गुप्त नवरात्रि, सरस्वती पूजा...फरवरी में आ रहे हैं कई पर्व, यहां देखें पूरी लिस्ट
Edited by:
Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:
अंग्रेजी कैलेंडर का दूसरा माह फरवरी प्रारंभ होने वाला है. फरवरी 2024 में दो एकादशी, दो प्रदोष, एक शिवरात्रि, एक पूर्णिमा, दो चतुर्थी व्रत आएंगे. ज्योतिषाचार्य से जानते हैं कि फरवरी 2024 के प्रमुख व्रत और त्योहार कौन-कौन से हैं और कब आएंगे?
परमजीत कुमार/देवघर. हम लोग साल के पहले महीने की अंतिम चॉखट पर खड़े हैं. अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार कुछ दिनों में साल का दूसरा महीना फरवरी आने वाला है. अगर बात करें हिंदू कैलेंडर के अनुसार, तो 11वें महीने यानी माघ के महीने में प्रवेश कर चुके हैं. फरवरी का महीना ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तो खास होता ही है, इसके साथ ही इस महीने में कई बड़े पर्व त्यौहार भी आने वाले हैं. फरवरी के महीने में कई बड़े ग्रह किसी दूसरी राशि में गोचर करने वाले हैं, तो इसलिए देवघर के ज्योतिष आचार्य से जानते हैं कि फरवरी महीने में कौन से बड़े-बड़े पर्व त्यौहार और व्रत आने वाले हैं?
देवघर के पागल बाबा आश्रम स्थित मुद्गल ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिष आचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने लोकल 18 के संवाददाता से बातचीत करते हुए कहा कि फरवरी के महीने में सरस्वती पूजा से लेकर मौनी अमावस्या, षटतिला एकादशी और मासिक शिवरात्रि भी पड़ने वाली है. हर साल दो गुप्त नवरात्रि मनाई जाती है. साल की पहली गुप्त नवरात्रि भी फरवरी महीने में ही शुरु होने वाली है. इसके साथ ही फरवरी महीने में सूर्य देव की उपासना का पर्व रथ सप्तमी भी फरवरी महीने में ही मनाया जाएगा. इसके साथ ही फरवरी के महीने में बुध, मंगल, शनि, शुक्र और सूर्य जैसे बड़े ग्रह दूसरी राशि में गोचर करने वाले हैं और वक्री होने वाले हैं.
इन तारीखों में हैं फरवरी महीने में व्रत और त्योहार…
06 फरवरी ( मंगलवार )षटतिला एकादशी.
07फरवरी( बुधवार )प्रदोष व्रत.
08फरवरी ( गुरुवार ) मासिक शिवरात्रि.
09फरवरी ( शुक्रवार) माघ अमावस्या, मौनी अमावस्या.
10 फरवरी ( शनिवार ) माघ गुप्त नवरात्रि प्रारंभ.
13 फरवरी (मंगलवार )विनायक चतुर्थी.
14 फरवरी( बुधवार )बसंत पंचमी/सरस्वती पूजा.
16 फरवरी (शुक्रवार) रथ सप्तमी.
17 फरवरी (शनिवार) माघ गुप्त नवरात्रि दुर्गा अष्टमी.
20 फरवरी (मंगलवार) जया एकादशी.
21 फरवरी (बुधवार) प्रदोष व्रत शुक्ल पक्ष.
24 फरवरी (शनिवार) माघ पूर्णिमा व्रत.
25 फरवरी ( रविवार) फाल्गुन माह प्रारंभ.
28 फरवरी( बुधवार) फाल्गुन संकष्टी चतुर्थी.
06 फरवरी ( मंगलवार )षटतिला एकादशी.
07फरवरी( बुधवार )प्रदोष व्रत.
08फरवरी ( गुरुवार ) मासिक शिवरात्रि.
09फरवरी ( शुक्रवार) माघ अमावस्या, मौनी अमावस्या.
10 फरवरी ( शनिवार ) माघ गुप्त नवरात्रि प्रारंभ.
13 फरवरी (मंगलवार )विनायक चतुर्थी.
14 फरवरी( बुधवार )बसंत पंचमी/सरस्वती पूजा.
16 फरवरी (शुक्रवार) रथ सप्तमी.
17 फरवरी (शनिवार) माघ गुप्त नवरात्रि दुर्गा अष्टमी.
20 फरवरी (मंगलवार) जया एकादशी.
21 फरवरी (बुधवार) प्रदोष व्रत शुक्ल पक्ष.
24 फरवरी (शनिवार) माघ पूर्णिमा व्रत.
25 फरवरी ( रविवार) फाल्गुन माह प्रारंभ.
28 फरवरी( बुधवार) फाल्गुन संकष्टी चतुर्थी.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
और पढ़ें