Advertisement

School Summer Vacation 2024: यूपी में हीटवेव और गर्मी की डबल मार, बंद हुए नोएडा और गाजियाबाद के स्कूल

Written by:
Last Updated:

Ghaziabad Noida School Closed: पूरा उत्तर भारत गर्मी की आग में झुलस रहा है. लू की लपटों के बीच बच्चों की सेहत चिंता का विषय बन गई है. उत्तर प्रदेश के कई शहरों में तापमान 46 डिग्री से भी ज्यादा रिकॉर्ड किया जा रहा है. ऐसे में ज्यादातर जगहों पर समर वेकेशन घोषित कर स्कूलों को बंद कर दिया गया है. जानिए दिल्ली एनसीआर के प्रमुख शहरों गाजियाबाद और नोएडा का हाल.

यूपी में हीटवेव और गर्मी की डबल मार, बंद हुए नोएडा और गाजियाबाद के स्कूलGhaziabad Noida School Closed: गाजियाबाद के स्कूल 25 मई तक बंद रहेंगे
नई दिल्ली (Ghaziabad Noida School Closed). देश के कई राज्य गर्मी से बेहाल हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश के आगरा, कानपुर, नोएडा, गाजियाबाद समेत कई जिलों में तापमान 46 डिग्री के आस-पास दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग की तरफ से हीटवेव का अलर्ट जारी किया जा चुका है. इस स्थिति में बच्चों का स्कूल जाना उनकी सेहत से खिलवाड़ होने जैसा है. इसीलिए दिल्ली से सटे नोएडा व गाजियाबाद में कुछ दिनों के लिए स्कूल बंद रखने के आदेश दिए गए हैं.

दिल्ली के सभी सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में समर वेकेशन की घोषणा 11 मई को ही कर दी गई थी. अब नोएडा और गाजियाबाद के डीएम ने प्राइमरी से लेकर 8वीं तक के सभी स्कूलों में छुट्टी के आदेश दिए हैं. प्रशासन ने सभी स्कूलों को पत्र लिखकर इसकी सूचना जारी की है. बता दें कि सीबीएसई, सीआईएससीई और यूपी बोर्ड के सभी स्कूलों में इस आदेश को लागू किया जाएगा. रविवार को नोएडा में पारा करीब 46 डिग्री तक था. आने वाले दिनों में इसके बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें- पंजाब में हुई बच्चों की बल्ले-बल्ले, सरकारी आदेश पर बंद हुए सभी स्कूल

Summer Vacation in Noida Ghaziabad: 25 मई तक बच्चों की मौज
नोएडा के स्कूलों के लिए जो आदेश जारी हुआ है, उसमें छुट्टी की डेट नहीं लिखी है. वहीं, गाजियाबाद जिलाधिकारी ने 25 मई तक सभी स्कूलों को छुट्टी करने के निर्देश दिए हैं. पंजाब के सभी स्कूलों को भी तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है. वहां पहले 1 जून से समर वेकेशन शुरू होनी थी लेकिन मौसम को देखते हुए कल यानी 21 मई से ही सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं. हरियाणा के स्कूलों में भी गर्मी की छुट्टियां घोषित की जा चुकी हैं.
Schools Closed: अगले कुछ दिन रहेंगे भारी
मौसम विभाग की मानें तो अगले दो-तीन दिनों तक काफी ज्यादा लू चलने और हीट वेव बढ़ने की आशंका है. इसी वजह से नोएडा और गाजियाबाद के जिलाधिकारी ने स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है. नोएडा डीएम मनीष वर्मा के आदेश के मुताबिक, सभी स्कूलों में कक्षा 8वीं तक की क्लासेस बंद रहेंगी. यह आदेश सरकारी स्कूलों के साथ ही सभी सीबीएसई, सीआईएससीई और यूपी बोर्ड से संबद्ध सभी प्राइवेट स्कूलों पर भी लागू है.

About the Author

Deepali Porwal
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h... और पढ़ें
homeeducation
यूपी में हीटवेव और गर्मी की डबल मार, बंद हुए नोएडा और गाजियाबाद के स्कूल
और पढ़ें