Advertisement

Chor Panchak 2023 June: आज 9 जून से चोर पंचक शुरू, भद्रा का भी है साया, 3 कामों को करने से धन हानि का डर

Last Updated:

Chor Panchak 2023 June Date: आज 9 जून से चोर पंचक की शुरूआत हुई है. चोर पंचक में आज से लेकर 5 दिनों तक यानि 13 जून तक कुछ कार्यों को करना वर्जित है. जब शुक्रवार के दिन पंचक शुरू होता है तो वह चोर पंचक कहलाता है...और पढ़ें

आज 9 जून से चोर पंचक शुरू, भद्रा का भी साया, 3 काम से धन हानि का डरशुक्रवार दिन से शुरू होने वाला पंचक चोर पंचक कहलाता है.
Chor Panchak 2023 June: आज 9 जून से चोर पंचक की शुरूआत हुई है. इस बार चोर पंचक के साथ भद्रा भी है. शुक्रवार को शुरू होने वाला पंचक चोर पंचक कहलाता है. 9 जून शुक्रवार को पंचक सुबह में 06 बजकर 02 मिनट से लगा है, जबकि भद्रा शाम को 04 बजकर 20 मिनट से लग रही है. पंचक 9 जून से 13 जून मंगलवार तक रहेगा, जबकि भद्रा 10 जून को तड़के 03 बजकर 08 मिनट तक है. भद्रा और पंचक में कुछ कार्यों को करने की मनाही की जाती है. अगर आप वे कार्य करते हैं तो उसका अशुभ परिणाम प्राप्त हो सकता है. श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ. मृत्युञ्जय तिवारी से जानते हैं चोर पंचक और भद्रा के समय, इसमें वर्जित कार्य आदि के बारे में.

पंचक और भद्रा कब-कब हैं?
पंचक: 9 जून, आषाढ़ कृष्ण षष्ठी तिथि, सुबह 06 बजकर 02 मिनट से पूरी रात
भद्रा: 9 जून, शाम 04 बजकर 20 मिनट से 10 जून को तड़के 03 बजकर 08 मिनट तक
पंचक: 10 जून, आषाढ़ कृष्ण सप्तमी तिथि, पूरे दिन

पंचक: 11 जून, आषाढ़ कृष्ण अष्टमी तिथि, पूरे दिन
यह भी पढ़ें: कब है आषाढ़ मासिक शिवरात्रि? शिव पूजा का निशिता मुहूर्त कब से कब तक? इस दिन लगेगी भद्रा

पंचक: 12 जून, आषाढ़ कृष्ण नवमी तिथि, पूरे दिन
भद्रा: 12 जून, रात 09 बजकर 58 मिनट से 13 जून को सबह 05 बजकर 23 मिनट तक
पंचक: 13 जून, आषाढ़ कृष्ण दशमी तिथि, सुबह 05 बजकर 23 मिनट से दोपहर 01 बजकर 32 मिनट तक
भद्रा: 13 जून, सुबह 05 बजकर 23 मिनट से सुबह 09 बजकर 28 मिनट तक

पंचक समापन बाद बना है सर्वार्थ सिद्धि योग
13 जून को पंचक का समापन दोपहर में 01 बजकर 32 मिनट से हो रहा है, उसके बाद से सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग बने हैं. इस दिन सौभाग्य और शोभन योग भी हैं. 13 जून को सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग दोपहर 01 बजकर 32 मिनट से अगले दिन सुबह 05 बजकर 23 मिनट तक है. 13 जून को सौभाग्य योग सुबह 05 बजकर 55 मिनट तक है, उसके बाद से शोभन योग है, जो 14 जून को सुबह 04 बजकर 18 मिनट तक है.

चोर पंचक में क्या न करें
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, चोर पंचक में आपको भूलकर भी 3 प्रकार के काम नहीं करने चाहिए.
1. चोर पंचक के दिनों में गलती से भी यात्रा न करें. इसमें यात्रा करना निषेध है.
2. चोर पंचक के समय में आप कोई भी बिजनेस कार्य या किसी भी प्रकार का सौदा न करें.
3. चोर पंचक में किसी भी तरह का कोई भी लेन-देन न करें.
चोर पंचक में इन कार्यों को करने से धन की हानि की आशंका रहती है.

About the Author

कार्तिकेय तिवारी
कार्तिकेय तिवारी Hindi News18 Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक...और पढ़ें
कार्तिकेय तिवारी Hindi News18 Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक... और पढ़ें
homedharm
आज 9 जून से चोर पंचक शुरू, भद्रा का भी साया, 3 काम से धन हानि का डर
और पढ़ें