Education Budget 2024: शिक्षा बजट 2024 में क्या खास है? स्किल ट्रेनिंग, नए मेडिकल कॉलेज, रोजगार के मौके.. जानें सबकुछ
Written by:
Last Updated:
Education Budget 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट आज, 23 जुलाई को पेश किया जाएगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बजट में एजुकेशन सेक्टर के लिए भी नई घोषणा करेंगी. उम्मीद की जा रही है कि मोदी कार्यकाल के तीसरे बजट में मेडिकल समेत हायर एजुकेशन की कई स्ट्रीम की पढ़ाई सस्ती हो सकती है.

नई दिल्ली (Education Budget 2024). वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज मोदी मंत्रिमंडल के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश कर रही हैं. इसमें शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी कई नई घोषणाएं भी की जा रही हैं. आम बजट 2024 में 9 चीजों को प्रायोरिटी पर रखा गया है – कृषि, रोजगार, सामाजिक न्याय, उत्पादन
शहरी विकास, ऊर्जा, आधारभूत संरचना, अनुसंधान और विकास और अगली पीढ़ी के सुधार के लिए नए कार्यक्रमों की घोषणा.
शहरी विकास, ऊर्जा, आधारभूत संरचना, अनुसंधान और विकास और अगली पीढ़ी के सुधार के लिए नए कार्यक्रमों की घोषणा.
Education Budget 2024: आम बजट 2024 पेश कर निर्मला सीतारमण ने तोड़ा रिकॉर्ड
वित्त मंत्री के तौर पर निर्मला सीतारमण ने आज लगातार 7वीं बार आम बजट पेश किया है. इस भाषण के साथ उन्होंने स्वर्गीय मोरारजी देसाई के लगातार 6 बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बता दें कि यह मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट है.
वित्त मंत्री के तौर पर निर्मला सीतारमण ने आज लगातार 7वीं बार आम बजट पेश किया है. इस भाषण के साथ उन्होंने स्वर्गीय मोरारजी देसाई के लगातार 6 बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बता दें कि यह मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट है.
Education Budget 2024:शिक्षा बजट 2024 पर एक्सपर्ट की राय
राऊस IAS स्टडी सर्कल के सीईओ अभिषेक गुप्ता ने शिक्षा बजट 2024 पर अपनी राय रखी है. कल जो आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 पेश किया गया था, उसने यह उजागर किया कि भारत को उच्च शिक्षा और कौशल पर ध्यान केंद्रित करके औद्योगिक क्रांति 4.0 के लिए तैयार रहने की जरूरत है. आर्थिक सर्वेक्षण में हर साल 78.5 लाख नौकरियां सृजित करने की विचारधारा के अनुरूप बजट ने अच्छा काम किया है.
1- शिक्षा, रोजगार और कौशल के लिए बजट आवंटन में 30% की वृद्धि की गई है. इससे यह राशि 1.48 लाख करोड़ रुपये हो गई है.
राऊस IAS स्टडी सर्कल के सीईओ अभिषेक गुप्ता ने शिक्षा बजट 2024 पर अपनी राय रखी है. कल जो आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 पेश किया गया था, उसने यह उजागर किया कि भारत को उच्च शिक्षा और कौशल पर ध्यान केंद्रित करके औद्योगिक क्रांति 4.0 के लिए तैयार रहने की जरूरत है. आर्थिक सर्वेक्षण में हर साल 78.5 लाख नौकरियां सृजित करने की विचारधारा के अनुरूप बजट ने अच्छा काम किया है.
1- शिक्षा, रोजगार और कौशल के लिए बजट आवंटन में 30% की वृद्धि की गई है. इससे यह राशि 1.48 लाख करोड़ रुपये हो गई है.
2- उच्च शिक्षा में सकल नामांकन अनुपात (GER) जो वर्तमान में 28% है, उसे बढ़ाने के लिए शिक्षा ऋण के लिए ई-वाउचर पेश किए गए हैं.
3- केवल 4.4% युवा (15-29 आयु वर्ग) ने औपचारिक प्रशिक्षण प्राप्त किया है. उस हिसाब से बजट ने युवाओं के कौशल सेट में सुधार के लिए संशोधित मॉडल कौशल ऋण योजना पेश किया है.
4- महिला श्रम बल भागीदारी दर (LFPR) जो लगभग 37% है, को बढ़ाने के लिए कार्यशील महिलाओं के लिए हॉस्टल स्थापित करने का प्रस्ताव रखा गया है, जबकि पुरुष LFPR 78% है.
Education Budget 2024: शिक्षा और रोजगार बजट 2024 हाईलाइट्स, शिक्षा बजट 2024 से जुड़ी 10 खास बातें
वित्तमंत्री ने आज सुबह 11 बजे से दोपहर 12.26 के बीच लोकसभा में केंद्र सरकार के वित्त वर्ष 2024-25 का बजट भाषण पेश किया. आम बजट 2024 में शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार के लिए 10 मुख्य घोषणाएं की हैं. जानिए इनके बारे में-
वित्तमंत्री ने आज सुबह 11 बजे से दोपहर 12.26 के बीच लोकसभा में केंद्र सरकार के वित्त वर्ष 2024-25 का बजट भाषण पेश किया. आम बजट 2024 में शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार के लिए 10 मुख्य घोषणाएं की हैं. जानिए इनके बारे में-
1- शिक्षा बजट 2024 में इस वित्त वर्ष में 1.48 लाख करोड़ रुपये शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार के लिए सुनिश्चित किए गए हैं.
2- महिलाओं को पहली बार नौकरी पर अतिरिक्त वेतन का प्रावधान है.
3- हर साल 25,000 छात्रों की मदद के लिए मॉडल कौशल ऋण योजना में संशोधन का प्रस्ताव.
4- भारतीय संस्थानों में उच्च शिक्षा हासिल करने के इच्छुक स्टूडेंट्स को 10 लाख रुपये तक के एजुकेशन लोन के लिए ई-वाउचर दिया जाएगा. ये ई वाउचर हर साल 1 लाख स्टूडेंट्स को ऋण राशि के 3% की वार्षिक ब्याज छूट के लिए दिए जाएंगे.
5- कामकामी महिलाओं के लिए महिला हॉस्टल और शिशु गृहों की स्थापना की जाएगी.
6- रोजगार प्रोत्साहन के लिए 3 योजनाएं घोषित की गई हैं – योजना क, योजना ख और योजना ग.
योजना ‘क’: पहली बार रोजगार पाने वालों के लिए है. ईपीएफओ में पहली बार पंजीकृत कर्मचारियों को 1 महीने के वेतन के 15 हजार रुपये तीन बार में दिया जाएंगे.
योजना ‘ख’: रोजगार पाने के पहले 4 सालों में उनके ईपीएफओ योगदान के अनुसार कर्मचारी और नियोक्ता दोनों को प्रत्यक्ष प्रोत्साहन दिया जाएगा.
योजना ‘ग’: नियोक्ताओं को हर कर्मचारी के लिए 2 सालों तक उनके प्रतिमाह तीन हजार रुपये तक के ईपीएफओ योगदान की प्रतिपूर्ती की जाएगी.
7- औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITIs) का डेवलपमेंट और कौशल विकास कार्यक्रम – हब एंड स्पोक सिस्टम के तहत 5 सालों में 1000 आईटीआई डेवलप किए जाएंगे. राज्यों और उद्योगों के सहयोग से परिणाम और गुणवत्ता पर ध्यान दिया जाएगा.
8- शीर्ष कंपनियों में इंटर्नशिप – भारत की शीर्ष कंपनियां 5 सालों में 1 करोड़ युवाओं को कौशल प्रशिक्षण यानी स्किल ट्रेनिंग देंगी. 5 हजार रुपये मासिक मानदेय के साथ 12 माह की प्रधानमंत्री इंटर्नशिप मिलेगी.
9- ई-श्रम पोर्टल को अन्य के साथ जोड़ा जाएगा ताकि नौकरी खोजने वालों को कंपनियों और स्किल ट्रेनिंग संस्थानों से कनेक्ट किया जा सके.
10- मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री में नई नौकरियां निकाली जाएंगी.
Education Budget 2024: रोजगार बढ़ाने के लिए 3 बड़ी योजनाएं क्या हैं?
योजना 1- पहली बार काम करने वालों को प्रोत्साहन
योजना 2- मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री में रोजगार सृजन
योजना 3- नियोक्ताओं को मदद दी जाएगी
योजना 1- पहली बार काम करने वालों को प्रोत्साहन
योजना 2- मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री में रोजगार सृजन
योजना 3- नियोक्ताओं को मदद दी जाएगी
Education Budget 2024: शिक्षा बजट में अनुसंधान नेशनल रिसर्च फंड के लिए क्या है?
शिक्षा बजट 2024 पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- इनोवेशन, रिसर्च और डेवलपमेंट को सशक्त बनाना: बेसिक रिसर्च और प्रोटोटाइप डेवलपमेंट के लिए अनुसंधान: नेशनल रिसर्च फंड स्थापित किया जाएगा. व्यावसायिक स्तर पर निजी क्षेत्र द्वारा संचालित रिसर्च और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का फाइनेंस पूल भी किया जाएगा.
शिक्षा बजट 2024 पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- इनोवेशन, रिसर्च और डेवलपमेंट को सशक्त बनाना: बेसिक रिसर्च और प्रोटोटाइप डेवलपमेंट के लिए अनुसंधान: नेशनल रिसर्च फंड स्थापित किया जाएगा. व्यावसायिक स्तर पर निजी क्षेत्र द्वारा संचालित रिसर्च और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का फाइनेंस पूल भी किया जाएगा.
Education Budget 2024: शिक्षा और रोजगार के लिए 7 बड़ी घोषणाएं
शिक्षा बजट 2024 में शिक्षा और रोजगार सेक्टर में 7 बड़ी योजनाओं का जिक्र है-
1- 1000 जॉब ट्रेनिंग सेंटर, 25000 युवाओं को रोजगार प्रशिक्षण
2- 1000 आईटीआई अपग्रेड किए जाएंगे
3- पहली बार नौकरी हासिल करने वालों को EPFO के तहत 1 महीने की सैलरी
4- जॉब देने और पाने वालों को इंसेंटिव
5- 10 लाख तक का एजुकेशन लोन
6- प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत 5000 रुपये
7- बिहार में नए मेडिकल कॉलेज
शिक्षा बजट 2024 में शिक्षा और रोजगार सेक्टर में 7 बड़ी योजनाओं का जिक्र है-
1- 1000 जॉब ट्रेनिंग सेंटर, 25000 युवाओं को रोजगार प्रशिक्षण
2- 1000 आईटीआई अपग्रेड किए जाएंगे
3- पहली बार नौकरी हासिल करने वालों को EPFO के तहत 1 महीने की सैलरी
4- जॉब देने और पाने वालों को इंसेंटिव
5- 10 लाख तक का एजुकेशन लोन
6- प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत 5000 रुपये
7- बिहार में नए मेडिकल कॉलेज
Education Budget 2024:शिक्षा बजट 2024 में कितने युवाओं को रोजगार देने की बात है?
निर्मला सीतारमण ने शिक्षा बजट में 1000 रोजगार प्रशिक्षण केंद्र खोले जाने की घोषणा की है. इन केंद्रों में युवाओं को स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके जरिए उन्हें नौकरी/ रोजगार के काबिल बनाया जाएगा. सरकार ने 25 हजार युवाओं को जॉब ट्रेनिंग (Job Training) देने का लक्ष्य रखा है.
निर्मला सीतारमण ने शिक्षा बजट में 1000 रोजगार प्रशिक्षण केंद्र खोले जाने की घोषणा की है. इन केंद्रों में युवाओं को स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके जरिए उन्हें नौकरी/ रोजगार के काबिल बनाया जाएगा. सरकार ने 25 हजार युवाओं को जॉब ट्रेनिंग (Job Training) देने का लक्ष्य रखा है.
Education Budget 2024: नौकरी और स्किल्स से जुड़ी 5 स्कीमें कौन सी हैं?
आम बजट भाषण 2024 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नौकरियों और स्किल ट्रेनिंग से जुड़ी 5 स्कीम्स का ऐलान किया है.
स्कीम 1: फर्स्ट टाइम एंप्लॉयमेंट- 1 लाख रुपये से कम सैलरी होने पर EPFO में पहली बार रजिस्टर करने वाले लोगों को 3 किश्तों में 15 हजार रुपये की मदद दी जाएगी.
स्कीम 1: फर्स्ट टाइम एंप्लॉयमेंट- 1 लाख रुपये से कम सैलरी होने पर EPFO में पहली बार रजिस्टर करने वाले लोगों को 3 किश्तों में 15 हजार रुपये की मदद दी जाएगी.
स्कीम 2: जॉब क्रिएशन इन मैन्युफैक्चरिंग- इसमें मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर से जुड़े फर्स्ट टाइम एंप्लॉइज को EPFO जमा करने के आधार पर शुरुआती 4 सालों में इंसेंटिव दिया जाएगा. इससे 30 लाख युवाओं को फायदा मिलेगा.
स्कीम 3: सपोर्ट टू एम्प्लॉयर- इस स्कीम से सरकार एम्प्लॉयर्स का बोझ घटाने में मदद करेगी. इसके तहत नए कर्मचारियों के EPFO कॉन्ट्रिब्यूशंस पर एम्प्लॉयर्स को 2 साल तक हर महीने 3 हजार रुपये का रीइम्बर्सेमंट करेगी.
स्कीम 4: पार्टिसिपेशन ऑफ विमेन इन वर्कफोर्स- नौकरियों में महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए वर्किंग विमेन हॉस्टल, क्रेश और कई तरह के विमेन स्किलिंग प्रोगाम शुरू किए जाएंगे.
स्कीम 5: स्किलिंग- 20 लाख युवाओं को 5 साल में खास स्किल्स से ट्रेनि किया जाएगा. 1000 इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट्स अपग्रेड किए जाएंगे. हर साल 25 हजार स्टूडेंट्स को स्किलिंग लोन का फायदा दिया जाएगा. सरकार 500 टॉप कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप देगी. इंटर्नशिप के दौरान हर महीने 5 हजार रुपये का स्टाइपेंड भी मिलेगा.
बजट 2024 लाइव:रोजगार के लिए 2 लाख करोड़ रुपयों का आवंटन
आम बजट 2024 भाषण में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अगले 5 सालों में लगभग 4.1 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने की योजना की रूपरेखा तैयार की है. इस पहल का समर्थन करने के लिए सरकार ने 2 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.
आम बजट 2024 भाषण में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अगले 5 सालों में लगभग 4.1 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने की योजना की रूपरेखा तैयार की है. इस पहल का समर्थन करने के लिए सरकार ने 2 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.
Education Budget 2024: शिक्षा बजट में कामकाजी महिला छात्रावासों का जिक्र
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2024 घोषित करते हुए बताया- कामकाजी महिला छात्रावास स्थापित किए जाएंगे. छात्रावास और क्रेच के जरिए कामकाजी महिलाओं की उच्च भागीदारी को बढ़ावा दिया जाएगा. हमारी सरकार समग्र विकास के लिए राष्ट्रीय सहयोग नीति लाएगी (National Cooperation Policy). साथ ही ऋण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2024 घोषित करते हुए बताया- कामकाजी महिला छात्रावास स्थापित किए जाएंगे. छात्रावास और क्रेच के जरिए कामकाजी महिलाओं की उच्च भागीदारी को बढ़ावा दिया जाएगा. हमारी सरकार समग्र विकास के लिए राष्ट्रीय सहयोग नीति लाएगी (National Cooperation Policy). साथ ही ऋण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी.
Education Budget 2024: मॉडल कौशल ऋण योजना पर पर नया अपडेट
वित्त मंत्री ने कहा है कि 7.5 लाख रुपये तक के ऋण की सुविधा के लिए मॉडल कौशल ऋण योजना (Model Skilling Loan Scheme) को संशोधित किया जाएगा.
वित्त मंत्री ने कहा है कि 7.5 लाख रुपये तक के ऋण की सुविधा के लिए मॉडल कौशल ऋण योजना (Model Skilling Loan Scheme) को संशोधित किया जाएगा.
Education Budget 2024:ऋण राशि पर मिलेगी ब्याज छूट (Interest subvention on Loan amount)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- सरकार हर साल 1 लाख छात्रों को ऋण राशि के 3 प्रतिशत की ब्याज छूट के साथ सीधे ई-वाउचर प्रदान करेगी.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- सरकार हर साल 1 लाख छात्रों को ऋण राशि के 3 प्रतिशत की ब्याज छूट के साथ सीधे ई-वाउचर प्रदान करेगी.
Education Budget 2024: बिहार में नए मेडिकल कॉलेज
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि बिहार में नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जाएंगे.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि बिहार में नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जाएंगे.
Education Budget 2024: हायर एजुकेशन के लिए मिलेगा लोन
निर्मला सीतारमण ने शिक्षा बजट 2024 पेश करते हुए बताया कि सरकार नेशनल इंस्टीट्यूट में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के एजुकेशन लोन के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी. इस बीच 3 रोजगार योजनाओं की भी घोषणा की गई है. उन्होंने कहा- हमारी सरकार प्रधानमंत्री पैकेज के हिस्से के तौर पर रोजगार को बढ़ावा देने के लिए 3 योजनाएं लागू करेगी. ये ईपीएफओ में नामांकन पर आधारित होंगी.
निर्मला सीतारमण ने शिक्षा बजट 2024 पेश करते हुए बताया कि सरकार नेशनल इंस्टीट्यूट में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के एजुकेशन लोन के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी. इस बीच 3 रोजगार योजनाओं की भी घोषणा की गई है. उन्होंने कहा- हमारी सरकार प्रधानमंत्री पैकेज के हिस्से के तौर पर रोजगार को बढ़ावा देने के लिए 3 योजनाएं लागू करेगी. ये ईपीएफओ में नामांकन पर आधारित होंगी.
शिक्षा बजट 2024 लाइव:डेवलप किए जाएंगे आईटीआई
वित्त मंत्री ने कहा है कि 1,000 से ज्यादा आईटीआई को हब एंड स्पोक मॉडल (Hub & Spoke Model) के तौर पर अपग्रेड किया जाएगा.
वित्त मंत्री ने कहा है कि 1,000 से ज्यादा आईटीआई को हब एंड स्पोक मॉडल (Hub & Spoke Model) के तौर पर अपग्रेड किया जाएगा.
Education Budget 2024: शिक्षा बजट में इंटर्नशिप पर भी है फोकस
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना है- यह योजना 5 सालों में 1 करोड़ स्टूडेंट्स के लिए 500 टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करेगी. स्टूडेंट्स को हर महीने 5,000 रुपये मिलेंगे. साथ ही एकमुश्त सहायता भुगतान के तौर पर 6000 रुपये दिए जाएंगे.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना है- यह योजना 5 सालों में 1 करोड़ स्टूडेंट्स के लिए 500 टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करेगी. स्टूडेंट्स को हर महीने 5,000 रुपये मिलेंगे. साथ ही एकमुश्त सहायता भुगतान के तौर पर 6000 रुपये दिए जाएंगे.
Education Budget 2024:पीएफ योगदान पर क्या है अपडेट?
वित्त मंत्री ने शिक्षा बजट 2024 पेश करते हुए रोजगार पर भी काफी फोकस किया है. केंद्र सरकार जॉब मार्केट में एंट्री करने वाले 30 लाख युवाओं को एक महीने का पीएफ योगदान प्रदान करेगी.
वित्त मंत्री ने शिक्षा बजट 2024 पेश करते हुए रोजगार पर भी काफी फोकस किया है. केंद्र सरकार जॉब मार्केट में एंट्री करने वाले 30 लाख युवाओं को एक महीने का पीएफ योगदान प्रदान करेगी.
शिक्षा बजट 2024: बजट में नई केंद्र प्रायोजित योजना के लिए क्या है?
वित्त मंत्री ने घोषणा की है कि राज्य सरकारों और उद्योग के साथ कौशल और सहयोग के लिए प्रधानमंत्री पैकेज के तहत एक नई केंद्र प्रायोजित योजना (Centrally Sponsored Scheme) शुरू की जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि छात्रों को 5 सालों में कुशल बनाया जाएगा.
वित्त मंत्री ने घोषणा की है कि राज्य सरकारों और उद्योग के साथ कौशल और सहयोग के लिए प्रधानमंत्री पैकेज के तहत एक नई केंद्र प्रायोजित योजना (Centrally Sponsored Scheme) शुरू की जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि छात्रों को 5 सालों में कुशल बनाया जाएगा.
Education Budget 2024:शिक्षा बजट में शिक्षा, रोजगार और कौशल के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का आवंटन
2024-25 के लिए केंद्रीय बजट पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा है कि केंद्र ने शिक्षा, रोजगार और कौशल के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया है.
2024-25 के लिए केंद्रीय बजट पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा है कि केंद्र ने शिक्षा, रोजगार और कौशल के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया है.
Education Budget 2024: शिक्षा, रोजगार और कौशल के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का आवंटन
2024-25 के लिए केंद्रीय बजट पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा है कि केंद्र ने शिक्षा, रोजगार और कौशल के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया है.
2024-25 के लिए केंद्रीय बजट पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा है कि केंद्र ने शिक्षा, रोजगार और कौशल के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया है.
Education Budget 2024: 20 लाख युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 5 सालों में 20 लाख युवाओं की स्किल्स को अपग्रेड किया जाएगा. इसके लिए नए ट्रेनिंग कोर्स की शुरुआत की जाएगी. इससे युवाओं को काफी फायदा मिलेगा.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 5 सालों में 20 लाख युवाओं की स्किल्स को अपग्रेड किया जाएगा. इसके लिए नए ट्रेनिंग कोर्स की शुरुआत की जाएगी. इससे युवाओं को काफी फायदा मिलेगा.
Education Budget 2024: एजुकेशन लोन से मिलेगी मदद
आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट्स को हायर एजुकेशन के लिए 10 लाख तक का लोन दिया जाएगा. यह सिर्फ भारतीय संस्थानों के लिए वैलिड रहेगा.
आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट्स को हायर एजुकेशन के लिए 10 लाख तक का लोन दिया जाएगा. यह सिर्फ भारतीय संस्थानों के लिए वैलिड रहेगा.
Education Budget 2024: शिक्षा बजट में रोजगार, गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों पर निर्मला सीतारमण
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- भारत के लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर अपना विश्वास जताया है. हम हमारी नीति में उनके समर्थन, विश्वास और विश्वास के लिए आभारी हैं.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- भारत के लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर अपना विश्वास जताया है. हम हमारी नीति में उनके समर्थन, विश्वास और विश्वास के लिए आभारी हैं.
Education Budget 2024: निर्मला सीतरमण लोकसभा में पेश कर रही हैं बजट
शिक्षा बजट पेश करने से एक दिन पहले, केंद्रीय वित्त मंत्री ने संसद में आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 पेश किया था. इसमें कहा गया कि भारत में स्कूली शिक्षा प्रणाली, सार्वजनिक और निजी स्कूलों के साथ, विभिन्न सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि के लगभग 26 करोड़ छात्रों को शिक्षा प्रदान करती है.
शिक्षा बजट पेश करने से एक दिन पहले, केंद्रीय वित्त मंत्री ने संसद में आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 पेश किया था. इसमें कहा गया कि भारत में स्कूली शिक्षा प्रणाली, सार्वजनिक और निजी स्कूलों के साथ, विभिन्न सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि के लगभग 26 करोड़ छात्रों को शिक्षा प्रदान करती है.
Education Budget 2024: 10 सालों में कितने नए IIT खोले गए?
1 फरवरी 2024 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश किया था. इसमें उन्होंने बताया था-
1- जारी वित्त वर्ष में स्किल इंडिया के तहत 1.4 करोड़ युवाओं को ट्रेनिंग दी गई है.
1 फरवरी 2024 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश किया था. इसमें उन्होंने बताया था-
1- जारी वित्त वर्ष में स्किल इंडिया के तहत 1.4 करोड़ युवाओं को ट्रेनिंग दी गई है.
2- 2014 से 2024 तक 7 नए IIT और 7 नए IIM खोले गए हैं.
3- देश में 3 हजार नए ITI बनाए गए हैं.
4- 16 IIITs और 390 यूनिवर्सिटीज खुले हैं.
5- पिछले 10 सालों में हायर एजुकेशन में 28% एनरोलमेंट बढ़े हैं.
आज के बजट में एजुकेशन सेक्टर को कई खास तोहफे मिल सकते हैं. स्टूडेंट्स मेडिकल, इंजीनियरिंग समेत हायर एजुकेशन के अन्य कोर्सेस की फीस सस्ती होने की उम्मीद कर रहे हैं. वहीं, देश में नए आईआईटी व आईआईएम भी खोले जा सकते हैं. आज हर किसी की नजर बजट 2024 पर है. अगर आप शिक्षा जगत से किसी भी तरह से ताल्लुक रखते हैं तो एजुकेशन बजट 2024 के हर अपडेट के लिए इसी पेज पर बने रहिएगा.
Education Budget 2024: एआई पर हो सकता है फोकस
बजट में एजुकेशन सेक्टर को मजबूती प्रदान करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को बढ़ावा दिया जा सकता है. इन दिनों हर स्कूल-कॉलेज से लेकर विभिन्न सेक्टर्स में नौकरी तक में एआई का प्रभाव देखा जा रहा है. स्कूलों में भी एआई से संबंधित शॉर्ट टर्म कोर्स करवाए जा रहे हैं. ऐसे में बजट में इसे प्राथमिकता दी जा सकती है. साथ ही फीस पर लगने वाली जीएसटी के भी कम होने की उम्मीद है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और सरकारी नौकरियों के लिए भी बड़े ऐलान किए जा सकते हैं.
बजट में एजुकेशन सेक्टर को मजबूती प्रदान करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को बढ़ावा दिया जा सकता है. इन दिनों हर स्कूल-कॉलेज से लेकर विभिन्न सेक्टर्स में नौकरी तक में एआई का प्रभाव देखा जा रहा है. स्कूलों में भी एआई से संबंधित शॉर्ट टर्म कोर्स करवाए जा रहे हैं. ऐसे में बजट में इसे प्राथमिकता दी जा सकती है. साथ ही फीस पर लगने वाली जीएसटी के भी कम होने की उम्मीद है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और सरकारी नौकरियों के लिए भी बड़े ऐलान किए जा सकते हैं.
Education Budget 2024: शिक्षा बजट 2024 में क्या खास हो सकता है?
जानिए 2020 से 2024 के बीच शिक्षा बजट में कितना बदलाव अनुमानित है-
जानिए 2020 से 2024 के बीच शिक्षा बजट में कितना बदलाव अनुमानित है-
वित्तीय वर्ष | शिक्षा मंत्रालय का कुल बजट (करोड़ों में) | उच्च शिक्षा बजट (करोड़ों में) | बजट अनुमान (करोड़ों में) |
2020-21 | 99,300 | 39,466.52 | 59,845 |
2021-22 | 93,224.31 | 38,350.65 | 54,873.66 |
2022-23 | 1,04,277.72 | 40,828.35 | 63,449.37 |
2023-24 | 1,12,899.47 | 44,094.62 | 68,804.85 |
2024-25 | 1,20,627.87 | 47,619.77 | 73,008.10 |
Education Budget 2024: बड़ा मुद्दा है मेडिकल की पढ़ाई
हर साल बड़ी संख्या में भारतीय स्टूडेंट्स मेडिकल की पढ़ाई के लिए विदेश का रुख करते हैं. वजह है भारत में मेडिकल की पढ़ाई का महंगा होना. इन दिनों मेडिकल एजुकेशन काफी चर्चा में है. हो सकता है कि इस बजट में मेडिकल एजुकेशन की फीस में कुछ राहत मिल जाए. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बजट में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई से संबंधित ऐलान किया जा सकता है. साथ ही कई नए स्कूल और केंद्रीय यूनिवर्सिटी खुलने की भी घोषणा भी की जा सकती है.
हर साल बड़ी संख्या में भारतीय स्टूडेंट्स मेडिकल की पढ़ाई के लिए विदेश का रुख करते हैं. वजह है भारत में मेडिकल की पढ़ाई का महंगा होना. इन दिनों मेडिकल एजुकेशन काफी चर्चा में है. हो सकता है कि इस बजट में मेडिकल एजुकेशन की फीस में कुछ राहत मिल जाए. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बजट में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई से संबंधित ऐलान किया जा सकता है. साथ ही कई नए स्कूल और केंद्रीय यूनिवर्सिटी खुलने की भी घोषणा भी की जा सकती है.
Education Budget 2024: स्कूली पढ़ाई है जरूरी
शिक्षा के क्षेत्र में हर स्टूडेंट की नींव मजबूत होनी जरूरी है. शिक्षा बजट 2024 में स्कूली पढ़ाई से जुड़े कई ऐलान किए जा सकते हैं. भारत में अर्ली चाइल्डहुड एजुकेशन को व्यापक तौर पर बढ़ावा देना जरूरी है. बीते कुछ सालों में डिजिटल एजुकेशन में भी काफी बढ़त देखी गई है. ऐसे में स्कूलों व अन्य शिक्षण संस्थानों में डिजिटल एजुकेशन के लिए जरूरी संसाधनों से जुड़ी कोई घोषणा की जा सकती है. इसके अलावा नई स्कॉलरशिप योजनाओं की जानकारी भी मिल सकती है.
शिक्षा के क्षेत्र में हर स्टूडेंट की नींव मजबूत होनी जरूरी है. शिक्षा बजट 2024 में स्कूली पढ़ाई से जुड़े कई ऐलान किए जा सकते हैं. भारत में अर्ली चाइल्डहुड एजुकेशन को व्यापक तौर पर बढ़ावा देना जरूरी है. बीते कुछ सालों में डिजिटल एजुकेशन में भी काफी बढ़त देखी गई है. ऐसे में स्कूलों व अन्य शिक्षण संस्थानों में डिजिटल एजुकेशन के लिए जरूरी संसाधनों से जुड़ी कोई घोषणा की जा सकती है. इसके अलावा नई स्कॉलरशिप योजनाओं की जानकारी भी मिल सकती है.
About the Author
Deepali Porwal
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h... और पढ़ें
और पढ़ें