बॉक्स ऑफिस पर हुई 100 करोड़ की कमाई, तो प्रोड्यूसर ने किया कंफर्म, 'क्रू' के सीक्वल को लेकर दिया बड़ा हिंट
Written by:
Last Updated:
Crew Sequel: कृति सैनन, करीना कपूर और तब्बू की फिल्म 'क्रू' बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई कर रही है. इस बीच मूवी की को-प्रोड्यूसर रिया कपूर ने खुलासा कर दिया है कि वह सीक्वल बनाने का प्लान कर रही हैं. यहां तक कि उनके पास पार्ट 2 के लिए एक शानदार आइडिया भी है जो राइटर्स ने उन्हें बताया है.
प्रोड्यूसर रिया कपूर ने 'क्रू' का सीक्वल किया कंफर्म. (फोटो साभार: IMDb)नई दिल्ली. करीना कपूर, तब्बू और कृति सैनन की कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘क्रू’ देश के साथ-साथ विदेशों में भी बंपर कमाई कर रही है. यह मूवी दुनियाभर में 100 करोड़ से ज्यादा बिजनेस कर चुकी है. इस बीच प्रोड्यूसर रिया कपूर ने कंफर्म कर दिया है कि वह ‘क्रू’ का सीक्वल लेकर आएंगी. हालांकि, उनका कहना है कि वह सीक्वल बनाने से बचती हैं, लेकिन ‘क्रू’ को दर्शकों से इतना प्यार मिला है कि वह फिल्म को फ्रेंचाइजी में बदलने का विचार कर रही हैं.
Variety को दिए इंटरव्यू में रिया कपूर ने कहा, ‘मैं वास्तव में सीक्वल से डरती हूं, बहुत डरती हूं. इस बात को लेकर एकता कपूर मुझसे बहुत नाराज होती हैं, लेकिन यह पहली बार है जब मैंने फिल्म पूरी की और एक हफ्ते बाद ही राइटर्स ने मुझे मैसेज किया और बताया कि उनके पास सीक्वल के लिए एक आइडिया है. मुझे लगा कि ये तो बहुत क्रेजी है. इस फिल्म को लेकर इतना ज्यादा उत्साह है कि इस बार वास्तव में फिल्म का मजेदार सीक्वल बन सकता है क्योंकि फिल्म का क्लाइमैक्स पूरी तरह ओपन है.
‘वीरे दी वेडिंग’ का भी आएगा पार्ट 2
रिया कपूर और एकता कपूर ने ये भी कंफर्म किया कि साल 2018 में रिलीज हुई ‘वीरे दी वेडिंग’ के सीक्वल पर भी काम चल रहा है. इसके पिछले पार्ट में करीना कपूर, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया ने लीड रोल निभाया था. यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफल साबित हुई थी.
रिया कपूर और एकता कपूर ने ये भी कंफर्म किया कि साल 2018 में रिलीज हुई ‘वीरे दी वेडिंग’ के सीक्वल पर भी काम चल रहा है. इसके पिछले पार्ट में करीना कपूर, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया ने लीड रोल निभाया था. यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफल साबित हुई थी.
View this post on Instagram
कृति सैनन ने सीक्वल को लेकर कही थी ये बात
इससे पहले न्यूज एजेंसी पीटीआई के साथ इंटरव्यू के दौरान कृति सैनन ने बताया था कि वास्तव में ‘क्रू’ का सीक्वल बनन चाहिए. उन्होंने कहा कि, ‘ऑडियंस फिल्म को बहुत पसंद कर रहे हैं. हम वास्तव में दोबारा साथ काम करना चाहेंगे. जाहिर सी बात है कि राइटर्स पर बहुत दबाव होता है. वो ऑडियंस ही हैं, जो मेकर्स को सीक्वल के लिए प्रेरित करती है. जब लोग फिल्म को इतना पसंद करते हैं तो आपको भी लगता है कि इस पर आगे कुछ करना चाहिए.’
इससे पहले न्यूज एजेंसी पीटीआई के साथ इंटरव्यू के दौरान कृति सैनन ने बताया था कि वास्तव में ‘क्रू’ का सीक्वल बनन चाहिए. उन्होंने कहा कि, ‘ऑडियंस फिल्म को बहुत पसंद कर रहे हैं. हम वास्तव में दोबारा साथ काम करना चाहेंगे. जाहिर सी बात है कि राइटर्स पर बहुत दबाव होता है. वो ऑडियंस ही हैं, जो मेकर्स को सीक्वल के लिए प्रेरित करती है. जब लोग फिल्म को इतना पसंद करते हैं तो आपको भी लगता है कि इस पर आगे कुछ करना चाहिए.’
मालूम हो कि करीना कपूर, तब्बू और कृति सैनन की फिल्म ‘क्रू’ ने देशभर में अब तक लगभग 60 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें