Sawan 2023: सावन का पांचवां सोमवार बेहद खास, रवि और शूल योग से बरसेगी भोलेनाथ की कृपा
Edited by:
Agency:Local18
Last Updated:
काशी के विद्वान और ज्योतिषाचार्य स्वामी कन्हैया महाराज ने बताया कि सावन के पांचवे सोमवार को अधिमास की सप्तमी तिथि है. इसके अलावा, इस दिन रवि और शूल योग भी बन रहा है. रवि योग मनोकामनाओं की पूर्ति वाला होता है. इस समय में पूजा से सभी मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. सात अगस्त सोमवार को पूरे दिन रवि योग का शुभ संयोग है
सावन के पांचवे सोमवार पर बन रहा अद्भुत संयोगअभिषेक जायसवाल/वाराणसी. भगवान भोलेनाथ के प्रिय सावन (Sawan 2023) माह में इस बार 8 सोमवार पड़ रहा है. इसमें से अभी तक चार सोमवार बीत चुके हैं. पांचवा सोमवार सात अगस्त को पड़ रहा है. सावन का यह पांचवा सोमवार बेहद शुभ है. इस दिन रवि योग के साथ शूल योग का शुभ संयोग बन रहा है, जो धन वृद्धि के साथ मान सम्मान में वृद्धि वाला है. ऐसे में शुभ समय में आप भी भगवान शिव की पूजा-आराधना और अभिषेक से उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं.
काशी के विद्वान और ज्योतिषाचार्य स्वामी कन्हैया महाराज ने बताया कि सावन के पांचवे सोमवार को अधिमास की सप्तमी तिथि है. इसके अलावा, इस दिन रवि और शूल योग भी बन रहा है. रवि योग मनोकामनाओं की पूर्ति वाला होता है. इस समय में पूजा से सभी मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. सात अगस्त सोमवार को पूरे दिन रवि योग का शुभ संयोग है.
ये है शुभ समय
पंचाग के अनुसार सुबह 5 बजकर 46 मिनट से 7 अगस्त को रवि योग की शुरुआत होगी. जो अगले दिन यानी 8 अगस्त को 1 बजकर 16 मिनट तक होगा. वहीं बात शूल योग की करें तो, यह 6 अगस्त की शाम 8 बजकर 27 मिनट पर शुरू होगा और 7 अगस्त सोमवार के दिन शाम 6 बजकर 18 मिनट तक होगा. इन दौरान पूजा करना बेहद शुभकारी होगा.
जरूर चढ़ाएं यह समान
सावन के सोमवार पर भगवान शिव पर जल, दूध या गन्ने के रस से उनका अभिषेक करना चाहिए. इसके अलावा पूजा के दौरान उन्हें बेलपत्र, धतूरा, भांग, मदार की माला जरूर चढ़ानी चाहिए. इससे भोलेनाथ अति शीघ्र प्रसन्न होते हैं और भक्तों की मनचाही मुरादें पूरी करते हैं.
(नोट- यह खबर धार्मिक मान्यताओं और ज्योतिषशास्त्र पर आधारित हैं. News 18 इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें