भोजपुरी एक्टर दिनेश लाल यादव निरहुआ और अंजना सिंह.
एक दर्जन भोजपुरी फिल्मों में सुपर स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ दिख चुकी अभिनेत्री अंजना सिंह एक बार फिर फिल्म 'लव यू सांवरिया' में दिनेश के साथ नजर आएंगी. निर्माता राजेश गुप्ता और निर्देशक अजीत श्रीवास्तव की इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों बिहार और उत्तर प्रदेश में हो रही है.
फिल्म की एक्ट्रेस अंजना ने बताया, "लव यू सांवरिया एक प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म है. लेकिन इसमें एक्शन, इमोशन और मनोरंजन का भी भरपूर तड़का है." बता दें कि इस फिल्म के अलावा निरहुआ अपनी आने वाली फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी-3' को लेकर भी चर्चा में हैं. इस फिल्म में उनके साथ आम्रपाली दुबे नजर आएंगी.
'निरहुआ हिंदुस्तानी 3' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इसे काफी पसंद भी किया जा रहा है. इस फिल्म में आम्रपाली एक मराठी लड़की के किरदार में हैं. उनका साथ देने के लिए एक और एक्ट्रेस हैं वो मॉडर्न अंदाज में नजर आएंगी. बता दें कि भोजपुरी इंडस्ट्री में निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी काफी हिट है.
पर्दे पर शानदार केमिस्ट्री के अलावा असल जिंदगी में दोनों अच्छे दोस्त हैं. आम्रपाली अपने कोस्टार और दोस्त निरहुआ के परिवार से भी परिचित हैं. खासतौर पर निरहुआ की बेटी आम्रपाली को काफी पसंद करती हैं.
यह भी पढ़ें:
स्तनदान करना चाहती हैं राखी सावंत, ये है वजह
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amrapali dubey, Dinesh Lal Yadav