Advertisement

Rangbhari Ekadashi 2024: रंगभरी एकादशी में विष्णु नहीं शिव पूजा होगी, 3 आसान उपाय से जीवन में आएगा सुख, समृद्धि और सौभाग्य

Last Updated:

Rangbhari Ekadashi 2024 Upay: रंगभरी एकादशी 20 मार्च दिन बुधवार को है. उस दिन पुष्य नक्षत्र और रवि योग का सुंदर संयोग बनेगा. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं कि रंगभरी एकादशी के दिन कौन से उपाय करें, जिससे जीवन में सुख, सौभाग्य और खुशहाली आए.

रंगभरी एकादशी पर होगी शिव पूजा, 3 आसान उपाय से जीवन में आएगा सुख-सौभाग्यफाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को हर साल रंगभरी एकादशी मनाई जाती है. (Canva)
सभी एकादशी व्रतों में रंगभरी एकादशी एक मात्र ऐसा व्रत है, जिसमें भगवान विष्णु की जगह देवों के देव महादेव की पूजा होती है. हालांकि उस दिन ही आमलकी एकादशी मनाई जाती है, जिसमें भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी के साथ आंवले के पेड़ की पूजा होती है. इस साल रंगभरी एकादशी 20 मार्च दिन बुधवार को है. उस दिन पुष्य नक्षत्र और रवि योग का सुंदर संयोग बनेगा. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं कि रंगभरी एकादशी के दिन कौन से उपाय करें, जिससे जीवन में सुख, सौभाग्य और खुशहाली आए.

रंगभरी एकादशी का महत्व

ज्योतिषाचार्य डॉ. भार्गव का कहना है कि रंगभरी एकादशी के दिन ही भगवान शिव माता पार्वती को विवाह के बाद पहली बार काशी लेकर आए थे. तब उनके भक्तों ने उनका स्वागत रंग और गुलाल से किया था. फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को हर साल रंगभरी एकादशी मनाई जाती है और उस दिन शिव जी की नगरी काशी में बाबा विश्वनाथ और माता गौरी को पूजा में गुलाल अर्पित करते हैं.
ये भी पढ़ें: मीन में सूर्य गोचर आज, 6 राशिवालों की सोने जैसी चमकेगी किस्मत! गुप्त शत्रु होंगे परास्त

भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने से सुहागनों को अखंड सौभाग्य प्राप्त होता है और दांपत्य जीवन सुखमय होता है. जिनके वैवाहिक या प्रेम संबंध ठीक नहीं होते हैं, उनको भी रंगभरी एकादशी के दिन शिव और गौरी की पूजा करनी चाहिए. आइए जानते हैं रंगभरी एकादशी के दिन करने वाले ज्योतिष उपायों के बारे में.

रंगभरी एकादशी के 3 ज्योतिष उपाय

1. यदि आपके वैवाहिक जीवन में कोई समस्या है तो आपको रंगभरी एकादशी पर भगवान शिव और माता पार्वती की विधिपूर्वक पूजा करनी चाहिए. भगवान शिव को बेलपत्र, लाल या गुलाबी गुलाला और माता पार्वती को सिंदूर के साथ सुहाग की सामग्री अर्पित करें. इस उपाय को करने से दांपत्य जीवन सुखमय होगा और प्रेम संबंध भी मजबूत होंगे.

2. रंगभरी एकादशी वाले दिन आप भगवान शिव और माता पार्वती को पूजा के समय अक्षत् जरूर अर्पित करें. इस बात का ध्यान रहे कि अक्षत् के चावल टूटे हुए न हों. भगवान शिव को अक्षत् चढ़ाने से धन और समृद्धि बढ़ती है.

3. जिन लोगों का विवाह होने में समस्या आ रही है, वे रंगभरी एकादशी के दिन व्रत रखकर माता पार्वती और शिव जी की पूजा करें. भगवान भोलेनाथ को 108 बेलपत्र और पीले फूल अर्पित करें. शिव और शक्ति का गठबंधन कराएं. उसके बाद शिव-शक्ति से शीघ्र विवाह के लिए प्रार्थना करें. आपकी मनोकामना पूरी होगी.

About the Author

कार्तिकेय तिवारी
कार्तिकेय तिवारी Hindi News18 Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक...और पढ़ें
कार्तिकेय तिवारी Hindi News18 Digital में Deputy News Editor के पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में धर्म, ज्योतिष, वास्तु और फेंगशुई से जुड़ी खबरों पर काम करते हैं. पत्रकारिता में 12 वर्षों का अनुभव है. डिजिटल पत्रक... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm
रंगभरी एकादशी पर होगी शिव पूजा, 3 आसान उपाय से जीवन में आएगा सुख-सौभाग्य
और पढ़ें