चांदनी सिंह के 'मकान' में पागल हुए एक्टर राघव पाण्डेय! जानें पूरा माजरा
Agency:News18Hindi
Last Updated:
आप लोग चौंक गए होंगे कि इतना अच्छा एक्टर राघव पाण्डेय पागल कैसे हो गया है? यह बात 100 फीसदी सच है कि 'मकान' में राघव पाण्डेय पागल हो गए हैं. आइए, जानते हैं कि क्यों 'मकान' में राघव पाण्डेय पागल हैं.

नई दिल्ली: बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी यानि वाराणसी में एक्टर राघव पाण्डेय अपनी फिल्म ‘मकान’ की शूटिंग में व्यस्त है, जिसमें वो एक पागल लड़के का किरदार कर रहे हैं, जो इस फिल्म का अहम रोल है. इसमें यूट्यूब क्वीन चांदनी सिंह है. बहुत ही प्यारा किरदार है राघव पाण्डेय का जो आप सभी को इमोशनल कर देगा. इस फिल्म की कहानी के बारे में राघव पाण्डेय ने बताया कि जैसे ‘मकान’ एक बहुत ही प्यारा टाइटल है जो आम जनमानस की जिंदगी से जुड़ा हुआ है, चाहे वो अमीर हो या गरीब क्योंकि ‘मकान’ तो सबकी जरूरत है. एक ‘मकान’ के लिए क्या क्या करना पड़ता है और कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.
कुछ इस तरह की हैं इस फिल्म की कहानी. उम्मीद है आप सभी को पसंद आएगी हमारी फिल्म ‘मकान’. पहली बार चांदनी सिंह के साथ राघव पाण्डेय स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. काफी एक्साइटेड है उनके साथ काम करके. बाकी राघव पाण्डेय की अभिनय की बात करे तो बहुत उम्दा अभिनय करते है और अभी हाल में इनकी फिल्म भाग्यवान भोजपुरी नंबर वन ओटीटी प्लेटफार्म स्टेज ओटीटी पर रिलीज हुई है, जो दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है.
थियेटर के बाद फिल्मों में आए राघव पाण्डेय
राघव पाण्डेय के फिल्मी करियर के बारे में बात करे तो उन्होंने ग्रेजुएशन के बाद टीवी एंकरिंग और एक्टिंग का कोर्स किया, फिर 3 साल तक थिएटर में रहे, जहां उन्होंने अंधा युग,पति चाहिए, अभी में जवान हूं, अत्याचार, बेबस तिरंगा, क्यों, पर्यावरण आदि कई नाटक मंच पर किए. फिर काफी स्ट्रगल के बाद टी वी सीरियल्स में मौका मिला, जहां उन्होंने एक्टर के तौर पर इतनी सी खुशी (सोनी टी वी),साथ निभाना साथिया (स्टार प्लस),पलटन (दूरदर्शन), पलटन चाचा के चौपाल (डी डी वन), मां विंध्यवासिनी की जय (बिग मैजिक), ओ गुजरिया (वी चैनल), भोजपुरी की पाठशाला (महुआ प्लस). यही से राघव पाण्डेय का कारवां शुरू हो गया, जहां इन्हें लगातार फिल्में मिलने लगी. उन्होंने सबसे पहले ‘सैयां हमार कलाकार बा’ की, फिर इसके बाद फिल्म धनवान, गोरखपुरिया रंगबाज, भाग्यवान, आयुष्मान भवः, सास ससुर बिन अंगना न शोभे,सासू जी बधाई हो, खामोशी, नैहर के रानी, ससुराल के महारानी, बड़की भाभी, सास सरकार बहु चौकीदार, सास बहु के हेरा फेरी, सीता का वनवास और अभी हाल में ‘आपन कहाय वाला केहू न बा’ और अब ‘मकान’ की शूटिंग कर रहे हैं.
राघव पाण्डेय के फिल्मी करियर के बारे में बात करे तो उन्होंने ग्रेजुएशन के बाद टीवी एंकरिंग और एक्टिंग का कोर्स किया, फिर 3 साल तक थिएटर में रहे, जहां उन्होंने अंधा युग,पति चाहिए, अभी में जवान हूं, अत्याचार, बेबस तिरंगा, क्यों, पर्यावरण आदि कई नाटक मंच पर किए. फिर काफी स्ट्रगल के बाद टी वी सीरियल्स में मौका मिला, जहां उन्होंने एक्टर के तौर पर इतनी सी खुशी (सोनी टी वी),साथ निभाना साथिया (स्टार प्लस),पलटन (दूरदर्शन), पलटन चाचा के चौपाल (डी डी वन), मां विंध्यवासिनी की जय (बिग मैजिक), ओ गुजरिया (वी चैनल), भोजपुरी की पाठशाला (महुआ प्लस). यही से राघव पाण्डेय का कारवां शुरू हो गया, जहां इन्हें लगातार फिल्में मिलने लगी. उन्होंने सबसे पहले ‘सैयां हमार कलाकार बा’ की, फिर इसके बाद फिल्म धनवान, गोरखपुरिया रंगबाज, भाग्यवान, आयुष्मान भवः, सास ससुर बिन अंगना न शोभे,सासू जी बधाई हो, खामोशी, नैहर के रानी, ससुराल के महारानी, बड़की भाभी, सास सरकार बहु चौकीदार, सास बहु के हेरा फेरी, सीता का वनवास और अभी हाल में ‘आपन कहाय वाला केहू न बा’ और अब ‘मकान’ की शूटिंग कर रहे हैं.
अभिषेक दूबे हैं फिल्म के निर्देशक
इस फिल्म का निर्माण प्यारो मीडिया एंड एंटरटेनमेंट व ए० बी० सी० डी० फिल्म्स एंड एंटरटेनमेंट के बैनर तले हो रहा है, जिसके निर्माता केशव महेश्वरी व धीरू यादव है, सह निर्माता गया राज और निर्देशक अभिषेक दूबे हैं.फिल्म की कहानी को लिखा है धर्मेंद्र सिंह ने. अहम भूमिका में राघव पाण्डेय, संजय पांडेय, चांदनी सिंह,मनोज टाइगर, संदीप यादव, देव सिंह, महेश आचार्य, अनूप अरोड़ा, जे पी सिंह,नवीन शर्मा, रागिनी राय, योगेश पांडेय आदि हैं.
इस फिल्म का निर्माण प्यारो मीडिया एंड एंटरटेनमेंट व ए० बी० सी० डी० फिल्म्स एंड एंटरटेनमेंट के बैनर तले हो रहा है, जिसके निर्माता केशव महेश्वरी व धीरू यादव है, सह निर्माता गया राज और निर्देशक अभिषेक दूबे हैं.फिल्म की कहानी को लिखा है धर्मेंद्र सिंह ने. अहम भूमिका में राघव पाण्डेय, संजय पांडेय, चांदनी सिंह,मनोज टाइगर, संदीप यादव, देव सिंह, महेश आचार्य, अनूप अरोड़ा, जे पी सिंह,नवीन शर्मा, रागिनी राय, योगेश पांडेय आदि हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें