Advertisement

Delhi Covid 19 Cases: कोविड मौसमी वायरस... शहर में बढ़ रहे केस, फिर भी दिल्‍ली CM रेखा गुप्‍ता ने क्‍यों कहा ऐसा?

Written by:
Last Updated:

Delhi Covid 19 Cases Latest News: सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि कोविड-19 अब मौसमी वायरस है, इससे ज्यादा चिंता की जरूरत नहीं है. दिल्ली में कोविड केस 104 हैं. 1984 सिख दंगों के 125 पीड़ितों को सरकारी नौकरी दी गई है...और पढ़ें

कोविड मौसमी वायरस... शहर में बढ़ रहे केस, फिर भी दिल्‍ली CM ने क्‍यों कहा ऐसा?कोविड-19 पर दिल्‍ली की सीएम ने अहम जानकारी दी. (File Photo)
Delhi Covid 19 Cases Latest News: सीएम रेखा गुप्‍ता की तरफ से आज पहली बार एक बार फिर देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों पर रिएक्‍शन दिया गया. उन्‍होंने लोगों से कहा कि कोविड-19 को लेकर ज्‍यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. कोराना अब एक मौसमी वायरस की तरह है. इससे बहुत ज्‍यादा खतरा नहीं है. राजधानी में तेजी से कोरोना के मामलों की संख्‍या बढ़ती जा रही है. न्‍यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक दिल्‍ली में कोविड केस की संख्‍या फिलहाल 104 है. हालांकि एक सच यह भी है कि पिछले कुछ दिनों में ही कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़े हैं.

दिल्‍ली की सीएम रेखा गुप्‍ता से आज पत्रकारों ने कोरोनावायरस के संबंध में सवाल पूछे. इसपर उन्‍होंने कहा कि कोविड मौसमी वायरस है. इससे कोई चिंता की बात नहीं. ये ऐसा वायरस नहीं है जिससे दिल्ली के लोगों को कोई चिंता होनी चाहिए. दिल्ली में इसके लिए पूरी तैयारी है. कोई भी शख्श परेशान न हो. इससे पहले दिल्‍ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है और कोविड-19 के नए वेरिएंट में अभी तक सिर्फ़ वायरल फीवर के लक्षण दिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने अस्पतालों को एक स्वास्थ्य सलाह भेजी है, जिसमें उन्हें किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा गया है. यह सिर्फ एक एहतियाती कदम है और चिंता का कोई संकेत नहीं है. मंत्री ने आगे कहा कि सरकारी अस्पताल स्थिति से निपटने के लिए 200 प्रतिशत तैयार हैं.

सिख दंगो पर भी बोली सीएम

आज दिल्ली सरकार ने 1984 सिख दंगों के पीड़ित 125 लोगों को सरकारी नौकरी भी दी. सीएम रेखा गुप्‍ता ने इसपर कहा कि सभी साथियों को बधाई. कितने वर्षों का संघर्ष जो तकलीफ सही देश ने. कत्लेआम हुआ फिर से खुद को आपने खड़ा किया. सरकार ने एक रुपए की मदद नहीं की. सकूं मिल रहा है कि 125 परिवारों को नौकरी देने का निर्णय हुआ. 19 को आज लेटर दिया गया है. कश्मीरी माइग्रेंट्स को सरकारी सहायता नहीं मिल रही थी. अब हमने देनी शुरू की. Covid के दौरान हुई मौत पर आजतक रिलीफ नहीं मिला. अब कमिटी बनाई है ताकि जल्द से जल्द रिलीफ उन्हें मिले. इमरजेंसी के सैनानियों को अब पेंशन मिल सकेगी. सरकार से मांगो को पूरा करेंगे. सभी 125 को नौकरी जल्द मिलेगी.

About the Author

Sandeep Gupta
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedelhi
कोविड मौसमी वायरस... शहर में बढ़ रहे केस, फिर भी दिल्‍ली CM ने क्‍यों कहा ऐसा?
और पढ़ें