Advertisement

Chhath Puja 2023: कब है छठ पूजा? जानें नहाय-खाय, संध्या अर्घ्य और उगते सूर्य को अर्घ्य देने का समय, देखें कैलेंडर

Last Updated:

kab hai Chhath Puja 2023 date: छठ पूजा कार्तिक शुक्ल षष्ठी को होती है. छठ पूजा का शुभारंभ नहाय-खाय से होता है. खरना, छठ पूजा, संध्या अर्घ्य, उगते सूर्य को अर्घ्य और पारण छठ पूजा के महत्वपूर्ण पड़ाव हैं. आइए जानते हैं कि इस साल छठ पूजा कब है? छठ पूजा संध्या अर्घ्य और उगते सूर्य को अर्घ्य देने का समय क्या है? इस साल नहाय-खाय 17 नवंबर को है.

कब है छठ पूजा? जानें संध्या अर्घ्य और उगते सूर्य को अर्घ्य का समय, कैलेंडरछठ पूजा में सूर्य देव और छठी मैय्या की पूजा की जाती है.
kab hai Chhath Puja 2023 date: छठ पूजा हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी ति​थि को होती है. 4 दिवसीय छठ पूजा में सूर्य देव और छठी मैय्या की पूजा की जाती है. इसमें व्रती उगते सूर्य को अर्घ्य देते और उससे एक दिन पूर्व डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देते हैं. छठ पूजा में पहला दिन नहाय-खाय का होता है, दूसरा दिन लोहंडा और खरना का होता है, तीसरा दिन छठ पूजा और संध्या अर्घ्य का होता है. चौथे दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देते हैं और पारण करके व्रत को पूरा करते हैं. काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट से जानते हैं कि छठ पूजा कब है? छठ पूजा संध्या अर्घ्य और उगते सूर्य को अर्घ्य देने का समय क्या है? आइए देखते हैं छठ पूजा 2023 का कैलेंडर.

कब है छठ पूजा 2023?
पंचांग के अनुसार, इस साल कार्तिक शुक्ल षष्ठी ति​थि 18 नवंबर दिन शनिवार को सुबह 09:18 ए एम से प्रारंभ होगी. इस तिथि का समापन 19 नवंबर दिन रविवार को सुबह 07:23 ए एम पर होगा. उदयातिथि के आधार पर छठ पूजा 19 नवंबर को है, उस दिन छठ पूजा का संध्या अर्घ्य दिया जाएगा.

कब है नहाय-खाय 2023?
छठ पूजा का पहला दिन नहाय-खाय होता है. इस साल नहाय-खाय 17 नवंबर को है. उस दिन सूर्योदय 06:45 ए एम पर और सूर्यास्त 05:27 पी एम पर होगा. इस दिन रवि योग और भद्रा दोनों हैं.
लोहंडा और खरना 2023 की तारीख
लोहंडा और खरना छठ पूरा का दूसरा दिन होता है. इस वर्ष लोहंडा और खरना 18 नवंबर को है. उस दिन का सूर्योदय 06:46 ए एम पर और सूर्यास्त 05:26 पी एम पर होगा. इस दिन रवि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग का संयोग बन रहा है.
छठ पूजा 2023 पर संध्या अर्घ्य का समय
छठ पूजा का तीसरा दिन संध्या अर्घ्य का होता है. इस दिन व्रती घाट पर आते हैं और डूबते सूर्य को अर्घ्य देते हैं. छठ पूजा का संध्या अर्घ्य 19 नवंबर को दिया जाएगा. संध्या अर्घ्य सूर्यास्त के समय देते हैं. संध्या अर्घ्य का समय शाम 05:26 पी एम पर है. उस दिन सूर्यास्त 05:26 पी एम पर होगा. इस दिन सूर्योदय 06:46 ए एम पर है.
छठ पूजा 2023 पर उगते सूर्य को अर्घ्य देने का समय
छठ पूजा का चौथा दिन उगते सूर्य को अर्घ्य और पारण का होता है. इस साल 20 नवंबर को उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. उस दिन सूर्योदय 06:47 ए एम पर होगा. ऐसे में उगते सूर्य को अर्घ्य 06:47 ए एम पर दिया जाएगा. उस दिन सूर्यास्त 05:26 पी एम पर होगा. स्थान के अनुसार इसके समय में अंतर हो सकता है.
छठ पूजा कैलेंडर 2023
छठ पूजा का पहला दिन: नहाय-खाय, 17 नवंबर, दिन शुक्रवार
छठ पूजा का दूसरा दिन: खरना, 18 नवंबर, दिन शनिवार
छठ पूजा का तीसरा दिन: छठ पूजा, संध्या अर्घ्य, 19 नवंबर, दिन रविवार
छठ पूजा का चौथा दिन: उगते सूर्य को अर्घ्य, पारण, 20 नवंबर, दिन सोमवार

About the Author

कार्तिकेय तिवारी
कार्तिकेय तिवारी Hindi News18 Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक...और पढ़ें
कार्तिकेय तिवारी Hindi News18 Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm
कब है छठ पूजा? जानें संध्या अर्घ्य और उगते सूर्य को अर्घ्य का समय, कैलेंडर
और पढ़ें