Advertisement

आज का पंचांग 21 अक्टूबर 2023: नवरात्रि सातवां दिन, मां कालरात्रि पूजा, त्रिपुष्कर योग, देखें शुभ मुहूर्त, भद्रा, राहुकाल और दिशाशूल

Last Updated:

aaj ka panchang 21 october 2023: महासप्तमी आज है. इस दिन मां कालरात्रि की पूजा करते हैं. आज आश्विन शुक्ल सप्तमी तिथि, पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, सुकर्म योग, दिशाशूल पूर्व है. आज त्रिपुष्कर योग बना है. पंचांग से जानते हैं महासप्तमी का सूर्योदय, चंद्रोदय, मुहूर्त, भद्रा, राहुकाल आदि.

पंचांग: नवरात्रि सातवां दिन, मां कालरात्रि पूजा, देखें मुहूर्त, भद्रा, राहुकालआज का पंचांग 21 अक्टूबर 2023
आज का पंचांग 21 अक्टूबर 2023: आज महासप्तमी है. शारदीय नवरात्रि के सातवें दिन महासप्तमी होती है. इस दिन मां दुर्गा के सातवें अवतार मां कालरात्रि की पूजा करते हैं. ये युद्ध की देवी कहलाती हैं. इनको देखकर शत्रुओं में भय व्याप्त हो जाता है. शक्ति और साहस की प्राप्ति के लिए मां कालरात्रि की पूजा की जाती है. आज आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि, पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, सुकर्म योग, गर करण, शनिवार दिन और दिशाशूल पूर्व है. आज त्रिपुष्कर योग बना है, जो शाम 07 बजकर 54 मिनट से रात 09 बजकर 53 मिनट तक है. त्रिपुष्कर योग में आप जो भी शुभ कार्य करते हैं, उसका फल तीन गुना प्राप्त होते हैं. आज भद्रा रात 09 बजकर 53 मिनट से शुरू हो रही है और कल सुबह 06 बजकर 26 मिनट तक
रहेगी. हालांकि इस भद्रा का वास पाताल लोक में है, जिसका दुष्प्रभाव धरती पर नहीं होता है.

आज शनिवार को व्रत रखकर शनि देव की पूजा करने से साढ़ेसाती और ढैय्या के दुष्प्रभाव कम होते हैं. शनि देव को प्रसन्न करने के लिए काला तिल, सरसों का तेल, काली उड़द, काले वस्त्र, शमी के फूल आदि चढ़ाते हैं. शनिवार को शनि मंदिर जाएं. उनका सरसों के तेल से अभिषेक करें. शनि चालीसा और शनि स्तोत्र का पाठ करें. छाया दान करें और उसके तेल को किसी गरीब को दान कर दें. इससे शनि दोष दूर होगा. आज के दिन शनि चालीसा, काले कपड़े, जूते, चप्पल, छाता, कंबल, लोहा आदि का दान करने से कुंडली का शनि दोष दूर होगा. पंचांग से जानते हैं महासप्तमी का सूर्योदय, चंद्रोदय, मुहूर्त, भद्रा, अशुभ समय, राहुकाल आदि.

21 अक्टूबर 2023 का पंचांग
आज की तिथि – आश्विन शुक्ल सप्तमी
आज का नक्षत्र – पूर्वाषाढ़ा
आज का करण – गर
आज का पक्ष – शुक्ल
आज का योग – सुकर्म
आज का वार – शनिवार
आज का दिशाशूल- पूर्व
त्रिपुष्कर योग: शाम 07:54 बजे से रात 09:53 बजे तक
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय – 06:38:00 AM
सूर्यास्त – 06:09:00 PM
चन्द्रोदय – 12:45:00 PM
चन्द्रास्त – 22:57:59 PM
चन्द्र राशि – धनु
हिन्दू मास एवं वर्ष
शक सम्वत – 1945 शुभकृत
विक्रम सम्वत – 2080
दिन काल – 11:20:44
मास अमांत – आश्विन
मास पूर्णिमांत – आश्विन
शुभ समय – 11:42:57 से 12:28:20 तक

About the Author

कार्तिकेय तिवारी
कार्तिकेय तिवारी Hindi News18 Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक...और पढ़ें
कार्तिकेय तिवारी Hindi News18 Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm
पंचांग: नवरात्रि सातवां दिन, मां कालरात्रि पूजा, देखें मुहूर्त, भद्रा, राहुकाल
और पढ़ें