Advertisement

'मैं कहां फंस गई...' पति व‍िराट कोहली और बच्‍चों के साथ पहुंची अनुष्‍का शर्मा ने, प्रेमानंद महाराज के सामने रखा सवाल

Written by:
Last Updated:

Anushka Sharma and Virat Kohli Meet Premanand ji Maharaj: एक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा अपने बेटे अकाय के जन्‍म के बाद से ही लंदन में रह रही हैं. जबकि व‍िराट कोहली देश और व‍िदेश में अपने क्र‍िकेट के ल‍िए घूमते रह रहे हैं. लेकिन ये जोड़ी वृंदावन के प्रस‍िद्ध संत प्रेमानंद महाराज की परम भक्‍त है.

'कहां फंस गई' प्रेमानंद महाराज के सामने भावुक अनुष्‍का शर्मा ने रखा अपना सवालव‍िराट-अनुष्‍का वृंदावन के प्रस‍िद्ध संत प्रेमानंद महाराज से म‍िलने पहुंचे.
Anushka Sharma and Virat Kohli Visit vrindavan to Meet Premanand ji Maharaj: भारतीय क्र‍िकेट टीम के ख‍िलाड़ी व‍िराट कोहली और उनकी पत्‍नी-एक्ट्रेस अनुष्‍का शर्मा शुक्रवार को वृंदावन के प्रस‍िद्ध संत प्रेमानंद महाराज से म‍िलने पहुंचे. अनुष्‍का शर्मा यहां अपने दोनों बच्‍चों को लेकर पहुंचीं. प्रेमानंद महाराज के सामने एकांतिक वार्तालाप के लि‍ए पहुंचीं अनुष्‍का ने उनके सामने साफ-साफ अपनी दुव‍िधा रख दी. अनुष्‍का ने उनसे कहा कि मुझे बस भक्‍ति के मार्ग पर चलना है. इतना ही नहीं, अनुष्‍का का सवाल प्रेमानंद महाराज के सामने रखा गया ज‍िसमें उन्‍होंने पूछा कि ‘मैं कहां फंस गई बाबा…’

अनुष्‍का और व‍िराट कोहली, प्रेमानंद महाराज के भक्‍त है और ये बात जग जाह‍िर है. इससे पहले भी ये जोड़ी वृंदावन के इस प्रस‍िद्ध संत के चरणों में अपना स‍िर झुकाने आ चुकी है. इस जाता मुलाकात में प्रेमानंद महाराज के सामने आते ही अनुष्‍का ने कहा, ‘प‍िछली बार जब आए थे तो मेरे मन में कुछ सवाल थे और मुझे लगा कि पूछूंगी लेकिन जो लोग बैठे थे उनमें से क‍िसी ने क‍िसी ने वैसा सवाल कर ल‍िया था. हम जब यहां आने वाले थे और मैं आपसे मन ही मन कुछ सवाल पूछ रही थी. जैसे ही मैं अगले द‍िन एकांतिक वार्तालाप खोलती तो कोई न कोई वही सवाल आपसे पूछ लेता.’ इसपर प्रेमानंद महाराज कहते हैं, ‘श्रीजी सब व्‍यवस्‍था कर देती हैं.’ इतना ही नहीं इन्‍होंने ये भी बताया कि रोज आपका सतसंग सुनते हैं और अपने जीवन में उतारने का प्रयास करते हैं.
प्रेमानंद महाराज ने इस दौरान व‍िराट की खराब फोर्म के बारे में भी ज‍िक्र करते हुए इस दौरा में धैर्य से रहने और अपनी प्रैक्‍ट‍िस करते रहने की सलाह दी. प्रेमानंद महाराज ने कहा कि व‍िराट के काम से पूरे देश को खुशी म‍िलती है और ये भी एक तरह की सेवा ही है. वायरल हो रहे इस वीड‍ियो में विराट कोहली की बेटी वामिका और बेटा अकाय भी नजर आ रहे हैं, लेकिन दोनों के चेहरे छिपाए गए हैं. क्योंकि कपल अपने बच्चों के चेहरों को मीडिया के सामने नहीं लाना चाहते हैं.

सफलता और असफलता की बात पर अनुष्‍का ने बीच में ही कहा, ‘मुझे तो आप बस प्रेम भक्‍ति ही दे दो.’ उनकी बात कहते हुए प्रेमानंद महाराज को बताया जाता है कि ‘वो कह रही हैं कि मैं कहां फंस गई, मैं तो बस भक्‍ति के मार्ग पर ही चलना चाहती हूं’. इस पर प्रेमानंद महाराज ने कहा, ‘नहीं, ये लोग बहुत ही बहादुर हैं ये लोग, नहीं तो संसार का यश प्राप्‍ति होने पर भक्‍ति की तरफ मुड़ पाना बहुत कठ‍िन होता है.’ फिर अनुष्‍का कहती हैं, ‘आप हम दोनों को बस भक्‍ति का अशीर्वाद दें.’ तो प्रेमानंद महाराज भी कहते हैं, ‘हमें लगता है कि आपका (अनुष्‍का) ही प्रभाव भक्‍ति का उनके (व‍िराट) ऊपर पड़ेगा.’ अनुष्‍का आखिर में कहती हैं, ‘भक्‍ति के ऊपर कुछ नहीं है.’
आपको बता दें कि विराट और अनुष्का बेटी वामिका के साथ साल 2023 में भी वृंदावन पहुंचे थे. वहां उन्होंने स्वामी प्रेमानंद महाराज के आश्रम में जाकर राधा रानी के दर्शन किए. महाराज ने उन्हें आशीर्वाद देते हुए राधा रानी की माला और चुनरी भेंट की थी.

About the Author

Deepika Sharma
News 18 Hindi में News Editor के तौर पर पिछले 5 सालों से कमान संभाले हुए हूं. Entertainment सेक्‍शन को 4 सालों तक लीड करने के साथ अब Lifestyle और Astrology टीम को लीड कर रही हूं. पत्रकारिता में 14 सालों का अनुभ...और पढ़ें
News 18 Hindi में News Editor के तौर पर पिछले 5 सालों से कमान संभाले हुए हूं. Entertainment सेक्‍शन को 4 सालों तक लीड करने के साथ अब Lifestyle और Astrology टीम को लीड कर रही हूं. पत्रकारिता में 14 सालों का अनुभ... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm
'कहां फंस गई' प्रेमानंद महाराज के सामने भावुक अनुष्‍का शर्मा ने रखा अपना सवाल
और पढ़ें