Govardhan Puja 2022: कब है गोवर्धन पूजा, क्या है इसका महत्व? जानें पूजा करने की सही विधि
Written by:
Agency:News18Hindi
Last Updated:
गोवर्धन पूजा को अन्नकूट पूजा भी कहा जाता है. यह पर्व दीपावली के दूसरे दिन मनाई जाती है. इस बार दिवाली 24 अक्टूबर को पड़ रही है, तो गोवर्धन पूजा 26 अक्टूबर के दिन मनाई जाएगी.

Govardhan Pooja 2022: गोवर्धन पूजा का हिंदू धर्म में बेहद ही खास महत्व है. यह हिन्दुओं का एक प्रमुख त्योहार है, जिसे लोग बेहद श्रद्धा भाव से मनाते हैं. इस दिन पूरे विधि-विधान से लोग गोवर्धन पूजा करते हैं. इस त्योहार को दिवाली के बाद कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा पर सेलिब्रेट करते हैं. यह दिवाली के दूसरे दिन पड़ता है. उत्तर प्रदेश में इस पर्व को बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. मान्यता है कि श्री कृष्ण भगवान ने देवराज इंद्र के अंहकार का नाश करने के लिए गोकुल निवासियों को गोवर्धन पर्वत की पूजा करने के लिए प्रेरित किया था. आइए जानते हैं इस वर्ष गोवर्धन पूजा कब है और पूजा करने के नियम क्या हैं.
इसे भी पढ़ें: दिवाली के अगले दिन क्यों की जाती है गोवर्धन पूजा? जानें वजह
कब है गोवर्धन पूजा 2022
ज्योतिष आचार्य पंडित विनोद सोनी पौद्दार कहते हैं कि गोवर्धन पूजा को अन्नकूट पूजा भी कहा जाता है. यह पर्व दीपावली के दूसरे दिन मनाई जाती है. इस बार दिवाली 24 अक्टूबर को पड़ रही है, तो गोवर्धन पूजा 26 अक्टूबर, बुधवार के दिन मनाई जाएगी. मुख्य रूप से सुबह के समय ही गोवर्धन पूजा की जाती है. इस दिन गोबर से गोवर्धन बनाया जाता है, उसे पुष्प आदि से सजाते हैं. लोग शाम में भी यह पूजा कर सकते हैं. यह पूजा भगवान श्री कृष्ण और प्रकृति को समर्पित है. इस दिन गोवर्धन पर्वत, श्री कृष्ण, गाय की पूजा की जाती है. साथ ही अन्नकूट का पर्व भी मनाया जाता है.
गोवर्धन पूजा की विधि, महत्व
गोबर से घर के आंगन में गोवर्धन बनाकर उसे फूलों से सजाएं. वहां दीप, जल, नैवेद्य, धूप, अगरबत्ती, फल, फूल आदि अर्पित करना चाहिए. गोवर्धन जी की आकृति गोबर से एक लेटे हुए पुरुष के रूप में बनाई जाती है. बीच में दीपक रखा जाता है. पूजा के दौरान इसी दीपक में बताशे, दही, दूध, गंगाजल, शहद आदि डाला जाता है. प्रसाद के तौर पर इन्हीं चीजों को सभी में बांट दिया जाता है. पूजा संपन्न होने के बाद लोग गोवर्धन जी की सात बार परिक्रमा करते हैं. परिक्रमा करते समय लोटे से पानी भी गिराया जाता है और जौ बोया जाता है. मान्यता है कि जो भी गोवर्धन पूजा पूरे श्रद्धा भाव से करता है, उसके घर में सुख-संपदा, धन, संतान की प्राप्ति होती है.
इसे भी पढ़ें: अन्नकूट क्या है, गोवर्धन पूजा के दिन इसका खास महत्त्व क्यों है, जानिए
About the Author
अंशुमाला
अंशुमाला हिंदी पत्रकारिता में डिप्लोमा होल्डर हैं. इन्होंने YMCA दिल्ली से हिंदी जर्नलिज्म की पढ़ाई की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 13 वर्षों से काम कर रही हैं. न्यूज 18 हिंदी में फरवरी 2022 से लाइफस्टाइ...और पढ़ें
अंशुमाला हिंदी पत्रकारिता में डिप्लोमा होल्डर हैं. इन्होंने YMCA दिल्ली से हिंदी जर्नलिज्म की पढ़ाई की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 13 वर्षों से काम कर रही हैं. न्यूज 18 हिंदी में फरवरी 2022 से लाइफस्टाइ... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें