अच्छे पड़ोसी भी हैं शत्रुघ्न सिन्हा.. पटना आते हैं तो लेते हैं हालचाल, बेटी सोनाक्षी सिन्हा और लव कुश भी आते हैं अपने पुराने घर
Reported by:
Edited by:
Last Updated:
Bollywood Actor Shatrughan Sinha House in Patna Bihar: शत्रुघ्न सिन्हा आज भी अपने पटना में आते हैं, तो इस घर में ही ठहरते हैं. इस घर में ही उनका बचपन बीता है. वह जब इस घर में आते हैं, तो आस पास के पड़ोसियों से उनका हाल चाल लेते हैं, उनके बेटे लव कुश भी यहां आते रहते हैं, लेकिन सोनाक्षी सिन्हा और पूनम सिन्हा बहुत कम पटना आती हैं.
पटना. शत्रुघ्न सिन्हा को कौन नहीं जानता. बॉलीवुड में बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा की कभी तूती बोलती थी. एक समय ऐसा था जब फिल्मों के निर्माता-निर्देशक अपनी फिल्मों में हीमैन धर्मेंद्र और एंग्री यंग मैन अमिताभ की जगह शत्रुघ्न सिन्हा को प्राथमिकता देते थे. शत्रुघ्न सिन्हा बॉलीवुड के ऐसे अभिनेता हैं, जिन्होंने फिल्मों के साथ-साथ राजनीति में भी सफल पारी खेली. क्या आपको पता है, कि पटना के नाला रोड इलाके में उनका वह घर है, जहां उनका बचपन बीता, और आज भी वो या उनके परिवार का कोई सदस्य पटना आता है, तो इसी घर में ठहरता है, तो चलिए आज उनके इस घर और जीवन के बारे में जानते हैं, कि कैसे उन्होंने पटना की गलिया से मायानगरी तक का सफर तय किया और एक सफल अभिनेता बने.
पटना आने पर इसी घर में ठहरते हैं शत्रुघ्न
आपको बता दें, हिंदी फिल्मों के जाने माने अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा को लोग बिहारी बाबू के नाम से जानते हैं. बिहार के पटना में जन्मे शत्रुघ्न के पिता पेशे से चिकित्सक थे, इस वजह से उनकी इच्छा थी, कि बेटा शत्रु भी डॉक्टर बने. लेकिन शत्रुघ्न को ये मंजूर नहीं था. उनका जन्म पटना में 9 दिसंबर, 1945 को हुआ था. आपको बता दें, कि पटना के नाला रोड इलाके में उनका घर है. कदमकुआं के डी ब्लॉक में स्थित इस घर का नाम शत्रुघ्न सिन्हा के पिता भुवनेश्वर प्रसाद सिन्हा के नाम पर रखा गया है.
आपको बता दें, हिंदी फिल्मों के जाने माने अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा को लोग बिहारी बाबू के नाम से जानते हैं. बिहार के पटना में जन्मे शत्रुघ्न के पिता पेशे से चिकित्सक थे, इस वजह से उनकी इच्छा थी, कि बेटा शत्रु भी डॉक्टर बने. लेकिन शत्रुघ्न को ये मंजूर नहीं था. उनका जन्म पटना में 9 दिसंबर, 1945 को हुआ था. आपको बता दें, कि पटना के नाला रोड इलाके में उनका घर है. कदमकुआं के डी ब्लॉक में स्थित इस घर का नाम शत्रुघ्न सिन्हा के पिता भुवनेश्वर प्रसाद सिन्हा के नाम पर रखा गया है.
1938 में निर्मित यह घर कदमकुआं के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित मकानों में से एक है. इस घर में ही शत्रुघ्न सिन्हा का बचपन बीता था, और यहीं से उन्होंने अपने सपनों की उड़ान भरी थी. इसके बाद बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा मुंबई शिफ्ट हो गए, लेकिन ‘भुवनेश्वर निवास’ आज भी उनकी जड़ों की याद दिलाता है. शत्रुघ्न सिन्हा के मुंबई जाने के बावजूद यह घर उनकी पहचान का एक अहम हिस्सा बना रहा. आज भी जब वह या उनका परिवार पटना आता है, तो इसी घर में ठहरता है.
घर के भीतर की झलक
आपको बता दें, कि इस घर के मेन गेट पर ही भुवनेश्वर प्रसाद सिन्हा के नाम की नेम प्लेट लगी है, जबकि दरवाजे के उपर बड़े अक्षरों में ‘भुवनेश्वर निवास’ लिखा हुआ है. मकान के सबसे ऊपर इसके निर्माण का साल 1938 लिखा हुआ है. यह मकान करीब 87 साल पुराना है. लिविंग एरिया में प्रवेश करते ही शत्रुघ्न सिन्हा के पिता की बड़ी सी तस्वीर लगी दिखाई देती है. इसके बगल में शत्रुघ्न सिन्हा की जवानी के दिनों की एक फोटो लगी हुई है. घर के एक हिस्से में शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी पत्नी पूनम सिन्हा की तस्वीर भी सजी हुई है. लिविंग रूम में सफेद पर्दे, एसी और किताबों से भरी अलमारी इस घर को क्लासिक लुक देती है. इस घर में शत्रुघ्न सिन्हा की यादें आज भी ताजा हैं, जो उनके संघर्ष और सफलता की कहानी बयां करती हैं. बता दें इस घर में देखभाल के लिए कई लोग रहते हैं लेकिन परिवार के लोग कम ही रहते हैं.
आपको बता दें, कि इस घर के मेन गेट पर ही भुवनेश्वर प्रसाद सिन्हा के नाम की नेम प्लेट लगी है, जबकि दरवाजे के उपर बड़े अक्षरों में ‘भुवनेश्वर निवास’ लिखा हुआ है. मकान के सबसे ऊपर इसके निर्माण का साल 1938 लिखा हुआ है. यह मकान करीब 87 साल पुराना है. लिविंग एरिया में प्रवेश करते ही शत्रुघ्न सिन्हा के पिता की बड़ी सी तस्वीर लगी दिखाई देती है. इसके बगल में शत्रुघ्न सिन्हा की जवानी के दिनों की एक फोटो लगी हुई है. घर के एक हिस्से में शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी पत्नी पूनम सिन्हा की तस्वीर भी सजी हुई है. लिविंग रूम में सफेद पर्दे, एसी और किताबों से भरी अलमारी इस घर को क्लासिक लुक देती है. इस घर में शत्रुघ्न सिन्हा की यादें आज भी ताजा हैं, जो उनके संघर्ष और सफलता की कहानी बयां करती हैं. बता दें इस घर में देखभाल के लिए कई लोग रहते हैं लेकिन परिवार के लोग कम ही रहते हैं.
मिलनसार हैं शत्रुघ्न सिन्हा
आपको बता दें, कि शत्रुघ्न सिन्हा को पटना के लोग केवल एक सेलिब्रिटी के तौर पर नहीं, बल्कि पटना के बेटे और एक अच्छे पड़ोसी के रूप में भी जानते हैं. मोहल्ले में रहने वाले लोग बताते हैं कि जब भी शत्रुघ्न सिन्हा पटना आते हैं, वे आस पास के लोगों से जरूर मिलते हैं. वह मोहल्ले के लोगों का हालचाल पूछते हैं और पुरानी यादों को ताजा करते हैं. उनके बेटे लव और कुश भी नियमित रूप से पटना आते रहते हैं, हालांकि उनकी पत्नी पूनम सिन्हा और बेटी सोनाक्षी सिन्हा बहुत कम पटना आती हैं.
आपको बता दें, कि शत्रुघ्न सिन्हा को पटना के लोग केवल एक सेलिब्रिटी के तौर पर नहीं, बल्कि पटना के बेटे और एक अच्छे पड़ोसी के रूप में भी जानते हैं. मोहल्ले में रहने वाले लोग बताते हैं कि जब भी शत्रुघ्न सिन्हा पटना आते हैं, वे आस पास के लोगों से जरूर मिलते हैं. वह मोहल्ले के लोगों का हालचाल पूछते हैं और पुरानी यादों को ताजा करते हैं. उनके बेटे लव और कुश भी नियमित रूप से पटना आते रहते हैं, हालांकि उनकी पत्नी पूनम सिन्हा और बेटी सोनाक्षी सिन्हा बहुत कम पटना आती हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें