Advertisement

Ground Report: अरविंद केजरीवाल ने जिस घर से पिया नल का पानी, जानें अब क्या बोल रही हैं उस मकान की महिलाएं?

Last Updated:

Ground Report: राजधानी दिल्ली के पांडव नगर के एक मकान में अचानक पूर्व सीएम केजरीवाल पहुंच गए. पूर्व सीएम नल की टोटी खोलकर पानी पीने लगे. ऐसे में इस नल को अब देखने के लिए लोग पहुंच रहे हैं. वहीं, लोगों ने 24 घंटे पानी आने पर स्वागत किया है.

X
title=

दिल्ली: राजधानी दिल्ली के पांडव नगर का एक घर दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले काफी चर्चित हो रहा है. उस घर से भी ज्यादा उस घर के नल का चर्चा किया जा रहा है. इस नल को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं. वजह यह है कि इस नल से मंगलवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पानी पिया था.

पूर्व सीएम केजरवाल ने यहां पर 24 घंटे पानी की सप्लाई का पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने के बाद इस घर में जाकर सीधा नल से पानी पिया था. उन्होंने दिखाया था कि घर में कितना साफ पानी आ रहा है कि आपको किसी भी तरह के आरओ फिल्टर को लगाने की जरूरत भी नहीं है. बुधवार को पांडव नगर स्थित दिल्ली विकास प्राधिकरण के इस फ्लैट में पहुंचकर लोकल 18 की टीम ने हकीकत जानने की कोशिश की कि यहां 24 घंटे पानी आ रहा है कि नहीं.

नल की मालकिन नेहा ने बताया
यहां घर की मालकिन नेहा से लोकल 18 की टीम ने मुलाकात की. नेहा ने बताया कि यह नल आकर्षण का केंद्र बन गया है. उनके रिश्तेदार और पड़ोसी भी इस नल को आकर देख रहे हैं. क्योंकि अरविंद केजरीवाल ने इसी नल से पानी पिया था. उन्होंने बताया कि कभी सोचा नहीं था कि कोई मुख्यमंत्री हमारे घर आएगा और कभी यह भी नहीं सोचा था
नेहा ने बताया कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि दिल्ली के किसी क्षेत्र में इतना साफ पानी आएगा कि किसी भी तरह के वाटर फिल्टर को लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. उन्होंने बताया कि अब जब भी नल खोल रहे हैं. तब पानी आ रहा है. पहले दिन में सिर्फ दो घंटे ही पानी आता था. उसी में हमें खाना बनाना, कपड़े धोना और नहाना होता था.
पहले पानी खरीदने में खर्च हो थे हजारों रुपए
नेहा के साथ उनके पड़ोस में रहने वाली सोनी से जब बात की गई, तो उन्होंने बताया कि अब बिना मोटर खोले ही पानी नल से 24 घंटे आ रहा है. पहले एक महीने में लगभग 3000 से 4000 रुपए सिर्फ पानी की बोतल खरीदने में खर्च होते थे. वेतन का आधा हिस्सा पानी खरीदने में खर्च हो जाता था. क्योंकि 50 से 60 रुपए प्रति बोतल इस इलाके में पानी मिलता है. इस वजह से लोग काफी परेशान थे, लेकिन अब इससे छुटकारा मिल गया है. अब नल से 24 घंटे पानी आ रहा है. ऐसे में लोगों का पैसा अब बचेगा.
जानें पहले कैसे आता था पानी
इस इलाके की रहने वाली श्वेता ने बताया कि पहले नल खोलते ही इतना काला पानी आता था कि ऐसा लगता था कि सीधा गटर से पानी आ रहा है. वह पानी भी एक घंटे आता था. इसीलिए हम लोगों को टैंकर मंगाना पड़ता था. जहां टैंकर का पानी लेकर बाल्टी से दूसरे से तीसरी मंजिल तक चढ़ना पड़ता था. अब 24 घंटे पानी की सप्लाई हो रही है. दिल्ली में कभी ऐसा होगा यह सोचा नहीं था. क्योंकि इतने साल बीत गए गंदा पानी देखते हुए. उन्होंने बताया कि पहले गंदे पानी की वजह से यहां तमाम बीमारियां भी लोगों को होती थी, अब फिलहाल इन सभी चीजों से छुटकारा मिल गया है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedelhi
अरविंद केजरीवाल ने जिस घर से पिया नल का पानी, जानें क्या बोल रही हैं महिलाएं
और पढ़ें