Advertisement

आ गया Ritesh Pandey का धमाकेदार आइटम सॉन्ग, Bhojpuri gana 'गजब करिहईया' ने मचाया बवाल

Written by:
Last Updated:

Bhojpuri Latest Video Song: भोजपुरी एक्टर और सिंगर रितेश पांडे (Ritesh Pandey) अपने नए गाने से धमाल मचा दिया है. उनका नया म्यूजिक वीडियो 'गजब करिहईया' ने धमाल मचा दिया है. ये एक आइटम सॉन्ग है. इसका फैंस को बेसब्री से इंतजार था. देखिए वीडियो...

Ritesh Pandey का धमाकेदार आइटम सॉन्ग 'गजब करिहईया' ने मचाया बवाल, देखिएRitesh Pandey का धमाकेदार आइटम सॉन्ग 'गजब करिहईया' ने मचाया बवाल, देखिए
भोजपुरी से स्टार सिंगर और एक्टर रितेश पांडे (Ritesh pandey) इन दिनों अपने अपकमिंग गाने (Bhojpuri gana) ‘गजब करिहईया’ (Gajab Karihaiya) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. जबसे इसका पोस्टर और प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था तभी से फैंस इसे लेकर काफी एक्साइटेड हो गए थे. ऐसे में अब इस गाने का वीडियो रिलीज कर दिया गया है और उसे दर्शकों की ओर से शानदार रिस्पांस मिल रहा है. सॉन्ग ने रिलीज होते ही बवाल मचा दिया है. अगर आपने नहीं देखा तो जल्दी करें और इस आइटम नंबर को इंन्जॉय करें…

भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Songs) ‘गजब करिहईया’ (Gajab Karihaiya) के वीडियो को बालीजी रिकॉर्ड्स के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है. इसमें ग्लैमरस तड़के के साथ ही एक्टर का दबंग स्टाइल देखने के लिए मिल रहा है. वहीं, रितेश ने लग्जरी लाइफ को भी दिखाया है. गाने में जैगुआर जैसी गाड़ी का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें ऑटो फंक्शन्स हैं. इससे पता चलता है कि इस गाने को बड़े पैमाने पर फिल्माया गया है. गाना एक आइटम नंबर होने के नाते इसका बैकग्राउंड भी अच्छे से तैयार किया गया है. इसमें लाइटिंग से लेकर हर चीज का शानदार तरीके से इस्तेमाल किया गया है. इसे दर्शकों की ओर से काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो वायरल (Viral videos) हो रहा है. जिस तरह से फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार था वैसे ही ये गाना भी लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरा है. वीडियो को जारी किए हुए अभी कुछ ही देर हुई है और खबर लिखे जाने तक इसे पांच हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

इस गाने को चार हजार लोगों ने तो लाइक किया है. अगर गाने ‘गजब करिहईया’ (Bhojpuri gana Gajab Karihaiya) के वीडियो की बात की जाए तो में रितेश पांडे अपनी को-एक्ट्रेस के साथ जमकर ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं. इसमें उनकी को-एक्ट्रेस ने भी अपनी बोल्डनेस का जलवा बिखेरा है. गाने को रितेश पांडे और शिल्पी राज ने अपनी बेहतरीन गायिकी से सजाया है. दोनों ही सिंगर्स अपनी दमदार आवाज के लिए जाने जाते हैं और इनका साथ में आना फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होता है. इसका म्यूजिक डीपी यादव ने दिया है और लिरिक्स तरुण पांडे ने लिखे हैं. म्यूजिक अरेंजर रविकांत कश्यप हैं. गाने को रितेश के साथ एक्ट्रेस श्वेता शर्मा पर फिल्माया गया है.
इसके साथ ही वीडियो का डायरेक्शन बिभांशु तिवारी ने किया है. कोरियोग्राफर रौनक राउत हैं. एडिटर आर निंजा हैं. निशांत सिंह के प्रोडक्शन के तहत गाने का निर्माण किया गया है. ये बेहद ही शानदार वीडियो सॉन्ग हैं. इस गाने के म्यूजिक पर तो हर कोई झूम उठेगा.

About the Author

Rahul Yadav
मैं राहुल यादव, न्यूज 18 हिंदी में बतौर सब-एडिटर कार्यरत हूं. मैं यहां पर एंटरटेनमेंट (भोजपुरी समेत रिजनल सिनेमा) के लिए खबरें लिखता हूं. मुझे मीडिया इंडस्ट्री से जुड़े हुए 4 साल का वक्त हो चुका है. इससे पहले म...और पढ़ें
मैं राहुल यादव, न्यूज 18 हिंदी में बतौर सब-एडिटर कार्यरत हूं. मैं यहां पर एंटरटेनमेंट (भोजपुरी समेत रिजनल सिनेमा) के लिए खबरें लिखता हूं. मुझे मीडिया इंडस्ट्री से जुड़े हुए 4 साल का वक्त हो चुका है. इससे पहले म... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment
Ritesh Pandey का धमाकेदार आइटम सॉन्ग 'गजब करिहईया' ने मचाया बवाल, देखिए
और पढ़ें