां उच्च शिक्षा और पॉलिटिकल रिप... और पढ़ें
homedelhi-ncr
कौन हैं दिल्ली की नई CM आतिशी? पैरेंट्स प्रोफेसर, खुद ऑक्सफोर्ड से पढ़ीं
और पढ़ें