अमिताभ बच्चन के नाती Agstya Nanda एक्टिंग डेब्यू के लिए हैं तैयार? Zoya Akhtar की फिल्म में निभाएंगे लीड रोल!
Written by:
Agency:News18Hindi
Last Updated:
कुछ दिनों पहले ही शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की लाडली सुहाना खान (Suhana Khan) को जोया अख्तर के ऑफिस के बाहर देखा गया था और उनके साथ ही अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के नाती अगस्त्य नंदा (Agstya Nanda) को भी देखा गया था. अगस्त्य नंदा और सुहाना खान को जोया अख्तर के ऑफिस के बाहर स्पॉट किए जाने के बाद से ही अब उनके डेब्यू की चर्चा जोरों पर है.

मुंबईः बॉलीवुड के गलियारों में इन दिनों जोया अख्तर (Zoya Akhtar) की नई फिल्म के चर्चों ने जोर पकड़ रखा है. क्योंकि कहा जा रहा है कि इस फिल्म के साथ जोया अख्तर 2 ऐसे स्टार किड्स को लॉन्च करने जा रही हैं, जिन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस बेताब हैं. कुछ दिनों पहले ही शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की लाडली सुहाना खान (Suhana Khan) को जोया अख्तर के ऑफिस के बाहर देखा गया था और उनके साथ ही अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के नाती अगस्त्य नंदा (Agstya Nanda) को भी देखा गया था.
अगस्त्य नंदा और सुहाना खान को जोया अख्तर के ऑफिस के बाहर स्पॉट किए जाने के बाद से ही अब उनके डेब्यू की चर्चा जोरों पर है. अब India Today की रिपोर्ट में भी कुछ ऐसा ही कहा गया है. रिपोर्ट के अनुसार अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा, जोया की फिल्म के साथ अपनी फिल्मी पारी शुरुआत करने जा रहे हैं. फिल्म में वह आर्ची के रोल में दिखाई देंगे.
फिल्म से जुड़े एक सूत्र के अनुसार- ‘श्वेता बच्चन नंदा के बेटे अगस्त्य नंदा, जोया अख्तर की फिल्म में आर्ची का किरदार निभाएंगे. इस फिल्म में शाहरुख और गौरी की बेटी सुहाना खान भी दिखाई देंगी. दोनों फिल्म में लीड रोल में होंगे. इसके अलावा कई कई नॉन फिल्मी बैकग्राउंड के बच्चे भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे. जिसके लिए लगातार कुछ यंग लड़के-लड़कियों का ऑडिशन लिया जा रहा है. फिल्म के लिए अगस्त्य कड़ी मेहनत कर रहे हैं.’
ये भी पढ़ेंः ऋतिक रोशन ने रूमर्ड गर्लफ्रेंड सबा आजाद के लिए पहली बार शेयर किया पोस्ट, कह डाली ये बात, आपने देखा!
बता दें, अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा को एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं है. ऐसे में उन्हें फिल्मों में देखने की संभावना भी कम हो जाती है. लेकिन, इसके उलट अगस्त्य को फिल्मों और एक्टिंग में खूब रुचि है. दूसरी ओर फिल्म के लिए सुहाना खान पर भी अलग-अलग लुक ट्राई किए जा रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही उन्हें रेड साड़ी में भी देखा गया था और उनके इस लुक को खूब पसंद किया गया था.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें