Advertisement

Taapsee Pannu Education: बहुत पढ़ाकू थीं तापसी पन्नू, इतने नंबरों से पास की थी CAT परीक्षा

Last Updated:

Taapsee Pannu Education, Bollywood: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू हाल ही में 'रश्मि रॉकेट' (Rashmi Rocket) फिल्म में नजर आई थीं. तापसी बचपन से ही काफी पढ़ाकू थीं और उन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की हुई है. उन्होंने CAT की परीक्षा (CAT Exam) भी पास की थी.

Taapsee Pannu Education: बहुत पढ़ाकू थीं तापसी पन्नू, पास की थी CAT परीक्षाTaapsee Pannu Education: तापसी पन्नू ने इंजीनियरिंग करते हुए कैट की परीक्षा दी थी.
नई दिल्ली. Taapsee Pannu Education, Taapsee Pannu Career: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Bollywood Actress Taapsee Pannu) का नाम उन कुछ एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार है, जो अपने दम पर फिल्म को सुपरहिट करवा लेती हैं. हाल ही में फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ (Rashmi Rocket) में भी उन्होंने अपनी अदायगी और मेहनत का जलवा बिखेरा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, तापसी पन्नू बचपन में ही काफी पढ़ाकू रही हैं और उन्होंने एक ऐप भी बनाई थी (Taapsee Pannu Educational Qualification).

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू काफी पढ़ी-लिखी हैं और मनोरंजन की दुनिया में आने से पहले उन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की थी (Bollywood Actress Taapsee Pannu Education).

दिल्ली से हुई शुरुआती पढ़ाई
बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस तापसी पन्नू का जन्म 1 अगस्त 1987 को दिल्ली में हुआ था (Taapsee Pannu Birthday). उनकी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के अशोक विहार के माता जय कौर पब्लिक स्कूल से हुई थी. उसके बाद उन्होंने दिल्ली के ही गुरु तेग बहादुर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस में बी.टेक (B.Tech In Computer Science) किया था.
CAT परीक्षा में आए थे इतने स्कोर
तापसी पन्नू की पढ़ाई में काफी रुचि थी. इंजीनियरिंग के दूसरे साल में उन्होंने CAT परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी (CAT Exam). इस परीक्षा में उन्होंने 88 पर्सेंटाइल स्कोर किए थे. हालांकि, उन्हें अपना मनपसंदीदा कॉलेज नहीं मिला था और इसीलिए वे एमबीए नहीं कर पाईं.
एक्टिंग से पहले बनाई ऐप
तापसी पन्नू कॉलेज के दिनों से ही मॉडलिंग में सक्रिय हो गई थीं लेकिन फिर भी कभी इसी में करियर बनाने के बारे में नहीं सोचा था (Taapsee Pannu Career). उन्होंने कुछ समय तक एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर नौकरी की थी. तब उन्होंने FontSwap नाम की ऐप डेवलप की थी.
homeeducation
Taapsee Pannu Education: बहुत पढ़ाकू थीं तापसी पन्नू, पास की थी CAT परीक्षा
और पढ़ें