Advertisement

एक्टर मुकेश भारती और प्रोड्यूसर मंजू भारती ने जीता शोबिज आइकन अवार्ड 2020

Last Updated:

अवॉर्ड मिलने से खुश अभिनेता मुकेश जे भारती ने कहा कि बॉलीवुड अभिनेता बनने के उनके सपने को इस अवॉर्ड से बल मिला है।

एक्टर मुकेश भारती और प्रोड्यूसर मंजू भारती ने जीता शोबिज आइकन अवार्ड 2020
अभिनेता मुकेश जे भारती को शोबिज आइकन अवार्ड्स 2020 मिला है। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बेहतर काम करने वाले लोगों को सम्मानित करने के लिए मुंबई के ग्रैंड हयात में शोबिज आइकन अवार्ड्स 2020 का आयोजन हुआ। इसमें अभिनेता मुकेश जे भारती और निर्माता मंजू भारती मिड-डे शोबिज आइकन अवार्ड्स 2020 मिला। इस अवॉर्ड समारोह में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, विवेक ओबेरॉय और अमृता फड़नवीस भी मौजूद रहे।

अवॉर्ड मिलने से खुश अभिनेता मुकेश जे भारती ने कहा कि बॉलीवुड अभिनेता बनने के उनके सपने को इस अवॉर्ड से बल मिला है। मुकेश ने फिल्म 'काश तुम हो' से डेब्यू किया था। फिलहाल वो विवेक फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले अपनी पत्नी मंजू भारती के साथ 'प्यार में थोडा ट्विस्ट’में काम कर रहे हैं। इसके अलावा उनकी 'इश्क नचौंदा’ भी रिलीज को तैयार है।

उनका कहना है कि प्यार किया थोड़े ट्विस्ट की शूटिंग पूरी हो चुकी है। यह 2021 की शुरुआत में रिलीज़ होने के लिए तैयार है। इश्क नचौंदा भी जल्दी ही एक रूप ले लेगी। वो कहते हैं कि इस फिल्म के लिए वो काफी उत्साहित हैं क्योंकि इसमें संगीत निर्देशक के रूप में हमारे साथ दिग्गज बप्पी दा हैं। साथ ही वह समीर अंजान के लिखे गीत "झुमका गिरा ..." को भी रीक्रिएट करने वाले हैं।

इसके अलावा मंजू भारती ने 2012 में आई 'कहानी तुम हो' से इंडस्ट्री में बतौर निर्माता कदम रखा था। इसी फिल्म में उन्होंने लीड भूमिका भी निभाई थी। मंजू भारती कहती हैं कि अब वो अपना पूरा ध्यान फिल्म और मीडिया इंडस्ट्री पर ही लगाना चाहती हैं। उनकी 2018 में आई फिल्म 'मौसम इक़रार के दो पल प्यार के’ भी उनके लिए खास रही । अब उन्हें 'प्यार में थोड़ा ट्विस्ट’ का इंतजार है। वो बताती हैं कि कोविड -19 महामारी के बाद के कारण ये फिल्म रुकी हुई थी। लेकिन अब ये फिर से रिलीज के लिए तैयार है।
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment
एक्टर मुकेश भारती और प्रोड्यूसर मंजू भारती ने जीता शोबिज आइकन अवार्ड 2020
और पढ़ें