Advertisement

कार्तिक आर्यन की फिल्म पर हॉरर कॉमेडी पड़ रही भारी, की 53 करोड़ से ज्यादा की कमाई, 'चंदू चैंपियन' ने बस इतने कमाए

Written by:
Last Updated:

Chandu Champion vs Munjya Box Office Collection: कार्तिक आर्यन और मुंज्या के बीच बॉक्स ऑफिस पर वॉर चल रहा है. दोनों ही फिल्मों को ऑडियंस से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. मुंज्या ने 53 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है.

कार्तिक आर्यन की फिल्म पर हॉरर कॉमेडी पड़ी भारी! की 53 करोड़ से ज्यादा की कमाई'मुंज्या' और 'चंदू चैंपियन' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन.
मुंबई. कार्तिक आर्यन की ‘चंदू चैंपियन’ बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम है. लेकिन शरवरी वाघ और अभय वर्मा की ‘मुंज्या’ का जलवा इससे भी ज्यादा है. मुंज्या 7 जून को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई, जबकि चंदू चैंपियन 14 जून को रिलीज हुई है. कार्तिक की फिल्म को खूब सराहा जा रहा है, लेकिन हॉरर कॉमेडी ‘मुंज्या’ को भी खूब पसंद किया जा रहा है. 10 दिन बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर न सिर्फ बनी हुई है बल्कि उम्मीद से बढ़कर परफॉर्म कर रही है. बिना किसी बड़े हीरो और हीरोइन के यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रूल कर रही है.

‘मुंज्या’ ने पहले दिन 4 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. पहले वीकेंड तक रफ्तार पकड़ने के बाद फिल्म वाप 3-4 करोड़ के हिसाब से हर दिन कमा रही थी. लेकिन दूसरे वीकेंड में फिल्म के कलेक्शन में जबरदस्त उछाल देखा गया. सैकनिल्क के मुताबिक, ‘मुंज्या’ ने दूसरे शनिवार को 6.5 करोड़ रुपए और रविवार को 8.50 करोड़ रुपए कमाए हैं.

‘मुंज्या’ ने 10 दिन में कमाए इतने करोड़ रुपए

‘मुंज्या’ ने 10 दिनों में 53.80 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. आज बकरीद का त्यौहार है, तो इसके कलेक्शन में आज और इजाफा होने की उम्मीद है. वहीं, कार्तिक आर्यन की ‘चंदू चैंपियन’ 3 दिन में 20 करोड़ रुपए से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है. ओपनिंग डे पर फिल्म ने 4.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.

‘चंदू चैंपियन’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

चंदू चैंपियन ने दूसरे दिन यानी शनिवार को 7 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. वहीं, रविवार को 10 करोड़ रुपए कमाए हैं. इस तरह कार्तिक आर्यन की फिल्म ने तीन दिन में 21.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. त्यौहार की वजह से फिल्म की कलेक्शन में और ज्यादा कलेक्शन होने की उम्मीद है. अगर आंकड़े बैठाए जाए तो आसानी से समझ सकते हैं कि ‘मुंज्या’, ‘चंदू चैंपियन’ का बराबर टक्कर दे रही है.

About the Author

Ramesh Kumar
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच...और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment
कार्तिक आर्यन की फिल्म पर हॉरर कॉमेडी पड़ी भारी! की 53 करोड़ से ज्यादा की कमाई
और पढ़ें